Quantcast
Channel: सामान्य ज्ञान अध्ययन – SamanyaGyan.com 2021
Viewing all 1939 articles
Browse latest View live

भारतीय संविधान के अनुच्छेद और उनके सम्बंधित विषयो की सूची

$
0
0
भारतीय संविधान के 22 भाग, 465 अनुच्छेद एवं 12 अनुसूचियों की सूची

भारतीय संविधान के अनुच्छेद और उनके विषय (List of Indian Constitution Articles And Subjects in Hindi)

भारत अथवा ‘इण्डिया’ राज्यों का एक संघ है। य‍ह संसदीय प्रणाली की सरकार वाला एक स्‍वतंत्र प्रभुसत्ता सम्‍पन्‍न समाजवादी लोकतंत्रात्‍मक गणराज्‍य है। यह गणराज्‍य भारत के संविधान के अनुसार शासित है जिसे संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को ग्रहण किया गया तथा जो 26 जनवरी 1950 को प्रवृत्त हुआ था।

इन्हें भी पढे: भारतीय संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष

डॉ॰ बाबासाहेब आंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता है। संविधान मसौदा समिती के अध्यक्ष डॉ॰ बाबासाहेब आंबेडकर ने अपनी खराब सेहत के बावजूद 2 वर्ष, 11 महिने और 18 दिन में विश्व का सबसे लिखित संविधान का निर्माण किया था। इस लेख में भारतीय संविधान के अनुच्छेद और उनके सम्बंधित सभी विषयो को एक जगह प्रस्तुत किया गया है। आइये जानते है भारतीय संविधान के अनुच्छेद और उनके सम्बंधित विषयो के बारे में :

भारतीय संविधान के अनुच्छेद और उनके सम्बंधित विषयो की सूची:

अनुच्छेद सम्बंधित विषय
अनुच्छेद-1 संघ का नाम औ राज्य क्षेत्र
अनुच्छेद-2 नए राज्यों का प्रवेश या स्थापना
अनुच्छेद-3 राज्य का निर्माण तथा सीमाओं या नामों मे परिवर्तन
अनुच्छेद-4 पहली अनुसूचित व चौथी अनुसूची के संशोधन तथा दो और तीन के अधीन बनाई गई विधियां
अनुच्छेद-5 संविधान के प्रारं पर नागरिकता
अनुच्छेद-6 भारत आने वाले व्यक्तियों को नागरिकता
अनुच्छेद-7 पाकिस्तान जाने वालों को नागरिकता
अनुच्छेद-8 भारत के बाहर रहने वाले व्यक्तियों का नागरिकता
अनुच्छेद-9 विदेशी राज्य की नागरिकता लेने पर भारत का नागरिक ना होना
अनुच्छेद-10 नागरिकता क अधिकारों का बना रहना
अनुच्छेद-11 संसद द्वारा नागरिकता के लिए कानून का विनियमन
अनुच्छेद-12 राज्य की परिभाषा
अनुच्छेद-13 मूल अधिकारों को असंगत या अल्पीकरण करने वाली विधियां
अनुच्छेद-14 विधि के समक्ष समानता
अनुच्छेद-15 धर्म जाति लिंग पर भेद का प्रतिशेध
अनुच्छेद-16 लोक नियोजन में अवसर की समानता
अनुच्छेद-17 अस्पृश्यता का अंत
अनुच्छेद-18 उपाधीयों का अंत
अनुच्छेद-19 वाक् की स्वतंत्रता
अनुच्छेद-20 अपराधों के दोष सिद्धि के संबंध में संरक्षण
अनुच्छेद-21 प्राण और दैहिक स्वतंत्रता
अनुच्छेद-21क 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा का अधिकार
अनुच्छेद-22 कुछ दशाओं में गिरफ्तारी से सरंक्षण
अनुच्छेद-23 मानव के दुर्व्यापार और बाल आश्रम
अनुच्छेद-24 कारखानों में बालक का नियोजन का प्रतिशत
अनुच्छेद-25 धर्म का आचरण और प्रचार की स्वतंत्रता
अनुच्छेद-26 धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता
अनुच्छेद-29 अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण
अनुच्छेद-30 शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार
अनुच्छेद-32 अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए उपचार
अनुच्छेद-36 परिभाषा
अनुच्छेद-40 ग्राम पंचायतों का संगठन
अनुच्छेद-48 कृषि और पशुपालन संगठन
अनुच्छेद-48क पर्यावरण वन तथा वन्य जीवों की रक्षा
अनुच्छेद-49  राष्ट्रीय स्मारक स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण
अनुच्छेद-50 कार्यपालिका से न्यायपालिका का प्रथक्करण
अनुच्छेद-51 अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा
अनुच्छेद-51क मूल कर्तव्य
अनुच्छेद-52 भारत का राष्ट्रपति
अनुच्छेद-53 संघ की कार्यपालिका शक्ति
अनुच्छेद-54 राष्ट्रपति का निर्वाचन
अनुच्छेद-55 राष्ट्रपति के निर्वाचन की रीती
अनुच्छेद-56 राष्ट्रपति की पदावधि
अनुच्छेद-57 पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता
अनुच्छेद-58 राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए आहर्ताए
अनुच्छेद-59 राष्ट्रपति पद के लिए शर्ते
अनुच्छेद-60 राष्ट्रपति की शपथ
अनुच्छेद-61 राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया
अनुच्छेद-62 राष्ट्रपति पद पर व्यक्ति को भरने के लिए निर्वाचन का समय और रीतियां
अनुच्छेद-63 भारत का उपराष्ट्रपति
अनुच्छेद-64 उपराष्ट्रपति का राज्यसभा का पदेन सभापति होना
अनुच्छेद-65 राष्ट्रपति के पद की रिक्त पर उप राष्ट्रपति के कार्य
अनुच्छेद-66 उप-राष्ट्रपति का निर्वाचन
अनुच्छेद-67 उपराष्ट्रपति की पदावधि
अनुच्छेद-68 उप राष्ट्रपति के पद की रिक्त पद भरने के लिए निर्वाचन
अनुच्छेद-69 उप राष्ट्रपति द्वारा शपथ
अनुच्छेद-70 अन्य आकस्मिकता में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन
अनुच्छेद-71. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधित विषय
अनुच्छेद-72 क्षमादान की शक्ति
अनुच्छेद-73 संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
अनुच्छेद-74 राष्ट्रपति को सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद
अनुच्छेद-75 मंत्रियों के बारे में उपबंध
अनुच्छेद-76 भारत का महान्यायवादी
अनुच्छेद-77 भारत सरकार के कार्य का संचालन
अनुच्छेद-78 राष्ट्रपति को जानकारी देने के प्रधानमंत्री के कर्तव्य
अनुच्छेद-79 संसद का गठन
अनुच्छेद-80 राज्य सभा की सरंचना
अनुच्छेद-81 लोकसभा की संरचना
अनुच्छेद-83 संसद के सदनो की अवधि
अनुच्छेद-84 संसद के सदस्यों के लिए अहर्ता
अनुच्छेद-85 संसद का सत्र सत्रावसान और विघटन
अनुच्छेद-87 राष्ट्रपति का विशेष अभी भाषण
अनुच्छेद-88 सदनों के बारे में मंत्रियों और महानयायवादी अधिकार
अनुच्छेद-89 राज्यसभा का सभापति और उपसभापति
अनुच्छेद-90 उपसभापति का पद रिक्त होना या पद हटाया जाना
अनुच्छेद-91 सभापति के कर्तव्यों का पालन और शक्ति
अनुच्छेद-92 सभापति या उपसभापति को पद से हटाने का संकल्प विचाराधीन हो तब उसका पीठासीन ना होना
अनुच्छेद-93 लोकसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
अनुच्छेद-94 अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त होना
अनुच्छेद-95 अध्यक्ष में कर्तव्य एवं शक्तियां
अनुच्छेद-96 अध्यक्ष उपाध्यक्ष को पद से हटाने का संकल्प हो तब उसका पीठासीन ना होना
अनुच्छेद-97 सभापति उपसभापति तथा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के वेतन और भत्ते
अनुच्छेद-98 संसद का सविचालय
अनुच्छेद-99 सदस्य द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
अनुच्छेद-100 संसाधनों में मतदान रिक्तियां के होते हुए भी सदनों के कार्य करने की शक्ति और गणपूर्ति
अनुच्छेद-108 कुछ दशाओं में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
अनुच्छेद-109 धन विधेयक के संबंध में विशेष प्रक्रिया
अनुच्छेद-110 धन विधायक की परिभाषा
अनुच्छेद-111 विधेयकों पर अनुमति
अनुच्छेद-112 वार्षिक वित्तीय विवरण
अनुच्छेद-118 प्रक्रिया के नियम
अनुच्छेद-120 संसद में प्रयोग की जाने वाली भाषा
अनुच्छेद-123 संसद विश्रांति काल में राष्ट्रपति की अध्यादेश शक्ति
अनुच्छेद-124 उच्चतम न्यायालय की स्थापना और गठन
अनुच्छेद-125 न्यायाधीशों का वेतन
अनुच्छेद-126 कार्य कार्य मुख्य न्याय मूर्ति की नियुक्ति
अनुच्छेद-127 तदर्थ न्यायमूर्तियों की नियुक्ति
अनुच्छेद-128 सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की उपस्थिति
अनुच्छेद-129 उच्चतम न्यायालय का अभिलेख नयायालय होना
अनुच्छेद-130 उच्चतम न्यायालय का स्थान
अनुच्छेद-131 उच्चतम न्यायालय की आरंभिक अधिकारिता
अनुच्छेद-137 निर्णय एवं आदेशों का पुनर्विलोकन
अनुच्छेद-143 उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति
अनुच्छेद-144 सिविल एवं न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा उच्चतम न्यायालय की सहायता
अनुच्छेद-148 भारत का नियंत्रक महालेखा परीक्षक
अनुच्छेद-149 नियंत्रक महालेखा परीक्षक के कर्तव्य शक्तिया
अनुच्छेद-150 संघ के राज्यों के लेखन का प्रारूप
अनुच्छेद-153 राज्यों के राज्यपाल
अनुच्छेद-154 राज्य की कार्यपालिका शक्ति
अनुच्छेद-155 राज्यपाल की नियुक्ति
अनुच्छेद-156 राज्यपाल की पदावधि
अनुच्छेद-157 राज्यपाल नियुक्त होने की अर्हताएँ
अनुच्छेद-158 राज्यपाल के पद के लिए शर्तें
अनुच्छेद-159 राज्यपाल द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
अनुच्छेद-163 राज्यपाल को सलाह देने के लिए मंत्री परिषद
अनुच्छेद-164 मंत्रियों के बारे में अन्य उपबंध
अनुच्छेद-165 राज्य का महाधिवक्ता
अनुच्छेद-166 राज्य सरकार का संचालन
अनुच्छेद-167 राज्यपाल को जानकारी देने के संबंध में मुख्यमंत्री के कर्तव्य
अनुच्छेद-168 राज्य के विधान मंडल का गठन
अनुच्छेद-170 विधानसभाओं की संरचना
अनुच्छेद-171 विधान परिषद की संरचना
अनुच्छेद-172 राज्यों के विधानमंडल कि अवधी
अनुच्छेद-176 राज्यपाल का विशेष अभिभाषण
अनुच्छेद-177 सदनों के बारे में मंत्रियों और महाधिवक्ता के अधिकार
अनुच्छेद-178 विधानसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
अनुच्छेद-179 अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त होना या पद से हटाया जाना
अनुच्छेद-180 अध्यक्ष के पदों के कार्य व शक्ति
अनुच्छेद-181 अध्यक्ष उपाध्यक्ष को पद से हटाने का कोई संकल्प पारित होने पर उसका पिठासिन ना होना
अनुच्छेद-182 विधान परिषद का सभापति और उपसभापति
अनुच्छेद-183 सभापति और उपासभापति का पद रिक्त होना पद त्याग या पद से हटाया जाना
अनुच्छेद-184 सभापति के पद के कर्तव्यों का पालन व शक्ति
अनुच्छेद-185 संभापति उपसभापति को पद से हटाए जाने का संकल्प विचाराधीन होने पर उसका पीठासीन ना होना
अनुच्छेद-186 अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभापति और उपसभापति के वेतन और भत्ते
अनुच्छेद-187 राज्य के विधान मंडल का सविचाल.
अनुच्छेद-188 सदस्यों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
अनुच्छेद-189 सदनों में मतदान रिक्तियां होते हुए भी साधनों का कार्य करने की शक्ति और गणपूर्ति
अनुच्छेद-199 धन विदेश की परिभाषा
अनुच्छेद-200 विधायकों पर अनुमति
अनुच्छेद-202 वार्षिक वित्तीय विवरण
अनुच्छेद-213 विधानमंडल में अध्यादेश सत्यापित करने के राज्यपाल की शक्ति
अनुच्छेद-214 राज्यों के लिए उच्च न्यायालय
अनुच्छेद-215 उच्च न्यायालयों का अभिलेख न्यायालय होना
अनुच्छेद-216 उच्च न्यायालय का गठन
अनुच्छेद-217 उच्च न्यायालय न्यायाधीश की नियुक्ति पद्धति शर्तें
अनुच्छेद-221 न्यायाधीशों का वेतन
अनुच्छेद-222 एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में न्यायाधीशों का अंतरण
अनुच्छेद-223 कार्यकारी मुख्य न्याय मूर्ति के नियुक्ति
अनुच्छेद-224 अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति
अनुच्छेद-226 कुछ रिट निकालने के लिए उच्च न्यायालय की शक्ति
अनुच्छेद-231 दो या अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना
अनुच्छेद-233 जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति
अनुच्छेद-241 संघ राज्य क्षेत्र के लिए उच्च-न्यायालय
अनुच्छेद-243 पंचायत नगर पालिकाएं एवं सहकारी समितियां
अनुच्छेद-244 अनुसूचित क्षेत्रो व जनजाति क्षेत्रों का प्रशासन
अनुच्छेद-248 अवशिष्ट विधाई शक्तियां
अनुच्छेद-252 दो या अधिक राज्य के लिए सहमति से विधि बनाने की संसद की शक्ति
अनुच्छेद-254 संसद द्वारा बनाई गई विधियों और राज्यों के विधान मंडल द्वारा बनाए गए विधियों में असंगति
अनुच्छेद-256 राज्यों की और संघ की बाध्यता
अनुच्छेद-257 कुछ दशाओं में राज्यों पर संघ का नियंत्रण
अनुच्छेद-262 अंतर्राज्यक नदियों या नदी दूनों के जल संबंधी विवादों का न्याय निर्णय
अनुच्छेद-263 अंतर्राज्यीय विकास परिषद का गठन
अनुच्छेद-266 संचित निधी
अनुच्छेद-267 आकस्मिकता निधि
अनुच्छेद-269 संघ द्वारा उद्ग्रहित और संग्रहित किंतु राज्यों को सौपे जाने वाले कर
अनुच्छेद-270 संघ द्वारा इकट्ठे किए कर संघ और राज्यों के बीच वितरित किए जाने वाले कर
अनुच्छेद-280 वित्त आयोग
अनुच्छेद-281 वित्त आयोग की सिफारिशे
अनुच्छेद-292 भारत सरकार द्वारा उधार लेना
अनुच्छेद-293 राज्य द्वारा उधार लेना
अनुच्छेद-300क संपत्ति का अधिकार
अनुच्छेद-301 व्यापार वाणिज्य और समागम की स्वतंत्रता
अनुच्छेद-309 राज्य की सेवा करने वाले व्यक्तियों की भर्ती और सेवा की शर्तों
अनुच्छेद-310 संघ या राज्य की सेवा करने वाले व्यक्तियों की पदावधि
अनुच्छेद-313 संक्रमण कालीन उपबंध
अनुच्छेद-315 संघ राज्य के लिए लोक सेवा आयोग
अनुच्छेद-316 सदस्यों की नियुक्ति एवं पदावधि
अनुच्छेद-317 लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य को हटाया जाना या निलंबित किया जाना
अनुच्छेद-320 लोकसेवा आयोग के कृत्य
अनुच्छेद-323क प्रशासनिक अधिकरण
अनुच्छेद-323ख अन्य विषयों के लिए अधिकरण
अनुच्छेद-324 निर्वाचनो के अधिक्षण निर्देशन और नियंत्रण का निर्वाचन आयोग में निहित होना
अनुच्छेद-329 निर्वाचन संबंधी मामलों में न्यायालय के हस्तक्षेप का वर्णन
अनुच्छेद-330 लोक सभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिये स्थानो का आरणण
अनुच्छेद-331 लोक सभा में आंग्ल भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व
अनुच्छेद-332 राज्य के विधान सभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थानों का आरक्षण
अनुच्छेद-333 राज्य की विधानसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व
अनुच्छेद-343 संघ की परिभाषा
अनुच्छेद-344 राजभाषा के संबंध में आयोग और संसद की समिति
अनुच्छेद-350क प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की सुविधाएं
अनुच्छेद-351 हिंदी भाषा के विकास के लिए निर्देश
अनुच्छेद-352 आपात की उदघोषणा का प्रभाव
अनुच्छेद-356 राज्य में संवैधानिक तंत्र के विफल हो जाने की दशा में उपबंध
अनुच्छेद-360 वित्तीय आपात के बारे में उपबंध
अनुच्छेद-368 सविधान का संशोधन करने की संसद की शक्ति और उसकी प्रक्रिया
अनुच्छेद-377 भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक के बारे में उपबंध
अनुच्छेद-378 लोक सेवा आयोग के बारे

और जानिये : भारतीय संविधान के अनुच्छेद और उनके सम्बंधित विषयो की सूची


भारत के राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के नाम तथा स्थापना वर्ष

$
0
0
भारत के सभी राजनीतिक दलों के नाम तथा स्थापना वर्ष-Indian Political Parties in Hindi

भारत के राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के नाम तथा स्थापना वर्ष: (Leading National and Regional Political Parties of India in Hindi)

भारत में बहुदलीय प्रणाली बहु-दलीय पार्टी व्यवस्था है जिसमें छोटे क्षेत्रीय दल अधिक प्रबल हैं। राष्ट्रीय पार्टियां वे हैं जो चार या अधिक राज्यों में मान्यता प्राप्त हैं। उन्हें यह अधिकार भारत के चुनाव आयोग द्वारा दिया जाता है, जो विभिन्न राज्यों में समय समय पर चुनाव परिणामों की समीक्षा करता है। इस मान्यता की सहायता से राजनीतिक दल कुछ पहचानों पर अपनी स्थिति की अगली समीक्षा तक विशिष्ट स्वामित्व का दावा कर सकते हैं जैसे की पार्टी चिन्ह।

भारतीय संविधान के अनुसार भारत में संघीय व्यवस्था है जिस में नयी दिल्ली में केन्द्र सरकार तथा विभिन्न राज्यों व केन्द्र शासित राज्यों के लिए राज्य सरकार है। इसीलिए, भारत में राष्ट्रीय व राज्य (क्षेत्रीय), राजनीतिक दलों का वर्गीकरण उनके क्षेत्र में उनके प्रभाव के अनुसार किया जाता है।

राजनीतिक दलों का पंजीकरण कौन करता है?

राजनीतिक दलों का पंजीकरण निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाता है और पंजीकृत राजनीतिक दलों, चाहे राष्ट्रीय स्तर के हों या राज्य-स्तर के हों, को आरक्षित चुनाव चिह्न आबंटित किया जाता है। 1952 में निर्वाचन आयोग द्वारा 14 दलों को राष्ट्रीय दल के रूप में तथा 60 दलों को राज्य स्तरीय दल के रूप में मान्यता दी गयी थी। 30 सिंतबर, 2000 को निर्वाचन आयोग द्वारा मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड) और जनता दल (सेकुलर) का राष्ट्रीय राजनीतिक दल का दर्जा समाप्त करने के निर्णय के कारण यह संख्या घटकर क्रमश: 4 और 48 हो गयी। बाद में 1 दिसम्बर, 2000 को निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव चिह्न (आरक्षण एवं आवंटन), 1968 में संशोधन की घोषण करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी को राष्ट्रीय दल की मान्यता प्रदान कर दी। इस प्रकार वर्तमान में राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की संख्या बढ़कर 5 और राज्य स्तरीय राजनीतिक दल की संख्या 47 हो गई है। इनके अतिरिक्त भारत में पंजीकृत लेकिन गैर-मान्यता प्राप्त 612 राजनीतिक दल हैं।

इन्हें भी पढे: भारत के प्रमुख राजनीतिक दल एवं चुनाव चिन्ह

निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को मान्यता कैसे प्रदान होती है?

राजनीतिक दलों को मान्यता निर्वाचन आयोग द्वारा इसके लिए घोषित “निर्वाचन प्रतीक (आरक्षण और आबंटन) आदेश, 1968 के अधीन बनाये गये नियमों के अनुसार प्रदान की जाती है। जो राजनीतिक दल मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के रूप में अपना पंजीकरण कराना चाहता है वह इसके लिए आयोग के समक्ष आवेदन करता है।

राष्ट्रीय पार्टी:

एक मान्यता प्राप्त पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा तभी प्रदान किया जा सकता है यदि वह निम्नलिखित तीन में से किसी एक शर्त को पूरा करती है:

  •  उस राजनीतिक दल को तीन अलग-अलग राज्‍यों की लोकसभा (11 सीटों) की 2 प्रतिशत सीटें प्राप्‍त हुई हों।
  • लोकसभा या विधानसभा के किसी आम चुनाव में उस राजनीतिक दल को 4 राज्‍यों के कुल मतों में से 6 प्रतिशत मत प्राप्‍त हुए हों और उसने लोकसभा की 4 सीटें जीती हों।
  • किसी राजनीतिक दल को 4 या अधिक राज्‍यों में राज्‍य स्‍तरीय दल के रूप में मान्‍यता प्राप्‍त हो।

भारत के सभी राष्ट्रीय पार्टियों की सूची:

राजनीतिक दल का नाम गठन/स्थापना कब हुई
भारतीय जनता पार्टी (BJP) 1980
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) 1885
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) 1964
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) 1925
बहुजन समाज पार्टी (BSP) 1984
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) 1999

क्षेत्रीय पार्टी:

किसी राजनीतिक दल को किसी राज्‍य में मान्‍यता प्राप्‍त राजनीतिक दल तभी माना जाएगा यदि वह निम्‍नलिखित में से कोई एक शर्त पूरी करता हो:-

  • किसी आम चुनाव में या विधानसभा चुनाव में उस दल ने राज्‍य विधानसभा की 3 प्रतिशत सीटों (कम से कम तीन सीटों) पर चुनाव जीता हो।
  • लोकसभा या विधानसभा के किसी आम चुनाव में उस राजनीतिक दल ने उस राज्‍य के हिस्‍से की प्रति 25 लोकसभा सीटों पर एक लोकसभा सीट जीती हो।
  • लोकसभा या विधानसभा के किसी आम चुनाव में किसी राज्‍य में उस राजनीतिक दल को कम से कम 6 प्रतिशत मत प्राप्‍त हुए हों। इसके अलावा उस दल ने उस राज्‍य से एक लोकसभा सीट या 2 विधानसभा सीटों पर चुनाव जीता हो।
  • लोकसभा या विधानसभा के किसी आम चुनाव में उस राजनीतिक दल को उस राज्‍य में 8 प्रतिशत मत मिले हों।

भारत में क्षेत्रीय पार्टियों की सूची:

राजनीतिक दल का नाम गठन/स्थापना कब हुई राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश
आम आदमी पार्टी (AAP) 2012 दिल्ली, पंजाब
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) 1972 पुदुचेरी, तमिलनाडु
ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB) 1939 पश्चिम बंगाल
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 1927 तेलंगाना
ऑल इंडिया एन. आर. कांग्रेस (AINRC) 2011 पुदुचेरी
ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) 2004 असम
ऑल झारखण्ड स्टूडेंट यूनियन (AJSU) 1986 झारखण्ड
असम गण परिषद (AGP) 1985 असम
बीजू जनता दल (BJD) 1997 ओडिशा
बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) 1985 असम
देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (DMDK) 2005 तमिलनाडु
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) 1949 पुदुचेरी, तमिलनाडु
हरियाणा जनहित कांग्रेस (बीएल) (HJC(BL)) 2007 हरियाणा
हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP) 1968 मेघालय
इन्डियन नेशनल लोक दल (INLD) 1999 हरियाणा
इन्डियन नेशनल मुस्लिम लीग (IUML) 1948 केरल
जम्मू-कश्मीर नेशनल कान्फ्रेंस (JKNC) 1932 जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर नेशनल पेंथर्स पार्टी (JKNPP) 1982 जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) 1998 जम्मू-कश्मीर
जनता दल (सेक्युलर) (JD(S)) 1999 कर्नाटक, केरल
जनता दल (यूनाइटेड) (JD(U)) 1999 बिहार
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (JMM) 1972 झारखण्ड
झारखण्ड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) (JVM(P)) 2006 झारखण्ड
केरल कांग्रेस (एम) (KC(M)) 1979 केरल
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) 2000 बिहार
महाराष्ट नवनिर्माण सेना (MNS) 2006 महाराष्ट्र
महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) 1963 गोवा
मणिपुर स्टेट कांग्रेस पार्टी (MSCP) 1997 मणिपुर
मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) 1959 मिजोरम
मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस (MPC) 1972 मिजोरम
नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) 2002 मणिपुर, नागालैंड
नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) 2013 मेघालय
पट्टाली मक्कल काची (PMK) 1989 पुदुचेरी, तमिलनाडु
अरुणाचल पीपुल्स पार्टी (PPA) 1987 अरुणाचल प्रदेश
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 1997 बिहार, झारखण्ड
राष्ट्रीय लोक दल (RLD) 1996 उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) 2013 बिहार
रिवोल्यूशनरी सोशिलिस्ट पार्टी (RSP) 1940 केरल, पश्चिम बंगाल
समाजवादी पार्टी (SP) 1992 उत्तर प्रदेश
शिरोमणि अकाली दल (SAD) 1920 पंजाब
शिव सेना (SS) 1966 महाराष्ट्र
सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) 1993 सिक्किम
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) 2013 सिक्किम
तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) 2001 तेलंगाना
तेलगू देशम पार्टी (TDP) 1982 आंध्र प्रदेश, तेलंगाना
यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) 1972 मेघालय
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) 2011 आंध्र प्रदेश, तेलंगाना
समाजवादी जनता पार्टी (राष्ट्रीय) (SJP) 1990 उत्तर प्रदेश

भारतीय राजनीति में कई पार्टियों के मौजूद होने से राजनीतिक अस्थिरता को बढ़ावा मिलता है क्योंकि कई पार्टियों के चुनाव लड़ने से मतदाता असमंजश की स्थिति में आ जाता है। इस कारण किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नही मिल पाता है और गठबंधन की सरकार बनती है जिससे सरकार कमजोर होती है और उसमे कड़े फैंसले लेने की ताकत नही होती है। इस तरह के माहौल में सही लोकतंत्र की स्थापना नही हो पाती है।

और जानिये : भारत के राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के नाम तथा स्थापना वर्ष

संयुक्त राष्ट्र के महासचिवों के नाम और उनका कार्यकाल की सूची

$
0
0
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव और कार्यकाल-United Nations General Secretary List in Hindi

संयुक्त राष्ट्र के महासचिवों के नाम, कार्य एवं शक्तियाँ: (United Nations General Secretary List in Hindi)

संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसके उद्देश्य में उल्लेख है कि यह अंतरराष्ट्रीय क़ानून को सुविधाजनक बनाने के सहयोग, अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, मानव अधिकार और विश्व शांति के लिए कार्यरत है। संयुक्त राष्ट्र की स्थापना 24 अक्टूबर, 1945 को संयुक्त राष्ट्र अधिकार पत्र पर 50 देशों के हस्ताक्षर होने के साथ हुई।

महासचिव संयुक्त राष्ट्र का सबसे प्रमुख अधिकारी होता है। इसकी नियुक्ति सुरक्षा परिषद की संस्तुति पर महासभा द्वारा 5 वर्ष के लिए की जाती है। वह दुबारा भी चुना जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र अधिकारपत्र के अनुरूप, महासचिव अपनी सहायता के लिए दक्ष, योग्य और सत्यनिष्ठ कर्मचारियों का अंतर्राष्ट्रीय समूह खुद चुनता है। संयुक्त राष्ट्र के वर्तमान महासचिव एंटोनियो गुटेरेश है जो पुर्तगाल के हैं, जिन्होने 1 जनवरी 2017 को अपना कार्यकाल सँभाला है।

इन्हें भी पढे: नवीनतम कौन क्या है 2017 की सूची

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के कर्तव्य

महासचिव के कर्तव्य हैं अंतर्राष्ट्रीय संघर्षों को सुलझाना, शांतिरक्षा कार्यों का प्रबंध करना, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करना, सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के कार्यान्वयन को जांचना और सदस्य सरकारों से बातचीत करना। 21 मार्च 2005 को, महासचिव कोफ़ी अन्नान ने सचिवालय में कई परिवर्तनों के प्रस्ताव रखे। उन्होने वैज्ञानिक सलाहकार को नियुक्त, शांतिरक्षा सहायता कार्यालय को स्थापित, निर्णय लेने के लिए मंत्री मंडल को अनुबंधित और मध्यस्थता कार्यों को मजबूत आदि करने के इरादे घोषित किए।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव की शक्तियाँ

महासचिव की शक्तियाँ किसी भी अन्य संयुक्त राष्ट्र अधिकारी की तुलना में अधिक होती है। वह सदस्य राष्ट्रों की सरकारों को सलाह दे सकता है तथा समस्याओं को सुलझाने में अपने पद से जुड़े प्रभाव का इस्तेमाल कर सकता है। वह संगठन की उपलब्धियों और समस्याओं से जुड़ा वार्षिक प्रतिवेदन महासभा के सामने प्रस्तुत करता है। महासचिव किसी विशेष क्षेत्र में विश्व शांति व सुरक्षा को खतरा पहुँचने वाले मामले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का ध्यान भी आकर्षित कर सकता है।

इन्हें भी पढे: संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रमुख स्वतंत्र संस्थाएं, मुख्यालय, तथा स्थापना वर्ष

संयुक्त राष्ट्र से सम्बंधित रोचक तथ्य:

  • 73 देशों के 90 मिलियन लोगों को संयुक्त राष्ट्र भोजन (खाद्य पदार्थ) मुहैया कराता है।
  • संयुक्त राष्ट्र 100 से ज्यादा देशों में जलवायु परिवर्तन व ऊर्जा बचत के लिए कार्यक्रम चला रहा है।
  • 36 मिलियन शरणार्थियों को सहायता उपलब्ध करा रहा है।
  • विश्व के 58 प्रतिशत भाग में टीकाकरण कार्यक्रम चला रहा है, जिससे प्रतिवर्ष 2.5 मिलियन बच्चों की जान बचाई जा रही है।
  • 1,20,000 शांतिदूतों और 16 ऑपरेशन के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र 4 महाद्वीपों में शांति कायम रखने के लिए कार्यक्रम चला रहा है।
  • पिछले 30 सालों में 370 मिलियन ग्रामीण गरीबों की स्थिति को संयुक्त राष्ट्र ने बेहतर बनाया है।
  • प्रतिवर्ष 30 मिलियन गर्भवती महिलाओं की जान बचाने का कार्य करता है।
  • संयुक्त राष्ट्र ने 80 से ज्यादा देशों को स्वतंत्र कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव और उनका कार्यकाल की सूची:

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव का नाम कार्यकाल अवधि सम्बंधित देश
ग्लेडविन जेब 24 अक्टूबर 1945–1 फरबरी 1946 संयुक्त राजशाही
ट्रीगवी ली 2 फ़रवरी 1946–10 नवम्बर 1952 नॉर्वे
डैग हैमरस्क्जोंल्ड 10 अप्रैल 1953–18 सितंबर 1961 स्वीडन
यू. थांट 30 नवम्बर 1961 –31 दिसम्बर 1971 म्यांमार
कुर्त वॉल्डहाइम 1 जनवरी 1972 –31 दिसम्बर 1981 ऑस्ट्रिया
ज़ेवियर पेरिज डी कुईयार 1 जनवरी 1982–31 दिसम्बर 1991 पेरू
बुतरस घाली 1 जनवरी 1992–31 दिसम्बर 1996 मिस्र
कोफ़ी अन्नान 1 जनवरी 1997–31 दिसम्बर 2006 घाना
बान की मून 1 जनवरी 2007–31 दिसम्बर 2016 दक्षिण कोरिया
एंटोनियो गुटेरेस 1 जनवरी 2017–वर्तमान पुर्तगाल

और जानिये : संयुक्त राष्ट्र के महासचिवों के नाम और उनका कार्यकाल की सूची

भारतीय गणतंत्र दिवस का इतिहास, महत्व एवं मुख्य अतिथियों की सूची

$
0
0
भारतीय गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथियों की सूची- Republic Day of India in Hindi

भारतीय गणतंत्र दिवस का इतिहास, महत्व एवं मुख्य अतिथि: (History of Indian Republic Day and Chief Guests list in Hindi)

गणतंत्र दिवस:

भारत में 26 जनवरी को हर वर्ष गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि आज ही के दिन 1950 में ये लागू हुआ था। भारतीय संविधान ने 1935 के अधिनियम को बदल कर खुद को भारत के संचालक दस्तावेज़ के रुप में स्थापित किया था। इस दिन को भारतीय सरकार द्वारा राष्ट्रीय अवकाश के रुप में घोषित किया गया है। भारतीय संवैधानिक सभा द्वारा नये भारतीय संविधान की रुप-रेखा तैयार हुई और स्वीकृति मिली तथा भारत के गणतांत्रिक देश बनने की खुशी में इसे हर वर्ष 26 जनवरी को मनाने की घोषणा हुई।

गणतंत्र दिवस 2017 के मुख्य अतिथि:

भारत के गणतंत्र दिवस 2017 के, मुख्य अतिथि अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहमद बिन ज़ायेद अल नाह्यान है। भारत के 68वें गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर अबु धाबी के क्राउन प्रिंस को आमंत्रित किया गया था और उन्होंने इस आमंत्रण को स्वीकार किया।

गणतंत्र दिवस मनाने का इतिहास:

वर्ष 1947 में 15 अगस्त को अंग्रेजी शासन से भारत को आजादी मिली थी। उस समय देश का कोई स्थायी संविधान नहीं था। पहली बार, वर्ष 1947 में 4 नवंबर को राष्ट्रीय सभा को ड्राफ्टिंग कमेटी के द्वारा भारतीय संविधान का पहला ड्राफ्ट प्रस्तुत किया गया था। वर्ष 1950 में 24 जनवरी को हिन्दी और अंग्रेजी में दो संस्करणों में राष्ट्रीय सभा द्वारा भारतीय संविधान का पहला ड्राफ्ट हस्ताक्षरित हुआ था।

तब 26 जनवरी 1950 अर्थात् गणतंत्र दिवस को भारतीय संविधान अस्तित्व में आया। तब से, भारत में गणतंत्र दिवस के रुप में 26 जनवरी मनाने की शुरुआत हुई थी। इस दिन भारत को पूर्णं स्वराज देश के रुप में घोषित किया गया था अत: पूर्णं स्वराज के वर्षगाँठ के रुप में हर वर्ष इसे मनाये जाने की शुरुआत हुई।

इन्हें भी पढे: भारत के प्रमुख राष्ट्रीय प्रतीक व चिन्ह

26 जनवरी मनाने का महत्व:

गणतंत्र दिवस स्वतंत्र भारत के लिये सच्चे साहस का प्रतीक है जहाँ सैन्य परेड, सैन्य सामानों की प्रदर्शनी, भारतीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय झंडे को सलामी और इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है। भारतीय झंडे में क्षैतिज दिशा में तीन रंग होते हैं (सबसे ऊपर केसरिया, मध्य में सफेद तथा अंत में हरा, सभी रंग बराबर अनुपात में होता है) और बीच में एक चक्र होता है (नीले रंग में 24 तिलियों के साथ) जो अशोका की राजधानी सारनाथ के शेर को दिखाता है।

भारत एक ऐसा देश है जहाँ विभिन्न संस्कृति, समाज, धर्म और भाषा के लोग सद्भावपूर्णं ढंग से एक साथ रहते हैं। भारत के लिये स्वतंत्रता बड़े गर्व की बात है क्योंकि विभिन्न मुश्किलों और बाधाओं को पार करने के वर्षों बाद ये प्राप्त हुई थी।

भारतीय गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि:

हर साल की तरह, मुख्य अतिथि के रुप में दूसरे देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति को अपने गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित करके उनका स्वागत के द्वारा “अतिथि देवो भव:” की महान भारतीय परंपरा और संस्कृति का अनुसरण भारत करता रहा है। नीचे आपको भारत के पहले गणतंत्रता दिवस 1950 से लेकर 2017 तक के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथियों की सूची उपलब्ध करायी जा रही है:-

भारतीय गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथियों की सूची:

वर्ष पद और मुख्य अतिथि का नाम सम्बंधित देश
2017 क्राउन प्रिंस, शेख मोहमद बिन ज़ायेद अल नाह्यान अबु धाबी
2016 राष्ट्रपति, फ्रांस्वा ओलांद फ्राँस
2015 राष्ट्रपति, बराक ओबामा यूएसए
2014 प्रधानमंत्री, शिंजों आबे जापान
2013 राजा, जिग्मे केसर नामग्याल वाँगचुक भूटान
2012 प्रधानमंत्री, यिंगलुक शिनवात्रा थाईलैंड
2011 राष्ट्रपति, सुसीलो बमबंग युद्धोयुनो इंडोनेशिया
2010 राष्ट्रपति, ली म्यूंग बक कोरिया गणराज्य
2009 राष्ट्रपति, नूरसुलतान नजरबयेव कज़ाकिस्तान
2008 राष्ट्रपति, निकोलस सरकोजी फ्रांस
2007 राष्ट्रपति, व्लादिमीर पुतिन रुस
2006 राजा, अब्दुल्ला बिन अब्दुल्लाजिज़ अल-सऊद सऊदी अरेबिया
2005 राजा, जिग्मे सिंघे वाँगचुक भूटान
2004 राष्ट्पति, लूइज़ इनैसियो लूला दा सिल्वा ब्राजील
2003 राष्ट्पति, मोहम्मदम खतामी इरान
2002 राष्ट्पति, कसाम उतीम मॉरीशस
2001 राष्ट्पति, अब्देलाज़िज बुटेफ्लिका अलजीरीया
2000 राष्ट्पति, ओलूसेगुन ओबाझाँजो नाइजीरिया
1999 राजा बिरेन्द्र बीर बिक्रम शाह देव नेपाल
1998 राष्ट्रपति, जैक्स चिराक फ्रांस
1997 प्रधानमंत्री, बासदियो पांडेय त्रिनीनाद और टोबैगो
1996 राष्ट्रपति, डॉ फरनॉनडो हेनरिक कारडोसो ब्राजील
1995 राष्ट्रपति, नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रिका
1994 प्रधानमंत्री, गोह चोक टोंग सिंगापुर
1993 प्रधानमंत्री, जॉन मेजर यूके
1992 राष्ट्रपति, मारियो सोर्स पुर्तगाल
1991 राष्ट्रपति, मौमून अब्दुल गयूम मालदीव
1990 प्रधानमंत्री, अनिरुद्ध जुगनौत मॉरीशस
1989 गुयेन वैन लिंह वियतनाम
1988 राष्ट्रपति, जुनियस जयवर्द्धने श्रीलंका
1987 राष्ट्रपति, ऐलेन गार्सिया पेरु
1986 प्रधानमंत्री, एँड्रियास पपनड्रीयु ग्रीस
1985 राष्ट्रपति, रॉल अलफोन्सिन अर्जेन्टीना
1984 राजा जिग्मे सिंघे वाँगचुक भूटान
1983 राष्ट्रपति, सेहु शगारी नाइजीरिया
1982 राजा, जॉन कार्लोस प्रथम स्पेन
1981 राष्ट्रपति, जोस लोपेज़ पोरेटील्लो मेक्सिको
1980 राष्ट्रपति, वलेरी गिस्कार्ड द इस्टेइंग फ्रांस
1979 प्रधानमंत्री, मलकोल्म फ्रेज़र ऑस्ट्रेलिया
1978 राष्ट्रपति, पैट्रीक हिलेरी ऑयरलौंड
1977 प्रथम सचिव, एडवर्ड गिरेक पौलैण्ड
1976 प्रधानमंत्री, जैक्स चिराक फ्रांस
1975 राष्ट्रपति, केनेथ कौंडा जांबिया
1974 राष्ट्रपति, जोसिप ब्रौज टीटो यूगोस्लाविया
प्रधानमंत्री, सिरीमावो रतवत्ते दियास बंदरनायके श्रीलंका
1973 राष्ट्रपति, मोबुतु सेस सीको जैरे
1972 प्रधानमंत्री, सीवुसागर रामगुलाम मॉरीशस
1971 राष्ट्रपति, जुलियस नीयरेरे तंजानिया
1970  –
1969 प्रधानमंत्री, टोडर ज़िकोव बुल्गारिया
1968 प्रधानमंत्री, एलेक्सी कोज़ीगिन सोवियत यूनियन
राष्ट्रपति, जोसिप ब्रोज टीटो यूगोस्लाविया
1967  –
1966  –
1965 खाद्य एवं कृषि मंत्री, राना अब्दुल हामिद पाकिस्तान
1964  –
1963 राजा, नोरोदम शिनौक कंबोडिया
1962  –
1961 रानी, एलिज़ाबेथ द्वितीय यूके
1960 राष्ट्रपति, क्लिमेंट वोरोशिलोव सोवियत संघ
1959  –
1958 मार्शल यि जियानयिंग चीन
1957  –
1956  –
1955 गर्वनर जनरल, मलिक गुलाम मोहम्मद पाकिस्तान
1954 राजा, जिग्मे दोरजी वाँगचुक भूटान
1953  –
1952  –
1951  –
1950 राष्ट्रपति, सुकर्नों इंडोनेशिया

और जानिये : भारतीय गणतंत्र दिवस का इतिहास, महत्व एवं मुख्य अतिथियों की सूची

आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्वकप विजेताओ के नाम, आयोजन वर्ष व स्थल

$
0
0
आईसीसी टी-20 विश्वकप विजेताओ की सूची: ICC T-20 Cup Winners in Hindi

आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्वकप विजेताओ की सूची: (ICC Twenty-20 World Cup Winners List in Hindi)

आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन आमतौर पर हर दो साल में किया जाता है और यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आयोजित किया जाता है। आईसीसी के दस पूर्ण सदस्य इसके लिए स्वत: क्वालीफाई कर जाते हैं। बाकी दो टीमें टी-20 क्वालीफायर मैचों के जरिए आती हैं। आईसीसी टी -20 विश्व कप का पहला संस्करण 2007 में खेला गया था जिसका आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहला आईसीसी ट्वेंटी -20 विश्व कप प्रतियोगिता का ख़िताब जीता था।

इन्हें भी पढे: एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप विजेताओ की सूची

2007 के बाद से, छह आईसीसी विश्व टी -20 प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन हो चुका है। वर्ष 2016 के आईसीसी विश्व टी -20 विश्व कप का आयोजन भारत में 3 अप्रैल 2016 से 8 मार्च के बीच खेला गया। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर 2016 के का आईसीसी विश्व टी -20 विश्व कप का जीता था। वेस्टइंडीज आईसीसी विश्व ट्वेंटी -20 के सबसे सफल टीम है उन्होंने 2012 और 2016 यह टूर्नामेंट की विजेता रह चुकी हैं। अब तक आईसीसी ट्वेंटी -20 विश्व कप के विजेताओं की सूची इस प्रकार है:-

आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्वकप विजेताओ की सूची:

वर्ष मेजबान देश विजेता उप-विजेता अंतिम परिणाम
2007 दक्षिण अफ्रीका भारत पाकिस्तान भारत 5 रन से जीता
2009 इंगलैंड पाकिस्तान श्रीलंका पाकिस्तान 8 विकेट से जीता
2010 वेस्टइंडीज इंगलैंड ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 7 विकेट से जीता
2012 श्रीलंका वेस्टइंडीज श्रीलंका वेस्टइंडीज 36 रन से जीता
2014 बांग्लादेश श्रीलंका भारत श्रीलंका 6 विकेट से जीता
2016 भारत वेस्टइंडीज इंगलैंड वेस्टइंडीज के 4 विकेट से जीता
2018 टीबीसी टीबीसी टीबीसी टीबीसी
2020 ऑस्ट्रेलिया टीबीसी टीबीसी टीबीसी

और जानिये : आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्वकप विजेताओ के नाम, आयोजन वर्ष व स्थल

भारत की पंचवर्षीय योजनाएँ और उनसे सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

$
0
0
भारत की पंचवर्षीय योजनाएँ और उनसे सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

भारत की पंचवर्षीय योजनाओं की सूची: (Five Year Planning Commission of India in Hindi)

भारत की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा, भारत के योजना आयोग द्वारा विकसित, कार्यान्वित और इसकी देख रेख मे चलने वाली पंचवर्षीय योजनाओं पर आधारित है। प्रधानमंत्री के योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष पद के साथ, आयोग का एक मनोनीत उपाध्यक्ष भी होता है जिसका ओहदा, एक कैबिनेट मंत्री के बराबर होता है। मोंटेक सिंह अहलूवालिया वर्तमान मे आयोग के उपाध्यक्ष हैं। ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल मार्च 2012 में पूरा हो गया है और बारह्वी योजना इस समय चल रही है।

भारत की पंचवर्षीय पंचवर्षीय योजनाओं की सूची:

पंचवर्षीय योजना अवधि प्राथमिक क्षेत्र लक्ष्य की दर वृद्धि दर
पहली योजना 1951-56 कृषि, बिजली, सिंचाई 2.1 3.6
दूसरी योजना 1956-61 पूर्ण उद्योग 4.5 4.2
तीसरी योजना 19,961-66 खाद्य, उद्योग 5.6 2.8
चौथी योजना 1969-74 कृषि 5.7 3.2
पांचवें योजना 1974-79 गरीबी उन्मूलन, आर्थिक आत्मनिर्भरता 4.4 5
छठी योजना 1980-85 कृषि, उद्योग 5.2 5.5
सातवीं योजना 1985-90 ऊर्जा, खाद्य 5 6
आठवीं पंचवर्षीय योजना 1992-97 मानव स्रोत, शिक्षा 5.6 6.6
नौवीं योजना 1997-02 सामाजिक न्याय 6.5 5.4
दसवीं पंचवर्षीय योजना 2002-07 रोजगार, ऊर्जा 8.1 7.6
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना 2007-12 समावेशी विकास 8 7.9
बारह्वी योजना 2012-17 त्वरित, और समावेशी विकास 9

और जानिये : भारत की पंचवर्षीय योजनाएँ और उनसे सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

भारतीय ओलम्पिक संघ अध्यक्षों के नाम और उनके कार्यकाल की सूची

$
0
0
भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष एवं कार्यकाल-IOC Presidents list in Hindi

भारतीय ओलम्पिक संघ अध्यक्षों के नाम, कार्य एवं कार्यकाल: (Indian Olympic Association Presidents and their Tenure in Hindi)

भारतीय ओलम्पिक संघ भारत की राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओए) है। संघ का कार्य ओलंपिक खेलों, एशियाई खेलों व अन्य अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों का चयन करना और भारतीय दल का प्रबंधन करना है। यह भारतीय राष्ट्रमंडल खेल संघ कि तरह भी कार्य करता है, तथा राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों का भी चयन करता है।

इन्हें भी पढे: नवीनतम कौन क्या है 2017 की सूची

ओलम्पिक खेलों में भारत की स्थिति:

ओलम्पिक में भारत ने सबसे पहले 1900 में, एकमात्र खिलाड़ी के साथ भाग लिया, जिसने एथलेटिक्स में दो रजत पदक जीते। 1920 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में देश ने पहली बार एक टीम भेजी और उसके बाद से हर ग्रीष्मकालीन खेलों में भाग लिया है। 1964 से शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भी भारत ने कई बार भाग लिया है। 2016 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक शुरु होने तक भारत के खाते में कुल 26 पदक थे, जो कि सभी ग्रीष्मकालीन खेलों में जीते गए, शीतकालीन खेलों में पदक जीतने में भारत को अभी तक सफलता नहीं मिली है। 1920 और 1980 तक एक लंबे समय तक ओलम्पिक में भारत की राष्ट्रीय हॉकी टीम का दबदबा बना रहा। इस बीच हुए हुए बारह खेलों में से भारत ने ग्यारह पदक जीते जिनमें 8 स्वर्ण पदक थे और 1928-1956 तक छह स्वर्ण पदक लगातार जीते थे।

भारतीय ओलम्पिक संघ अध्यक्षों के नाम और उनके कार्यकाल की सूची

भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्षों का नाम कार्यकाल अवधि
दोराबजी टाटा 1927–1928
महाराजा भूपिंदर सिंह 1928–1938
महाराजा यदाविन्द्र सिंह 1938–1960
भलिन्द्र सिंह 1960–1975
ओमप्रकाश मेहरा 1976–1980
भलिन्द्र सिंह 1980–1984
विद्या चरण शुक्ला 1984–1987
शिवान्थि अदिथन 1987–1996
सुरेश कलमाड़ी 1996–2012
विजय कुमार मल्होत्रा 2012 – 2012
सुरेश कलमाड़ी 2012 – 2012
अभय सिंह चौटाला 5 दिसम्बर 2012 – 9 फरवरी 2014
नारायण रामचंद्रन 9 फरवरी 2014 – आज तक

और जानिये : भारतीय ओलम्पिक संघ अध्यक्षों के नाम और उनके कार्यकाल की सूची

मानव शरीर के प्रमुख रोग एवं उससे प्रभावित अंगो पर आधारित सामान्य ज्ञान

$
0
0
मानव शरीर के प्रमुख रोग एवं उससे प्रभावित अंगो पर आधारित सामान्य ज्ञान

मानव शरीर के प्रमुख रोग एवं प्रभावित अंग: (List of Major Human Diseases and Affected Body Parts in Hindi)

शरीर के किसी अंग/उपांग की संरचना का बदल जाना या उसके कार्य करने की क्षमता में कमी आना ‘रोग’ कहलाता है। दूसरे शब्दों में कहें तो शरीर के अलग–अलग हिस्सों का सही से काम नहीं करना। अनुवांशिक विकार, हार्मोन का असंतुलन, शरीर की रोग प्रतिरक्षा प्रणाली का सही तरीके से काम नहीं करना, कुछ ऐसे कारक हैं जो मनुष्य के स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं। एसएससी , यूपीएससी एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर ही मानव रोगों से सवाल पूछे जाते है, यदि आप देखें तो शायद ही ऐसा कोई प्रश्नपत्र पायें जिसमें मानव रोगों से सवाल ना आया हो, एसएससी में तो हमेशा ही 1 से 2 सवाल मानव रोगों के बारे मे आता ही है, इसी को ध्यान में रखकर यहाँ मानव शरीर के प्रमुख रोग एवं उससे प्रभावित अंगो पर आधारित सामान्य ज्ञान जानकारी प्राप्त करा रहे हैं। आइये जानते है मानव शरीर के प्रमुख रोग एवं उससे प्रभावित अंगो के बारे में:

इन्हें भी पढ़े: विषाणु और जीवाणु द्वारा मनुष्य मे होने वाले रोग

मानव शरीर के प्रमुख रोग एवं उससे प्रभावित अंगो की सूची:

रोग का नाम प्रभावित अंग का नाम
गठिया जोड़ों
अस्थमा ब्रोन्कियल स्नायु
मोतियाबिंद आंखें
मधुमेह अग्न्याशय
डिप्थेरिया गला
एक्जिमा,दाद त्वचा
ग्लूकोमा, टर्कोमा, रतौंधी, मोतियाबिन्द आंखें
घेंघा थायराइड ग्रंथि
पीलिया लिवर
लेकिमिया रक्त
मलेरिया तिल्ली
मेनिनजाइटिस मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी
एटिटिस कान
पक्षाघात तंत्रिकाओं
निमोनिया,टी० वी० फेफड़ों
पोलियो, ऐथलीट फुट पैर
स्कर्वी, पायरिया दांतों और मसूड़ों
गठिया जोड़ों
साइनसाइटिस साइनस अस्तर की सूजन
तोंसिल्लितिस टॉन्सिल्स
ट्रेकोमा आंखें
क्षय रोग फेफड़ों
टाइफाइड, हैजा, पेचिस आंतों
रिकेट्स हड्डियाँ
टिटनेस, कोढ़, रैबीज, मिर्गी, पोलियो तंत्रिका तंत्र
हिपेटाइटिस या पीलिया यकृत
मेनिनजाइटिस मस्तिष्क
गलसुआ (गॉयटर) थॉयराइड ग्रंथि

और जानिये : मानव शरीर के प्रमुख रोग एवं उससे प्रभावित अंगो पर आधारित सामान्य ज्ञान


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के नाम, कार्यकाल एवं उनकी राजनीतिक पार्टी (वर्ष 1947 से 2016)

$
0
0
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के नाम, कार्यकाल एवं उनकी राजनीतिक पार्टी (वर्ष 1947 से 2016)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की सूची: (List of Chief Ministers of Uttar Pradesh Since 1947 in Hindi)

उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री उत्तर भारत के राज्य उत्तर प्रदेश का प्रमुख होता है। उत्तर प्रदेश में अब तक 20 व्यक्ति मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इन 20 व्यक्तियों के अतरिक्त, तीन व्यक्ति राज्य के कार्यकारी मुख्यमंत्री भी रहे हैं जिनका कार्यकाल बहुत छोटा है। वर्तमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं जो कि 15 मार्च 2012 से इस पद पर आसीन हैं।

भारत की आज़ादी से पूर्व उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री सर नवाब मोहम्मद अहमद सैयद खान थे, जिन्होंने 3 अप्रैल 1937 को कार्यभार सम्भाला था। आजादी के बाद पंडित गोविंद बल्लभ पंत उत्तर प्रदेश के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री बने थे।

इन्हें भी पढ़े: भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्री एवं उनकी राजनीतिक पार्टी

अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने। पहले यह रिकार्ड मायावती के नाम था। 15 मार्च 2012 को जब वह मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उस रोज वह 38 साल आठ महीने और 14 दिन के थे। अखिलेश यादव की जन्म तिथि 1 जुलाई 1973 है। मायावती जब पहली बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी थीं तो उनकी उम्र 39 साल चार महीने और 18 दिन थी।

वर्ष 1947 से अब तक चुने गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की सूची:-

क्रमांक मुख्यमंत्री का नाम पदभार ग्रहण पदमुक्ति दल/राजनीतिक पार्टी
1 गोविंद वल्लभ पंत 15 अगस्त 1947 28 दिसंबर 1954 कांग्रेस
2 सम्पूर्णानंद 28 दिसंबर 1954 7 दिसंबर 1960 कांग्रेस
3 चंद्रभानु गुप्ता 7 दिसंबर 1960 2 अक्तूबर 1963 कांग्रेस
4 सुचेता कृपलानी 2 अक्तूबर 1963 14 मार्च 1967 कांग्रेस
5 चंद्रभानु गुप्ता 14 मार्च 1967 3 अप्रैल 1967 कांग्रेस
6 चरण सिंह 3 अप्रैल 1967 17 फ़रवरी 1968 भारतीय लोकदल
राष्ट्रपति शासन (17 फ़रवरी 1968 से 26 फ़रवरी 1969 तक)
7 चंद्रभानु गुप्ता 26 फ़रवरी 1969 18 फ़रवरी 1970 कांग्रेस
8 चरण सिंह 18 फ़रवरी 1970 2 अक्तूबर 1970 भारतीय लोकदल
राष्ट्रपति शासन ( 2 अक्तूबर 1970 से 18 अक्तूबर 1970 तक)
9 त्रिभुवन नारायण सिंह 18 अक्तूबर 1970 4 अप्रैल 1971 कांग्रेस
10 कमलापति त्रिपाठी 4 अप्रैल, 1971 12 जून, 1973 कांग्रेस
राष्ट्रपति शासन (12 जून, 1973 से 8 जून, 1973 तक)
11 हेमवती नंदन बहुगुणा 8 नवम्बर, 1973 30 नवम्बर, 1975 कांग्रेस
राष्ट्रपति शासन (30 नवम्बर, 1975 से 21 जनवरी, 1976)
12 नारायण दत्त तिवारी 21 जनवरी, 1976 30 अप्रैल, 1977 कांग्रेस
राष्ट्रपति शासन (30 अप्रैल, 1977 से 23 जून, 1977 तक)
13 रामनरेश यादव 23 जून, 1977 28 फ़रवरी, 1979 जनता पार्टी
14 बनारसी दास 28 फ़रवरी 1979 17 फ़रवरी 1980 जनता पार्टी
राष्ट्रपति शासन (17 फ़रवरी, 1980 से 9 जून, 1980 तक)
15 विश्वनाथ प्रताप सिंह 9 जून, 1980 19 जुलाई, 1982 कांग्रेस
16 श्रीपति मिश्र 19 जुलाई, 1982 3 अगस्त, 1984 कांग्रेस
17 नारायण दत्त तिवारी 3 अगस्त, 1984 24 सितम्बर, 1985 कांग्रेस
18 वीर बहादुर सिंह 24 सितंबर 1985 25 जून 1988 कांग्रेस
19 नारायणदत्त तिवारी 25 जून, 1988 5 दिसम्बर, 1989 कांग्रेस
20 मुलायम सिंह यादव 5 दिसम्बर 1989 24 जून 1991 जनता दल
21 कल्याण सिंह 24 जून 1991 6 दिसंबर 1992 भाजपा
राष्ट्रपति शासन (6 दिसम्बर, 1992 से 4 दिसम्बर, 1993 तक)
22 मुलायम सिंह यादव 5 दिसम्बर, 1993 3 जून, 1995 समाजवादी पार्टी
23 मायावती 3 जून, 1995 18 अक्टुबर, 1995 बसपा
राष्ट्रपति शासन (18 अक्टुबर, 1995 से 21 मार्च, 1997 तक)
24 मायावती 21 मार्च, 1997 21 सितम्बर, 1997 बसपा
25 कल्याण सिंह 21 सितम्बर, 1997 21 फ़रवरी, 1998 भाजपा
26 जगदंबिका पाल 21 फ़रवरी, 1998 23 फ़रवरी, 1998 कांग्रेस
27 कल्याण सिंह 23 फ़रवरी, 1998 12 नवम्बर, 1999 भाजपा
28 रामप्रकाश गुप्त 12 नवम्बर, 1999 28 अक्टुबर, 2000 भाजपा
29 राजनाथ सिंह 28 अक्तूबर 2000 8 मार्च 2002 भाजपा
राष्ट्रपति शासन (8 मार्च 2002 से 3 मई 2002 तक)
30 मायावती 3 मई 2002 29 अगस्त 2003 बसपा
31 मुलायम सिंह यादव 29 अगस्त 2003 11 मई 2007 समाजवादी पार्टी
32 मायावती 13 मई 2007 7 मार्च, 2012 बसपा
32 अखिलेश यादव 15 मार्च 2012 वर्तमान समाजवादी पार्टी

और जानिये : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के नाम, कार्यकाल एवं उनकी राजनीतिक पार्टी (वर्ष 1947 से 2016)

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन कब और कहाँ हुए एवं उनके अध्यक्ष

$
0
0
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन कब और कहाँ हुए एवं उनके अध्यक्ष

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन कब और कहाँ हुए एवं उनके अध्यक्ष: Indian National Congress Sessions List in Hindi)

कांग्रेस अधिवेशन भारतीयों के सबसे बड़े राजनीतिक दल ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ द्वारा समय-समय पर आयोजित किये गए थे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर, 1885 में की गई थी। इसका पहला अधिवेशन बम्बई (वर्तमान मुम्बई) में ‘कलकत्ता हाईकोर्ट’ के बैरिस्टर व्योमेशचन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में हुआ था। कहा जाता है कि वाइसरॉय लॉर्ड डफ़रिन (1884-1888) ने कांग्रेस की स्थापना का अप्रत्यक्ष रीति से समर्थन किया था। यह सही है कि एक अवकाश प्राप्त अंग्रेज़ अधिकारी एलन ऑक्टेवियन ह्यूम कांग्रेस का जन्मदाता था और 1912 में उसकी मृत्यु हो जाने पर कांग्रेस ने उसे अपना जन्मदाता और संस्थापक घोषित किया था। गोपालकृष्ण गोखले के अनुसार 1885 में ह्यूम के सिवा और कोई व्यक्ति कांग्रेस की स्थापना नहीं कर सकता था। परंतु वस्तु स्थिति यह प्रतीत होती है कि जैसा कि सी.वाई. चिंतामणि का मत है, राजनीतिक उद्देश्यों से राष्ट्रीय सम्मेलन का विचार कई व्यक्तियों के मन में उठा था और वह 1885 में चरितार्थ हुआ।

इन्हें भी पढ़े: भारतीय राज्यों के वर्तमान राज्यपालों की सूची

अधिवेशन

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1885 से प्रारम्भ होने वाले और 1947 तक के अधिवेशन इस प्रकार हैं, जिससे उसका राष्ट्रीय एवं अखिल भारतीय रूप प्रकट होता है।

अधिवेशन वर्ष स्थान अध्यक्ष महत्वपूर्ण तथ्य
पहला 1885 बंबई(वर्तमान मुम्बई) व्योमेशचंद्र बनर्जी 72 प्रतिनिधियों ने भाग लिया
दूसरा 1886 कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) दादाभाई नैरोजी
तीसरा 1887 मद्रास(वर्तमान चेन्नई) बदरुद्दीन तैय्यबजी प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष
चौथा 1888 इलाहबाद जॉर्ज यूल प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष
पांचवा 1889 बम्बई सर विलियम वेडरबर्न
छठा 1890 कलकत्ता सर फिरोजशाह मेहता
सातवाँ 1891 नागपुर पी. आनंद चार्लू
आठवां 1892 इलाहाबाद व्योमेशचंद्र बनर्जी
नौवां 1893 लाहौर दादाभाई नैरोजी
दसवां 1894 मद्रास अल्फ्रेड वेब
ग्यारवाँ 1895 पूना सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
बारहवाँ 1896 कलकत्ता रहीमतुल्ला सयानी पहली बार वन्दे मातरम गाया गया
तेरहवां 1897 अमरावती सी. शंकरन नायर
चौदहवां 1898 मद्रास आनंदमोहन दास
पन्द्रवां 1899 लखनऊ रमेशचंद्र दत्त
सोलवां 1900 लाहौर एन. जी. चंद्रावरकर
सत्रहवां 1901 कलकत्ता दिनशा इदुलजी वाचा
अठराहवां 1902 अहमदाबाद सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
उन्नीसवां 1903 मद्रास लालमोहन घोष
बीसवां 1904 बम्बई सर हेनरी काटन
इक्कीसवां 1905 बनारस गोपाल कृष्ण गोखले
बाइसवां 1906 कलकत्ता दादाभाई नैरोजी पहली बार ‘स्वदेश’ शब्द का प्रयोग
तेहिसवाँ 1907 सूरत डॉ. रासबिहारी घोष कांग्रेस का प्रथम विभाजन
चौबीसवां 1908 मद्रास डॉ. रासबिहारी घोष कांग्रेस संविधान का निर्माण
पच्चीसवां 1909 लाहौर पंडितमदनमोहन मालवीय
छब्बीसवां 1910 इलाहाबाद सर विलियम वेडरबर्न
सत्ताइसवां 1911 कलकत्ता पंडित मदनमोहन मालवीय
अटठाइसवां 1912 बांकीपुर विलियम वेडरबर्न
उन्नतीसवां 1913 कराची पंडित बिशननारायण धर पहली बार जन गण मन गाया गया
तीसवां 1914 मद्रास आर. एन. मधोलकर
इकतीसवां 1915 बम्बई सर सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा लार्ड वेलिंग्टन ने भाग लिया
बत्तीसवां 1916 लखनऊ अम्बिकचरण मजूमदार मुस्लिम लीग से समझौता
तैतीसवां 1917 कलकत्ता श्रीमती एनी बेसेंट प्रथम महिला अध्यक्ष
विशेष अधिवेशन 1918 बम्बई हसन इमाम कांग्रेस का दूसरा विभाजन
चौतीसवां 1918 दिल्ली पंडित मदनमोहन मालवीय
पैतीसवां 1919 अमृतसर पंडित मोतीलाल नेहरु
छत्तीसवां 1920 नागपुर सी.वी.राधवाचारियर कांग्रेस सविंधान में परिवर्तन
विशेष अधिवेशन 1920 कलकत्ता लाला लाजपत राय
सैतीसवां 1921 अहमदाबाद हकीम अजमल खां
अडतीसवां 1922 गया देशबंधु चितरंजन दास
उनतालीसवां 1923 काकीनाडा मौलाना मोहम्मद अली
विशेष अधिवेशन 1923 दिल्ली अबुल कलाम आज़ाद सबसे युवा अध्यक्ष
चालीसवां 1924 बेलगाम महात्मा गाँधी
इकतालीसवां 1925 कानपूर श्रीमती सरोजिनी नायडू प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष
बयालीसवां 1926 गुवाहटी एस. श्रीनिवासन आयगार सदस्यों हेतु खादी वस्त्र अनिवार्य
तेतालीसवां 1927 मद्रास डॉ एम.ए.अंसारी पूर्ण स्वाधीनता की मांग
चौवालिसवां 1928 कलकत्ता पंडित मोतीलाल नेहरु
पैतालीसवां 1929 लाहौर पंडित जवाहर लाल नेहरु पूर्ण स्वराज्य की मांग
छियालीसवां 1931 कराची सरदार वल्लभ भाई पटेल मौलिक अधिकार की मांग
सैतालिसवां 1932 दिल्ली अमृत रणछोड़ दास सेठ
अडतालीसवां 1933 कलकत्ता श्रीमती नेल्ली सेनगुप्ता
उनचासवां 1934 बम्बई डॉ. राजेंद्र प्रसाद
पचासवां 1936 लखनऊ पंडित जवाहर लाल नेहरु
इक्यावनवां 1937 फैजपुर पंडित जवाहर लाल नेहरु गाँव में आयोजित प्रथम अधिवेशन
बावनवां 1938 हरिपुरा सुभाष चन्द्र बोस
त्रिपनवां 1939 त्रिपुरी सुभाष चन्द्र बोस
चौवनवां 1940 रामगढ अबुल कलाम आज़ाद
पचपनवाँ 1946 मेरठ आचार्य जे. बी. कृपलानी आज़ादी के समय अध्यक्ष
छप्पनवां 1948 जयपुर बी. पट्टाभि सीतारमय्या
सत्तावनवां 1950 नासिक पुरषोंत्तम दास टंडन

नोट: डॉ. राजेंद्र प्रसाद 1947 ई. में दिल्ली में हुई विशेष अधिवेशन के अध्यक्ष थे।

और जानिये : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन कब और कहाँ हुए एवं उनके अध्यक्ष

हिन्दी मुहावरो के वाक्यांश, उनका अर्थ और प्रयोग

$
0
0
हिन्दी मुहावरे और उनका अर्थ और प्रयोग- Idiom Phrases with Meaning in Hindi

हिन्दी मुहावरो के वाक्यांश उनका अर्थ और प्रयोग: (Idioms and Phrases List in Hindi)

विशेष अर्थ को प्रकट करने वाले वाक्यांश को मुहावरा कहते है। मुहावरा पूर्ण वाक्य नहीं होता, इसीलिए इसका स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं किया जा सकता। मुहावरा का प्रयोग करना और ठीक -ठीक अर्थ समझना बड़ा ही कठिन है ,यह अभ्यास से ही सीखा जा सकता है । इसीलिए इसका नाम मुहावरा पड़ गया। कई बार यह व्यंग्यात्मक भी होते हैं। मुहावरे भाषा को सुदृढ़, गतिशील और रुचिकर बनाते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा में अद्भुत चित्रमयता आती है। मुहावरों के बिना भाषा निस्तेज, नीरस और निष्प्राण हो जाती है। हिन्दी भाषा में बहुत अधिक प्रचलित और लोगों के मुँहचढ़े वाक्य लोकोक्ति के तौर पर जाने जाते हैं। इन वाक्यों में जनता के अनुभव का निचोड़ या सार होता है।

इन्हें भी पढ़े: रोगों के हिन्दी और अंग्रेजी नामों की सूची

इस सूची में लगभग 670 मुहावरे वाक्यांश है। यह आपकी आनेवाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी है, क्योंकि इस सूची से संबंधित 4 से 5 प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। आइये पढ़े मुहावरे और उनके अर्थ के बारे में:

Idiom Phrases Hindi Meaning
Idiom Phrases Hindi Meaning
Above Board ईमानदारी एवं निच्छल
Adam’s Sale शुद्ध जल
Add a new feather in one’s cap कोई नया सम्मान करना
Add Insult to injury जले पर नमक छिड़कना
After one’s own heart जो आपके जैसा हो
An eye wash दिखावा
An hair breadth escape बाल-बाल बचना
An old flame पुराना प्यार
An old head on young shoulder अपनी उम्र से ज्यादा समझदार होना
As fit as a fiddle स्वस्थ
Assume airs बड़प्पन दिखाना
At a stone’s throw थोड़ी दुरी पर
At large कानून के गिरफ्त से दूर
At logger heads शत्रुता को अवस्था
At naught असम्मान करना
At odds असहमत होना
At sea उलझन में
At one’s beck and call आज्ञा में हाजिर रहना
Achilles’s heels कमजोर पक्ष
Add fuel to fire आग में घी डालना
An arm chair job आसान एवं अच्छी आय वाली नौकरी
An axe to gruind स्वार्थ से भरा उद्देश्य
An iron will दृढ इच्छा शक्ति
An old flame पुराना प्यार
An Old head on young shoulder अपनी उम्र से ज्यादा समझदार होना
An Olive Branch शांति निवेदन
Apple of discord झगडे का कारण
Apple of one’s eye दुलारा, प्यारा
Apple-Pie-order बिलकुल ठीक हालत में
At a loss निर्णय न ले जाना
At a pinch समस्या में होना
At arm’s length दूर रखना (दोस्ती न रखना)
At daggers drawn कट्टर दुश्मनी होना
At ease चिंता रहित
At one’s finger’s ends पूर्ण जानकारी होना
At one’s wit’s end चकित
At sixes and sevens अस्त व्यस्त
At stake दाव पर
At the eleventh hour अंतिम समय में
Back stairs influence एस प्रभाव जो असार्वजनिक हो एवं सही नहीं हो
Bad egg अवांछनीय व्यक्ति
Bandy wors जुबान लड़ाना
Bank upon पर निर्भर होना
Bated breath चिंता इत्यादि से साँस रुकना
Caught red-handed रंगे हाथ पकड़े जाना
Be in Bad books of कृपया पात्र न होना
Be in bad odour of किसी की बुरी राय होना
Be in good books of कृपया पात्र होना
Be in good odour of किसी की अच्छी राय में होना
Be in the driving sheet सारी जिम्मेदारी का भर उठाना
Boar the palm विजयी होना
Beat the air व्यर्थ प्रयास करना
Bed of roses सरल और आराम की स्थिति
Bee in one’s bonnet राग अलापना उस बात का जो दूसरों   महत्वपूर्ण नहीं हो
Behind the scence छिपे रूप में
Below the belt गलत तरीके से प्रहार करना
Beside onself बहुत अधिक चिंतित या व्याकुल होना
Beside the mark अप्रासंगिक
Betweent Scyll abd Chaqrybids दो कठिन परिस्थितियों के बीच
Bid defiance अवज्ञा करना
Bite the dust हार जाना
Bite the trail दूसरों के लिए रास्ता बनना
Blessing in disguise बुरी दिखने वाली पर वास्तव में अच्छी बात
Blow one’s own trumpet अपनी ही शेखी बघारना
Blue Stocking पढ़ी लिखी महिला
Book Warm किताबी कीड़ा
Break the ice निस्तब्धाता तोडना
Bring down the house भरपूर तारीफ पाना
Bring home समझना
Bring to book सजा देना
Bring to light पता लगाना, छिपी बात को प्रकाश में लाना
Brow beat डराना
Burn one’s boats वापसी का रास्ता बंद कर देना
By and   By धीरे धीरे
By and Large सम्पूर्ण रूप से देखने पर
By dint of के बल पर
By fair ir foul means सही या गलत किसी भी प्रकार से
By the rule of thumb व्यवहारिक रूप से
Back stairs gossip नौकरी के बीच का गपशप
Bad blood शत्रुता
Bag and baggage बोरिया-बिस्तर समेत
Baker’sdozen संख्या में तेरह
Bebornwith a silver spoon in one’s mouth धनी परिवार में पैदा होना
Be in the driving seat सारी जिम्मेदारी का भार उठाना
Bear the brunt of परिणाम भुगतना
Beat about the bush घुमा फिरा कर बातें करना
Beat black and blue अतयधिक पिटाई करना
Beat hollow काफी आसानी एवं बुरे तरीके से पराजित करना पराजित करना
Beck and call आज्ञा में रहना
Bed of roses आनंद से भरपूर
Bed of thorns दुःख एवं तकलीफ से भरपूर
Beggar description अवर्णीय
Bell the cat जोखिम उठाना
Between the devil and the deep sea दो गम्भीर परेशानियों के बीच
Big gun ऊँची पहुँच वाला व्यक्ति
Bird of passag यदा कड़ा आने वाला व्यक्ति
Bird’seyeview सरसरी निगाहें
Birds of feather एक ही पप्रवत्ति के लोग
Bite the dust पराजित होना
Black sheep ऐसा व्यक्ति जो परिवार और टीम के लिए शर्मिंदगी का कारन बनें
Blind alley कार्य जिसमे आगे प्रगति संभव नहीं
Blind date किसी अंजान व्यक्ति से मिलना
Blow one’s own trumpet अपने मुंह मियां मिट्ठू
Blueblood शाही व्यक्ति
Buebook सरकारी रिपोर्ट
Body and soul पूर्णतया
Bolt frorn the blue आकस्मिक विपत्ति
Bone of contention झगडे की वास्तु/कारण
Boon/blessing in disguisel: छिपा हुआ वरदान
Bosom friend जिगरी दोस्त
Break the ice चुप्पी तोडना
Breathe one’s last मर जाना
Broad day ligh दिन-दहाड़े
Broken reed अविश्वासी व्यक्ति
Brown study विचरमगन्ता
Bull in the china shop जो जगह के अनुकूल न हो
Burn a hole in the”pocket शीघ्रता से खर्च करना
Burn one’s fingers खुद का नुकसान क्र बैठना
Burn the candle at both ends अपनी क्षमता अथवा साधन का अतयधिक इस्तेमाल करना
Burn the midnight oil देर रात तक मेहनत करना
Burning question ज्वलंत प्रश्न
Bury the hatchet दुश्मनी खत्म करना
By fits and starts रुक रुक कर अनियमित रूप से
By hook or by crook गलत या सही किसी भी ढंग से
By leaps and bounds दिन दूनी रत चौगुनी
By the skin ofone’s teeth थोड़े से अंतराल से
Call a spade and spade मुहंफट बात करना
Call names गाली देना
Capital Punishment मौत की सजा
Carrot and Sticky policy इनाम और सजा की पालिसी
Carry matters with high hand सख्ती से निपटना
Cast Slur अपयश का कारन बनना
Cave in झुक जाना
chapter and verse पूर्ण विवरण के साथ
Cheek by jowl साथ साथ
Child’s play बच्चों का खेल
Clinch the issue विवाद खत्म करना
Clip one’s wings पर कतरना
Close Shave बाल बाल बचना
Cloven hoof असम्मान या शैतानी इरादे का प्रतीक
Cock a snook to show असम्मान प्रकट करना
Cock sure सुनिश्चित होना
Cold reception जो गर्म से भरा स्वागत नहीं हो
Come across अचानक मुलाकात होना
Come home to समझ में आना
Come in handy काम का होना
Come to a pass किसी घटना का होना
Come true सही साबित होना
Cool one’s heels इंतजार कराया जाना
Corporal Punishment शारीरिक दण्ड
Count Chicken before the are hatched पहले से लाभ का विश्वास क्र लेना
Cross one’s mind अचानक दिमाग आना
Curry favour खुशामद करके कृपया का पात्र बनना
Curtain lecture अकेले में पति को दी गई डांट
Cut both ends दोनों पक्षियों की तरफ से तर्क देना
Cut the Gordian knot किसी कठिन समस्या का हल निकालना
Cut throat कठीन
Carry the coal to newcastle बेवजह मेहनत करना
Cast pearls before swine बन्दर के हाथ में नरिया (किसी वस्तु को ऐसे व्यक्ति के हाथ में देना जो उसका मूल न समझे)
Castles in the air हवाई किला बनाना
Cat and dflg lift: कलहपूर्ण जीवन
Catch a tartar शत्रु या बहुत बड़ी परेशानी से
Cat’s paw सामना होना
Chew the निजी स्वार्थ के पूर्ति में जिस व्यक्ति का प्रयोग किया जाये
Chicken hearted मनन करना
Cock-and-bull story कायर मनगढंत कहानी
Cross swords लड़ना
Cry forthe moon किसी असम्भव वस्तु की कामना करना
Cry over spilled milk mt warn …………….. व्यर्थ पछताना
Cut asorry figure अपने प्रयास से तनिक भी प्रभाव न छोड़ना
Cut bothways दोनों ही पार्टी के पक्ष में तर्क करना
Cut no ice कोई असर नहीं डालना
Cut one’s coat according to one’s cloth अपनी आय के अनुसार व्यव करना
Damp squib पूर्ण असफलता, जो लगता था उत्तेजनाजनक होगा
Dance attendence upon चापलूसी करना/हाजिरी बजाना
Dark Horse अप्रत्याशित विजेता
Days of recknoning जब भूतकाल में की गई गलतियों का असर दिखने लगे
Dead broke दिवालिया
Die-hard परिवर्तन के खिलाफ दृढ़ता से होना
Dig one’s own grave ऐसा कृत्य जो मुसीबत में डाल दे
Dog’s life कष्टदायक जीवन
Double dealing धोखेबाजी के कार्य
Double-edged sword ऐसे कार्य जो दूसरों को और स्वयं को भी नुकसान पहुंचा सके
Down and Out फंड सम्पदा इतियादी की कमी होना
Down in the mouth दुःख एवं निराशा से भरा होना
Draconian law अत्यन्त क्रूर कानून
Draw the long bow लम्बी कहानिया बनाना या बढ़ा-चढ़ा कर कुछ बताना
Drawn Battle/match बराबर की बाजी होना
Drop in the ocean अत्यन्त ही थोड़ी मात्रा होना
Ducks and Draken पैसे बर्बाद करना
Ducks courage शराब के नशे में दिखाए जाने वाला साहस
Dance to one’s tune हुकुम का पालन करना
Dark Horse जो अप्रत्याशित रूप से जीत जाये
Dead letter कानून जो कभी लागू था लेकिन अब नहीं है
Democle’s sword सर पर मंडराता खतरा
Dieadog’s death लज्जाजनक मौत मरना
Die in harness अपने कार्यविधि के दौरान ही मृत्यु होना
Dog in the manger जो दूसरों को उस सुख का भोग करने नहीं   देता है जो उसके किसी काम का नहीं
Donkey’s years काफी समय बाद
Drawaline मर्यादा तय करना
Duck inathunderstormaliflfi व्यथा में
Easy money रिश्वत
Eat one’s word ये स्वीकार करना की कही हुई गलत थी
Egg on कुछ गलत कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना
Eke out बहुत मुश्किल से कुछ उपलब्ध कराना
Elixir of life जीवन का अमृत
Enough and to spare प्रचुर मात्रा में
Ever and Anon जब-तब
Every dog has his day अच्छा दिन सबका आता है
Every Inch पूर्ण रूप से
Eye wash सिर्फ दिखावे का
See eye to eye पूर्णत सहमत होना
Eagle eyed तेज नजर वाला
Eat humble pie शर्मिंदगी झेलना
Eat one’s words शब्द वापस
Elbow room काम करने की स्वतंत्रता
End in smoke कोई परिणाम न निकलना
Escape one’sips बोल जाना
Face the music कठिनाई या विरोध का सामना करना
Fan the flame बदतर बनाना
Few and far between बहुत कम
Flight to the finish आखिरी नतीजे तक लड़ना
Fish in troubled water दूसरों की परेशानी का लाभ उठाना
Fit to hold a candle to बराबरी का होना
Flash in the pan अस्कमत सफलता पाना जो क्षणिक हो और भविष्य में फिर शायद न हो
Flesh and blood हाड मांस का होना/किसी कला में पाई जाने वाली गहराई
Flog a dead horse बेकार की कोशिश करना
Fly in the face of अवज्ञा करना / साहस से सामना करना
Fly into a passion क्रोधित होना
Fool’s earrand निष्फल कार्य
Foot the bill खर्च वहन करना
For good हमेशा के लिए
For the rainy day कठिन परिस्थतियों के लिए प्रबंध
Foul play धोखाधड़ी
French leave बिना सुचना के अनुपस्थित होना
From the bottom of one’s heart अंतर मन से होना
Fabian policy सावधानीपूर्ण मंदगति निति
Fair and square निष्पक्ष
Fairsex नारी जाती
Fair weather friend मुसीबत में साथ न देने वाला मित्र
Fancy price मुंहमांगी कीमत
Feather in the cap अच्छी उपलब्घि
Feather one’s nest अपने पद का लाभ उठा कर कमाई करना, भविष्य के लिए जुगाड़ करना
Fight shy of टालना
Fish in troubled waters विषम परिस्थिति का लाभ उठाना
Fish out of water कष्टप्रद अवस्था में
Fly in the ointment असुविधा
Foo1’s paradise झूठी उम्मीद में खुश होना
Forty winks झपकी
French leave बिना सुचना के अनूपस्थित होना
Fringe benefits वेतन के अलावा मिलने वाला लाभ
From hand to mouth सिर्फ गुजारा भर
Gain ground तरक्की करना/वर्चस्व बढ़ाना
Gentleman at large धनी व्यक्ति जिसके पास समय की कमी न हो
Get down to brass tacks किसी मुख्य विषय पर चर्चा करना
Get into a scrape खुद को मुश्किल हालात में पाना
Get the better of काबू पा लेना
Get wind of भेद जान लेना
Gird up the loin किसी कठिन कार्य को करने के लिए कमर कस कर तैयार होना
Give a wide berth किसी अवांछनीय नतीजे से बचने के लिए दुरी बनाए रखना
Give cold shoulder ध्यान न देना
Give sombody enoungh rope (to hang themselves) किसी को कुछ करने की अनुमति दे देना ये जानते हुए की वह असफल हो जायेगा
Give the devil his due बुरे आदमी की भी प्रशंसा करना
Give up the ghost मर जाना
Give went to अपने विचारों या भावनाओ को प्रकट करना
Wool-gathering मनभावन कल्पना में खोए रहना
Go back on one’s word बात से पीछे हट जाना
Go broke दिवालिया होना
Whole hog पूर्ण रूप से
Golden opportunity सुनहरा अवसरकी
Green horn अनुभवहीन व्यक्ति जिसे बेवकूफ बनाना आसान हो
Gala day आन्दोत्सव का दिन
Get away with . बच निकलना
Get down to काम गम्भीरतापूर्वक आरम्भ करना
Get into a soup झंझट में पड़ना
Get into hot water समस्या में फसना
Get off scot free अदण्डित निकल जाना
Get on one’s nerves तंग करना
Gibble-gabble मूर्खतापूर्ण वार्तालाप
Gift of the gab चतुराईपूर्वक धरा प्रवाह बोलने की शक्ति
Give a piece of mind डांटना
Go through fire and-water fist कोई भी खतरा मोल लेना
Go to dogs व्यर्थ होना
Go to rack and ruin विनाश होना
Good Samaritan दयालु व्यक्ति
Grass widow ऐसी विवाहिता जिसका पति उससे दूर हो
Grease the palm रिश्वत देना
Green room अभिनेता का भेषभुषा का कमरा
Grist to one’s mill फायदेमंद
Hang in balance अनिश्च स्थिति
Hang over one’s head परेशानी या समस्या का बने रहना
Hard and fast निश्चित
Harp on the same string एक ही विषय पर बात करते रहना
At the nick of time ठीक समय पर
Heart to heart सच्चे दिल से
Heart and soul पुरे दिल से खुले रूप से
Hen-pecked husband जोरू का गुलाम
Himalayan blunder गम्भीर गलती
Hit the nail on the head ठीक निशाने पर चोट मारना
Hold good लागू/उचित रहना
Hold one’s ground दृढ़ता से डटे रहना
Hold one’s jaw बोलना बंद होना
Hold the fort अपने स्थान पर डटे रहना
Hold the scales even निष्पक्ष रहना
Hold water सही साबित होगा
Hot water परेशानियां
Halcyon days खुशगवार दिन
Hammer and sickle समाजवाद का प्रतीक
Hammer and tongs बहुत अधिक मेहनत से
Hand and glove with अच्छे सहयोग से
Hang bya thread बहुत नाजुक स्थिति में होना
Hard nut to crack जटिल समस्या/व्यक्ति
Haul over the coals कोसना, भर्तस्ना करना
Have finger in the pie किसी कार्य में शामिल होना
Have one’s hands full काम की कमी नहीं होना
Have one’s way अपनी इच्छा के अनुसार
Have several irons in the fire एक ही समय कार्यो में शामिल होना
Hen-pecked husband जोरू का गुलाम
Herculean task बहुत कठिन कार्य
High and dry अकेला
High handed निरकुंश
High living ऐश आराम की जिंदगी
Hit below the belt गलत तरीके से प्रहार करना
Hit thejackpot बड़ी कामयाबी मिलना
Hit the nail on the head सही समय पर सही बात/कार्य करना
Hobson’s choice कोई विकल्प न होना
Hole and corner policy गुप्त नीति
Hue and cry हो हल्ला
Hush money किसी बात को गुप्त रखने के लिए दिया जाने वाला पैसा
In a fix मानसिक उलझन में
In a tight corner मुश्किल हालात में
In Doldrums निराशा में
In embryo अविकसित अवस्था में
In no time थोड़ी ही देर में
In one’s teens तेरह से उन्नीस साल तक
In the air चर्चा में
Down in the dumps दुखी/निराश
In the family way गर्भवती
In the good books of पक्ष में करना
In the jaw of दांतों के बीच, किसी के कब्जे के बीच
In the limelight आकर्षण का केंद्र
In the lurch मुश्किल एवं बीच मँझदार वाली स्थिति में
Melting pot ऐसा स्थान जहाँ अप्रवासी लोग अपनी-अपनी   सभ्यता के साथ एक समाज बनाते है
In the red कर्ज में
In the teeth of के विरुद्ध/खतरे का ,सामना करना
In the twinkling of an eye क्षण भर में
To fish in troubled water विषम परिस्थिति का लाभ उठाना
In a nutshell संक्षेप में
In black and white लिखित में
In full swing पुरे जोरो पर
In the blues दुःख संताप
In the long run अनन्त
In the nick of time ठीक समय पर
In the same boat एक ही हालात में
In vogue प्रचलित
Ins and outs विस्तृत विवरण
Iron hand/Iron fist कड़ाई से
Itching palm रिश्वत लेने की आदत होना
Itching bitsy अत्यन्त छोटा
For all intents and purpose हर व्यवहारिक उद्देश्य के लिए
Jack of all trades and master of none जो आदमी किसी भी काम में निपुण न हो, लेकिन सभी कार्यो की जानकारी रखता हो
Jail bird जो जेल में हो या पहले रह चूका हो
Jaundiced eye पक्षतपूर्ण दृष्टिकोण
Judas kiss झूठा प्यार
Jump to a conclusion बिना सोचे समझे नतीजे पर पहुँच जाना
Snake in the grass आस्तीन का सांप/ कपटी मित्र
Keep a breast of पीछे न रह जाना
Keep an eye on नजर रखना
Keep an open table सबका स्वागत करना
Keep at an arm’s length दुरी बनकर रखना
Keep at bay दूर रखना
Keep body and soul together सिर्फ जीवन यापन भर का जुगाड़ करना
Keep the pot boiling जीवन चर्या जरी रखना
Keep up appearance बाहरी दिखावा बनाए रखना
Kick one;s heels बुलावे के लिए बेसब्री से इंतजार करना
Kick the bucket मर जाना
kill the fat calf for किसी का धूमधाम से स्वागत करना
Kiss the dust अपमानित होना
Knock against टक्कर कहना
Kangaroo court गैर-क़ानूनी न्यायलय
Keep one’s cards close to one;s chest किसी बात को छिपाना
Keep one’s fingers crosses किसी अच्छी घटना के होने की कामना करना
Keep one’sword प्रतिज्ञा पूरी करना
Keep the ball rolling जारी रखना
Keep the woffi’om the door दरिद्रता से संघर्ष करना
Kflltwobirdswith one stone एक कार्य करके दो समस्याओं से निपट लेना
Kith and kin बंधू बांधव
Knite one’s brow त्योरियां चढ़ाना (गुस्सा करना)
Lapped in luxury विलासिता में पलना
Laugh in one’s sleeves चुपके से
Lead by the nose दबाव में या मार्गदर्शन करने के लिए किसी को रास्ता दिखाना
Lead to the alter शादी करने जाना
Lead in the dark अनिश्चित परिणाम होने पर भी कोई कार्य करना
Leave no stone unturned कोई भी प्रयत्न बाकी न छोड़ना
Leave one in the lurch किसी का कठिनाइयों में साथ छोड़ देना
Let by-gones be by-gones पुरानी बातों को भूल जाना
Lick the dust हर जाना
Lie in wait घात लगाए बैठे रहना
Live in an Ivory tower जहाँ जीवन की वास्तविकता से दूर रहते है
Long and short सारांश
Look down upon किसी व्यक्ति से घृणा करना
Lose the day हार जाना
Lady’s man जो महिलाओं के संगत में रहना पसंद करते हो
Lame excuse असन्तोषजनक बहाना
Left- handed compliment प्रशंशा के रूप में अपमान
Lion’s share सबसे बड़ा हिस्सा
Live in an ivory tower सम्पन्नता में जीना एवं आम लोगों के दुख से खुद को दूर रखना
Leases and fishes व्यक्तिगत लाभ
Look off colours अवस्थ दिखाई देना
Lookthrougheoloured glasses झूठे आवरण से देखना
Lump in the throat गला भर जाना
Make a fortune धनी बन जाना
Make after पीछा करना
Make amends हर्जाना देना
Make heads or tail of समझना
Make one’s mark अपना प्रभाव छोड़ना
Make out समझ लेना
Make up the leeway गवां चुके समय की क्षतिपूर्ति करके बुरे हालात से निकलना
Make up one’s mind निशचय करना
Make a clean breast किसी गुनाह का सच कबूल लेना
Man in the street साधारण व्यक्ति
Man of Iron दृढ़ इच्छा शक्ति वाला
Meet half-way समझौते के लिए राजी होना
Milk of human kindess मनवता से भरा ह्रदय
Mad as a march hare सिरफिरा
Make a clean breast सच कबूल लेना
Maiden name विवाहित स्त्री का विवाह से पहले का   नाम
Maiden speech प्रथम सार्वजानिक भाषण
Make a hash गड़बड़ कर देना
Make a mountain out of a mole hill बात का बंतगड बनाना
Make both ends meet आय के अंदर ही गुजारा करना
Make hay while the sun shine मौके का लाभ उठाना
Make or mar बनाना या बिगाड़ना
Make the best of both the worlds दोनों हाथ में लड्डू
Make up one’s mind निश्च्य करना
Man of means समृद्ध व्यक्ति
Man of iron दृढ इच्छा शक्ति वाला
Man of letter विद्वान आदमी
Man of parts सुयोग्य व्यक्ति
Man of spirit उत्साहित व्यक्ति
Man of straw वह आदमी जिसका कोई मत न हो
Man of the world अनुभवी व्यक्ति
Man of word जुबान का सच्चा
Mare’s nest झूठी अफवाह
Midas touch जादुई शक्ति (जिस काम हाथ लगाय वह लाभदायक सिद्ध हो)
Mince matters ज्यादा सख्त शब्दों से बचना
To Mind one’s P’s and Q’s ‘ शिष्टाचार का पूरा ध्यान रखना
Miss the beat अवसर खोना
Mother wit आम जानकारी
Move heaven and earth आकाश पाताल एक करना
Much cry and little wool Much ado about nothing राइ का पहाड़ बनना
Narrow circumstabces गरीबी के दिन
Neither chick nor child कोई बच्चे का न होना
No love lost किसी प्रकार का प्रेम/मित्रता का न होना
Nook and corner प्रत्येक स्थान पर
Oil someone’s hands रिश्वत देना
Beauty is only skin deep बाहरी सुंदरता महत्वपूर्ण नहीं
Narrow escape/Close Shav बाल बाल बचना
Nig-nag जो लगातार परेशान करें
Nine day’s wonder काम समय का सुख (चार दिन की चांदनी)
Nip in the bud आरम्भ में ही नष्ट क्र देना
Null and void बेकार
Nurse a grudge शत्रुता भाव कायम रखना
On and On जारी रखना
On the horne of a dilemma मुसीबत में फसना, दो कठिन अवस्थाओं के बीच
On the wrong side of अधिक उम्र का होना
Open secret सर्वविदित
Order of the day कोई प्रचलित बात
Out of the wood मुसीबत से छुटकारा
Oily tongue खुशामद की भाषा
On cne’s guard सावधान/सचेत रहना
On one’s last legs खत्म होने की स्थिति में होना
Once for all हमेशा के लिए काम खत्म करना
Open question सवाल जिसका एक से ज्यादा अधिक उत्तर हो सकते है
Pay one back in one’s own coin जैसे को तैसा
Pell mell बहुत जल्द और अस्त व्यस्त तरीके से
Petticoat-Government स्त्रियों का अनुचित दबाव
Pick holes in दूसरों में दोष निकालना
Pin Prick जो समस्याएं कुछ सिर्फ समय के लिए हो
Play a double game धोखाधड़ी करना
Play fast and loose अविश्वनीय होना
Play one false किसी को धोखा देना
Play one’s cards well समझदारी से काम
Play the fool बेवकूफी करना
Pocket an insult अपमान सहन कर लेना
Poison one’s ears against किसी के विरुद्ध कान भरना
Past master किसी क्षेत्र का विशेषज्ञ
Pour oil on troubled water क्रोध को शांत करने का प्रयत्न
Pull the string छिपे रूप से प्रभाव डालना
Pull to pieces कटु आलोचना करना
Put an end to समाप्त कर देना
Put pen to paper लिखना आरम्भ क्र देना
Put the saddle on the right horse सही अपराधी पर आरोप लगाना
Put to the sword मार देना
Put up with सहन करना
Palmy days अच्छे व् शांतिपूर्ण दिन
Pandora’s box समस्याओं का भंडार जिससे वाकिफ न हो
Part and parcel आवश्यक अंग
Past master विशेषज्ञ
Pay the piper खर्च वहन करना
Pay through his nose अत्यधिक खर्च वहन करना
Penny wise pound foolish छोटे खर्च में किफायती करना और बड़ी रकम उड़ाना
Pick up the gauntlet चेलेंज कबूल कर लेना
Play ducks and drakes पैसे बर्बाद करना
Play second fiddle निचला स्थान स्वीकारना
Play truant बिना इजाजत काम से गायब होना
Poison someone’s ears कान भरना
Poke one’s nose टांग अड़ाना
Pour oil on troubled water क्रोध शांत करना
Pros and cons पक्ष और विपक्ष
Pull ones’ legs टाँग खींचना (मजाक उड़ाना)
Pull the wool over somebody’s eyes धोखा देना
Put a spoke in one’s whee तंग करना/ बाधा उत्पन्न करना
Put in cold storage काम को लंबित करना
Put one’s foot down अपने प्राधिकार को दर्शाना
Put one’s shoulders to the wheel स्वयं अपने प्रयासों से किसी काम को करना
Put the cartbeforethe horse कोई काम उलटे सिरे से प्रारम्भ करना
Put the cat among pigeon: गलत काम/ बात से लोगों का गुस्सा भड़का देना
Quarrel with one’s bread and butter जहाँ से रोजी-रोटी मिलती है वहां के वरिष्ठ अधिकारी से लड़ना
Queer fish अजीब व्यवहार वाला व्यक्ति
Rank and file साधारण श्रेणी के लोग
Red rag to a bull निश्चित ही उत्तेजित करने वाली बात
Rise to the occasion ये दिखा देना की आप मुश्किल हालत का समना कर सकते है
Roll up one’s sleeves कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहना
Rub shoulder with किसी के निकट संपर्क में आना
Run down स्वास्थ्य में गिरावट/निंदा करना
Run short/Hard up किसी चीज़/पैसे की कमी
Rain cats and dogs तेज बारिश होना
Rainy day आर्थिक कष्ट के दिन
Read between the lines छिपा हुआ अर्थ समझ जाना
Red handed अपराध करते समय
Red letter dajr सौभाग्य का अत्यन्त महत्वपूर्ण दिन
Red tapism लाल फीताशाही
Rest on one’s laurels भूतकाल की उपलब्घि पर निर्भर रहना
Rhyme or reason किसी भी कारण से
Right hand man मुख्य सहायक व्यक्ति
Rise like a phoenix from its ashes बहुत बड़ी समस्या से उबरकर निकल आना
Rock the boat संतुलन बिगाड़ना
Rolling stone जो स्थिरता के साथ कार्य नहीं करता है
Royal road आसान रास्ता
Rule the roost रॉब जमाना
Run amuck सनक सवार होना
Run in the same groove सम्बन्धो को मधुर बनाए रखना
Run-of-the mill ; सामान्य
Run the gauntlet बुरे अनुभव से गुजरना
Scratch one’s head परेशान हो जाना
Screw up one’s courage चुम्बन
Seal of love जन्म देना
See the light किसी अपराधी को मारने या पकड़वाने में मदद करने पर इनाम की घोषणा
See price on one’s head भाग जाना
Show a clean pair of heels बद से बदतर होना
Sink fast लिखने में अनजाने में की जाने वाली गलती
Slip of the grass अज्ञात शत्रु
Sow wild oats युवावस्था की बेवकूफियां करना
Square meal पेट भर जाना
Stand in good stead बहुत सहायक होना
Storn in a tea cup छोटी सी बात पर बहुत शोरगुल करना
Strain every nerve हर प्रकार का प्रयत्न करना
Sword of Damoclesh सर पर लटकी तलवार
Sail under false colours धोखा देना
Save ones’ skin स्वंय को बचाना
See eye-to-eye पूर्णत सहमत होना
See pink elephants अत्यधिक नशा के कारण उन चीज़ों को देखना जो वास्तव में न हो
See red गुस्से में होना
See through समझ जाना
Set at naught असम्मान करना
Set one’s face against कड़ा विरोध करना
Set one’s heart on बहुत चाहना
Set one’s teeth on edge परेशान करना
Set the Thames on fire आष्चर्यजनक कार्य करना
Shoulder to shoulder पूर्ण सहयोग के साथ
Show white feather भय प्रदर्शित करना
Sine die अनिश्चित काल के लिए
Sit on the fence किसी का पक्ष नहीं लेना
Slip of the tongue जुबान फिसलना
Slow coach आलसी व्यक्ति
Small fry गैर महत्वपूर्ण व्यक्ति
Smell a rat कुछ गलत है -ये महसूस कर लेना
Smooth sailing परेशानी के बिना
Snake in the grass आस्तीन का सांप/कपटी मित्र
Shake in the shoes डर से कांपना
Sow the dragon’s teeth भविष्य के लिए परेशानी इकठ्ठा करना
Speak one’s mind मन की बात करना
Spick and span साफ-सुथरा
Stand on one’s own legs आत्म निर्भर होना
Stand/Stick to one’s guns अटल रहना
Stand somebody in good stead लाभदायक सिद्ध होना
Steal a march चुपके से लाभ प्राप्त करना
Step into another’s shoes किसी दूसरे की जगह लेना
Stiff-necked person ढीट
Stir a finger कोशिश करना
Stone’s throw बहुत नजदीक
Street Arabs बेघर एवं अनाथ
Sum and substance सारांश
Swan song मरने/सेवानिवृति के पहले की विदाई संगीत या समारोह
Sweat of one’s brow कड़ी मेहनत
Swelled Head घमंडी
Sworn enemies कट्टर दुश्मन
Take a leaf out of another man’s book नक़ल करना
Take an exception to किसी बात का बुरा मानना
Take into one’s head कुछ बेवकूफी भरी हरकत करने का अचानक निर्णय लेना
Take pains कठिन परिश्रम करना
Take the bull by the horns खतरे का हिम्मत से सामना करना
Take to one’s heels भाग जाना
Tall talk शेखी मारना
The Fourth Estate प्रेस
The knock down price बहुत कम कीमत
Sheet anchor आपातकाल में काम आने वाला व्यक्ति अथवा वस्तु
Thick-skinned person लज्जाहीन या संवेदनशील व्यक्ति
Think lightly मजाक के रूप में लेना
Throw light on किसी विषय पर प्रकाश डालना
Throw mud at बदनाम करना
Tools in the habds if दूसरे के हाथ में कठपुतली की भांति
Turn one’s coat दल बदल देना
Turn the table स्थिति को बिलकुल बदल देना
Take away one’s breath भौचक्का कर देना
Take by storm अचानक प्रभावित करना
Take into aacount पर विचार करना
Take one at one’s word किसी के कहने पैर विश्वाश करना
Take the bull by the horns संकट का सीधा एवं खतरनाक तरीके से सामना करना
Take to one’s heels भाग जाना
Talk big डींगे मारना
Talk of the town चर्चित बात
The printer’s devils छपाई त्रुटि
Think twice सोच समझकर क्र निर्णय लेना
Through thick and thin सभी परिस्थितियों में
Throw cold water upon हत्तोसाहित करना
Throw down the gauntlet चैलेंज करना
Tooth and nail पूरी ताकत से
True to one’s salt वफादार/नमकहलाल
Turn a deaf ear to अनसुना करना
Turnover a new leaf बुरे आचरण छोड़ अच्छी दिशा में पूर्ण रूप से बदलना
Turn the corner किसी कार्य में आये संकटपूर्ण स्थिति से उबर जाना
Turn turtle उलट पलट जाना
Turn up one’s nose at नीचा समझना
Under a cloud संदेहपूर्ण स्थिति में
Under the rose गुप्त रूप से
Under the thumb of किसी के वर्चस्व में दबा होना
Upto the mark उचित स्तर तक
Under the nose of आँखों के सामने, नाक के नीचे
Under the thumb of के वश में होना
Up and doing काम में सक्रीय रूप से लगना
Up one’s sleeves छिपा के रखी गई वस्तु जिसका प्रयोग जरूरत पड़ने पर करें
Uphill task बहुत कठिन कार्य
Upon one’s-sweet will अपनी इच्छा पर
Ups and downs उतर-चढ़ाव
Utopian scheme आदर्श किन्तु कार्यविन्त व होने वाली योजना
Vexed question जिस प्रश्न पर काफी बहस हो चुकी हो
Wash one’s hand of व्यक्तिगत बातों को बाहर उछालना
Wear a logn face किसी बात से मुक्त हो जाना
Wild gooose chase दस दिखाई देना व्यर्थ का प्रयत्न
Win laurels यष प्राप्त करना
Without ryhme or reason अकारण
Weather the storm समस्या मुकाबला कर सुरक्षित बाहर निकलना
Well-to-do सम्भ्रान्त
Wet blanket – मजा किरकिरा करने वाला
Wheels within wheels जटिल कार्य का और जटिल होना
White elephant महंगा परन्तु बेकार
White lie छोटा एवं गैर महत्वपूर्ण झूठ
Will O’ the wisp भ्रामक उम्मीद
Windfall ऐसा लाभ जिसकी कोई उम्मीद न हो
With a grain of salt स्वकर करना लेकिन शंका के साथ
Withone aooord/in one voice एक स्वर में
Wolf in sheep’s clothing मित्रता जताने वाला खतरनाक आदमी
Word for word शब्दश
Word of mouth अनौपचारिक वार्तालाप
Yeoman’s service अति उत्तम

और जानिये : हिन्दी मुहावरो के वाक्यांश, उनका अर्थ और प्रयोग

मानव शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार के रोग एवं उनके लक्षण

$
0
0
मानव शरीर में होने वाले विभिन्न रोगों के नाम एवं उनके लक्षण

मानव शरीर में होने वाले विभिन्न रोग एवं उनके लक्षण: (List of Various Diseases and Symptoms in Hindi)

रोग (बीमारी) का अर्थ है अस्वस्थ अर्थात असहज होना। दूसरे शब्दों में कहें तो शरीर के अलग–2 हिस्सों का सही से काम नहीं करना। अनुवांशिक विकार, हार्मोन का असंतुलन, शरीर की रोग प्रतिरक्षा प्रणाली का सही तरीके से काम नहीं करना, कुछ ऐसे कारक हैं जो मनुष्य के स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं। आंतरिक स्रोतों द्वारा होने वाले रोग जैविक या उपापचयी रोग कहलाते हैं, जैसे– हृदयाघात, गुर्दे का खराब होना, मधुमेह, एलर्जी, कैंसर आदि और बाहरी कारकों द्वारा होने वाले रोगों में क्वाशियोरकोर, मोटापा, रतौंधी, सकर्वी आदि प्रमुख हैं। कुछ रोग असंतुलित आहार की वजह से सूक्ष्म–जीवों जैसे – विषाणु, जीवाणु, कवक, प्रोटोजोआ, कृमि, कीड़ों आदि द्वारा भी होते हैं। पर्यावरण प्रदूषक, तंबाकू, शराब और नशीली दवाएं कुछ ऐसे अन्य महत्वपूर्ण बाहरी कारक हैं जो मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं।

रोगों के प्रकारः प्रकृति, गुण और प्रसार के कारणों के आधार पर रोग दो प्रकार के होते हैं:

1. जन्मजात रोग: ऐसे रोगों को कहा जाता है जो नवजात शिशु में जन्म के समय से ही विद्यमान होते हैं। ये रोग आनुवांशिक अनियमितताओं या उपापचयी विकारों या किसी अंग के सही तरीके से काम नहीं करने की वजह से होते हैं। ये मूल रूप से स्थायी रोग हैं जिन्हें  आमतौर पर आसानी से दूर नहीं किया जा सकता है, जैसे – आनुवंशिकता के कारण बच्चों में कटे हुए होंठ (हर्लिप), कटे हुए तालु, हाथीपाँव जैसी बीमारियां, गुणसूत्रों में असंतुलन की वजह से मंगोलिज्म जैसी बीमारी, हृदय संबंधी रोग की वजह से बच्चा नीले रंग का पैदा होना आदि इसके कुछ उदाहरण हैं।

2. अर्जित रोग: ऐसे रोगों या विकारों को कहते हैं जो जन्मजात नहीं होते लेकिन विभिन्न कारणों और कारकों की वजह से हो जाते हैं। इन्हें निम्नलिखित दो वर्गों में बांटा जा सकता है:

  • संचायी या संक्रामक रोग: ये रोग कई प्रकार के रोगजनक वायरस, बैक्टीरिया, प्रोटोजोआ, कवक और कीड़ों की वजह से होते हैं। ये रोगजनक आमतौर पर रोगवाहकों की मदद से एक जगह से दूसरे जगह फैलते हैं
  • गैर–संचारी या गैर–संक्रामक रोग या अपक्षयी रोग: ये रोग मनुष्य के शरीर में कुछ अंगों या अंग प्रणाली के सही तरीके से काम नहीं करने की वजह से होते हैं। इनमे से कई रोग पोषक तत्वों, खनिजों या विटामिनों की कमी से भी होते हैं, जैसे – कैंसर, एलर्जी इत्यादि।

इन्हें भी पढ़े: विटामिन प्रमुख के स्रोत, कार्य, प्रभाव एवं कमी से होने वाले रोग

रक्ताधान की वजह से फैलने वाले रोग:

एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिसिएंसी सिंड्रोम): इस रोग में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता नष्ट हो जाती है और यह इम्यूनो डिफिसिएंसी वायरस (एचआईवी) की वजह से होता है। एचआईवी दो प्रकार के होते हैं– HIV-1 और HIV-2. एड्स से संबंधित फिलहाल सबसे आम वायरस HIV-1 है। अफ्रीका के जंगली हरे बंदरों के खून में पाया जाने वाला सिमीयन इम्यूनो डिफिसिएंसी वायरस (एसआईवी) HIV-2 के जैसा ही है। एचआईवी एक रेट्रोवायरस है। यह आरएनए से डीएनए बना सकता है। एचआईवी से प्रभावित होने वाली प्रमुख कोशिका सहायक टी– लिम्फोसाइट है। यह कोशिका सीडी–4 रेसेप्टर के रूप में होती हैं। एचआईवी धीरे– धीरे टी–लिम्फोसाइट्स को नष्ट कर देता है। जिसके कारण मरीज में कभी–कभी लिम्फ नोड्स में हल्का सूजन, लंबे समय तक चलने वाला बुखार, डायरिया या अन्य गैर– विशिष्ट लक्षण दिखाई देते हैं।

एड्स के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यः भारत में सबसे पहली बार एड्स का मामला 1986 में पता चला था और उस समय रोग अपने अंतिम चरण में था। एचआईवी एंटीबॉडीज का पता एलिजा(ALISA) टेस्ट (एंजाइम– लिक्ड इम्यूनो सॉर्बेंट ऐसे) से लगाया जा सकता है। दुनिया भर में विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को मनाया जाता है।

 वायरस से होने वाले रोगों की सूची:

रोग का नाम प्रभावित अंग लक्षण
गलसुआ पेरोटिड लार ग्रन्थियां लार ग्रन्थियों में सूजन, अग्न्याशय, अण्डाशय और वृषण में सूजन, बुखार, सिरदर्द। इस रोग से बांझपन होने का खतरा रहता है।
फ्लू या एंफ्लूएंजा श्वसन तंत्र बुखार, शरीर में पीड़ा, सिरदर्द, जुकाम, खांसी
रेबीज या हाइड्रोफोबिया तंत्रिका तंत्र बुखार, शरीर में पीड़ा, पानी से भय, मांसपेशियों तथा श्वसन तंत्र में लकवा, बेहोशी, बेचैनी। यह एक घातक रोग है।
खसरा पूरा शरीर बुखार, पीड़ा, पूरे शरीर में खुजली, आँखों में जलन, आँख और नाक से द्रव का बहना
चेचक पूरा शरीर विशेष रूप से चेहरा व हाथ-पैर बुखार, पीड़ा, जलन व बेचैनी, पूरे शरीर में फफोले
पोलियो तंत्रिका तंत्र मांसपेशियों के संकुचन में अवरोध तथा हाथ-पैर में लकवा
हार्पीज त्वचा, श्लष्मकला त्वचा में जलन, बेचैनी, शरीर पर फोड़े
इन्सेफलाइटिस तंत्रिका तंत्र बुखार, बेचैनी, दृष्टि दोष, अनिद्रा, बेहोशी। यह एक घातक रोग है

प्रमुख अंत: स्रावी ग्रंथियां एवं उनके कार्ये:

ग्रन्थि का नाम हार्मोन्स का नाम कार्य
पिट्यूटरी ग्लैंड या पियूष ग्रन्थि सोमैटोट्रॉपिक हार्मोन, थाइरोट्रॉपिक हार्मोन, एडिनोकार्टिको ट्रॉपिक हार्मोन, फॉलिकल उत्तेजक हार्मोन, ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन,
एण्डीड्यूरेटिक हार्मोन
कोशिकाओं की वृद्धि का नियंत्रण करता है, थायराइड ग्रन्थि के स्राव का नियंत्रण करता है, एड्रीनल ग्रन्थि के प्रान्तस्थ भाग के स्राव का नियंत्रण करता है, नर के वृषण में शुक्राणु जनन एवं मादा के अण्डाशय में फॉलिकल की वृद्धि का नियंत्रण करता है,कॉर्पस ल्यूटियम का निर्माण, वृषण से एस्ट्रोजेन एवं अण्डाशय से प्रोस्टेजन के स्राव हेतु अंतराल कोशिकाओं का उद्दीपन शरीर में जल संतुलन अर्थात वृक्क द्वारा मूत्र की मात्रा का नियंत्रण करता है।
थायराइड ग्रन्थि थाइरॉक्सिन हार्मोन वृद्धि तथा उपापचय की गति को नियंत्रित करता है।
पैराथायरायड ग्रन्थि पैराथायरड हार्मोन, कैल्शिटोनिन हार्मोन रक्त में कैल्शियम की कमी होने से यह स्रावित होता है। यह शरीर में कैल्शियम फास्फोरस की आपूर्ति को नियंत्रित करता है।
रक्त में कैल्शियम अधिक होने से यह मुक्त होता है।
एड्रिनल ग्रन्थि, कॉर्टेक्स ग्रन्थिमेडुला ग्रन्थि ग्लूकोर्टिक्वायड हार्मोन, मिनरलोकोर्टिक्वायड्स हार्मोन, एपीनेफ्रीन हार्मोन, नोरएपीनेफ्रीन हार्मोन कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन एवं वसा उपापचय का नियंत्रण करता है, वृक्क नलिकाओं द्वारा लवण का पुन: अवशोषण एवं शरीर में जल संतुलन करता है, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है।
अग्नाशय की लैगरहेंस की इंसुलिन हार्मोन रक्त में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करता है।
द्विपिका ग्रन्थि ग्लूकागॉन हार्मोन रक्त में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करता है।
अण्डाशय ग्रन्थि एस्ट्रोजेन हार्मोन, प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन, रिलैक्सिन हार्मोन मादा अंग में परिवद्र्धन को नियंत्रित करता है, स्तन वृद्धि, गर्भाशय एवं प्रसव में होने वाले परिवर्तनों को नियंत्रित करता है, प्रसव के समय होने वाले परिवर्तनों को नियंत्रित करता है।
वृषण ग्रन्थि टेस्टेरॉन हार्मोन नर अंग में परिवद्र्धन एवं यौन आचरण को नियंत्रित करता है।

अन्य बीमारियां:

  • कैंसर: यह रोग कोशिकाओँ के अनियंत्रित विकास और विभाजन के कारण होता है जिसमें कोशिकाओं का गांठ बन जाता है, जिसे नियोप्लाज्म कहते हैं। शरीर के किसी खास हिस्से में असामान्य और लगातार कोशिका विभाजन को ट्यूमर कहा जाता है।
  • गाउट: पाँव के जोड़ों में यूरिक अम्ल के कणों के जमा होने से यह रोग होता है। यह यूरिक अम्ल के जन्मजात उपापचय से जुड़ी बीमारी है जो यूरिक अम्ल के उत्सर्जन के साथ बढ़ जाता है।
  • हीमोफीलिया: हीमोफीलिया को ब्लीडर्स रोग कहते हैं। यह लिंग से संबंधित रोग है। हीमोफीलिया के मरीज में, खून का थक्का बनने की क्षमता बहुत कम होती है।
  • हीमोफीलिया ए: यह एंटी– हीमोफीलिया ग्लोब्युलिन फैक्टर– VIII की कमी की वजह से होता है। हीमोफीलिया के पांच में से करीब चार मामले इसी प्रकार के होते हैं।
  • हीमोफीलिया बी या क्रिस्मस डिजीज: प्लाज्मा थ्रम्बोप्लास्टिक घटक में दोष के कारण होता है।
  • हेपेटाइटिस:  यह एक विषाणुजनित रोग है जो यकृत को प्रभावित करता है, जिसके कारण  लीवर कैंसर या पीलिया नाम की बीमारी हो जाती है। यह रोग मल द्वारा या मुंह द्वारा फैलता है। बच्चे और युवा व्यस्कों में यह रोग होने की संभावना अधिक होती है और अभी तक इसका कोई टीका नहीं बन पाया है।

और जानिये : मानव शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार के रोग एवं उनके लक्षण

भिन्न प्रकार रोगों के हिन्दी और अंग्रेजी नामों की सूची

$
0
0
रोगों के हिन्दी और अंग्रेजी नामों की सूची- Diseases Names in Hindi

भिन्न प्रकार रोगों के हिन्दी और अंग्रेजी नाम: (Name of Different Diseases in English and Hindi )

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रदत्त परिभाषा के अनुसार स्वस्थ होने का अर्थ है, “शारीरिक मानसिक और सामाजिक रूप से पूर्ण स्वस्थ होना, न कि केवल रोग या दुर्बलता का कम हो जाना”। इनमें से किसी भी एक अवस्था का शिकार होने पर, व्यक्ति को अस्वस्थ या बीमार माना जा सकता है। बीमारी या चिकित्सा अवस्था का उपचार करने या उसके लक्षणों को कम करने के औषध और फार्मेकोलॉजी के विज्ञान का उपयोग किया जाता है। मानसिक और शारीरिक विकृतियों के कारण होने वाली गंभीर आजीवन विकलांगता को वर्णित करने के लिए विकासात्मक विकलांगता शब्द का उपयोग किया जाता है।

इन्हें भी पढ़े:  मानव शरीर के प्रमुख रोग एवं उससे प्रभावित अंग

रोगों के हिन्दी और अंग्रेजी नामों की सूची:

रोगों के नाम अंग्रेजी में रोगों के नाम हिन्दी में
Abortion Threatened गर्भपात की आशंका
Abscess फोड़ा या घाव
Acidity एसीडिटी (गैस बनना)
Acne चेहरे पर फुंसी
Adenoids नाक और गले के बीच में तन्तुओं का बढ़ना
After-Pains बच्चे के जन्म देने के बाद होने वाला दर्द
Agalactia स्त्री के स्तनों में दूध का कम हो जाना
Albuminuria पेशाब में ऐल्ब्यूमिन आना
Albuminuria शराब पीने की आदत
Alopecia (Baldness) गंजापन (बालों का झड़ना)
Anemia खून की कमी
Angina Pectoris दिल का दर्द
Anorexia भूख न लगना
Anuria पेशाब का रुक जाना
Aphasia स्वर-लोप (आवाज का बंद हो जाना)
Apgomia (Hoarseness) गला बैठ जाना (स्वर-भंग)
Aphthe (Thrush) मुंह के छाले
Apoplexy दिमाग की नस फट जाने से रोगी का कोमा में चला जाना
Appendicitis उपांत्र (आंतों की सूजन)
Arthritis गठिया (जोड़ों का दर्द)
Ascites जलोदर (पेट में पानी भरना)
Asthma दमा
Backward पिछड़े बच्चे तथा बूढ़े
Backache (Lumbago) कमर का दर्द
Barber’s Itch बालों का कटवाते समय उस्तरा लगने से पैदा हुई खुजली
Bed-Sores बिस्तर पर पड़े-पड़े शरीर में जख्म हो जाना (शयाक्षत)
B.Coli बी.कोलाई
Biliousness and Bilious Attack पित्त का बढ़ जाना
Bladder Irritable मूत्राशय की जलन (पेशाब के रास्ते में जलन होना)
Blepharitis पलकों के किनारों पर सूजन आना
Blood Poisoning खून की खराबी (रक्त-विकार)
Blood-Pressure रक्तदाब
Boils फोड़े
Bone-Diseases हडि्डयों के रोग
Periostitis, Bruised Bones and Fractures चोट लगने से हड्डी के आवरण का कुचला जाना
Fistula of Bone हडि्डयों का नासूर
Nodes हडि्डयों पर गांठे
Rickets, Rachitis अस्थि-विकृति (बच्चों में कैल्शियम की कमी हो जाने के कारण बच्चों की हडि्डयों का टेढ़ा हो जाना खासकर टांगों का
Curvature of Spine रीढ़ की हड्डी का टेढ़ा हो जाना
Brain Fag दिमाग का थक जाना
Bright’s Disease गुर्दे की सूजन (मूत्रग्रन्थि की जलन)
Bronchitis सांस की नली में सूजन आना
Broncho-Pneumonia सांस की नली और फेफड़ें में सूजन आना
Bruises रगड़ लगना
Bubo कांख और जांघ की ग्रंन्थि में सूजन
Burnd and Scalds जल जाना तथा झुलस जाना
Broiding चिंता में रहना
Burning Sensation जलन महसूस होना
Calculus (Biliary and Urinary Stone पित्त की थैली में पथरी (मूत्र पथरी)
Callosities गट्टे
Cancer कर्कट (कैंसर)
Carbuncle बिना मुंह का फोड़ा होना
Caries हडि्डयों का सड़ जाना
Cararact मोतियाबिन्द
Catarrh, Cold जुकाम (श्लैष्मिक झिल्ली की सूजन)
Chancre, Hard or Soft सिफिलस का सख्त या नर्म फोड़ा
Chicken-pox छोटी माता
Chilblains सर्दियों में एड़ियों का फटना (बिवाई)
Cholera हैजा
Cholera Infantum बच्चों को गर्मी के मौसम में दस्त लगना
Chlorosis (Green Sickness) हरित्-रोग
Chorea (St. Vitus’ Dance) ताण्डव-रोग
Climacteric Sufferings, Menopause रजोनिवृत्ति (मासिकस्राव बंद होने के समय होने वाली परेशानी)
Coccygodynia रीढ़ की आखिरी हड्डी में दर्द होना
Coition संभोगक्रिया से सम्बंधित रोग
Cold ठंड के कारण जुकाम हो जाना
Coldness बहुत ज्यादा ठंड लगते रहना
Colic पेट में मरोढ़ के साथ दर्द उठना
Colitis कोलन से आंव आना
Colapse and Coma जीवनी-शक्ति की कमी तथा बेहोशी
Condyloma गुदाद्वार के पास मस्से निकल जाना
Conjunctivitis आंखों की पलकों की श्लैष्मिक झिल्ली में सूजन आना
Constipation कब्ज (कोष्ठ-काठिन्य)
Tuberculosis, Consumption, Phthisis तपेदिक (टी.बी रोग)
Convusions (Spasms) आक्षेप, ऐंठन
Coronary Thrombosis (Embolism) खून के थक्के से रुकावट
Corpulence, Obesity मोटापा
Coryza जुकाम
Cough (Dry and Wet) खांसी (गीली या सूखी)
Craving उत्कट-इच्छा
Cracks (Rhagades) त्वचा का फटना
Cramps ऐंठन
Croup घुण्डी खांसी
Cyanosis त्वचा पर नील पड़ जाना
Cystitis मूत्राशय की जलन
Dandruff रूसी
Deafness बहरापन
Debility कमजोरी
DeLirium बेहोशी में चिल्लाना
Delivery (Labor) प्रसव (बच्चे को जन्म देना)
Dentition बच्चों को दांत निकालते समय होने वाली परेशानिया
Diabetes बहुमूत्र (बार-बार पेशाब करना)
Diarrhea दस्त
Difficult Children कुस्वभावी बच्चे
Diphtheria गले की झिल्ली में जलन
Dropsy शरीर के अंगों में पानी भरना
Duodenum] Inflam, of, Cancer of ड्यूडीनम में सूजन, कैंसर
Dysentery पेचिश (खूनी दस्त)
Dysmenorrhea मासिकस्राव का दर्द
Dyspepsia (Indigestion) अजीर्ण (भोजन हजम ना होना)
Dyspnea सांस चढ़ना
Dysuria मूत्रकृच्छता (पेशाब करते समय परेशानी होना)
Ear Troubles कान के रोग
Earache (Otalgia) कान का दर्द
Ecchymosis नील पड़ जाना
Eczema एग्जीमा (पामा, अकौत, छाजन)
Elephantiasis फील पांव (पैर का सूज जाना)
Emaciation (Atrophy, Marasmus सूखे का रोग (कमजोरी)
Emissions, (Spermatorrhea) वीर्यपात (स्वप्नदोष)
Emphysema फेफड़ों या तन्तुओं में हवा भर जाना
Endocarditis हृदय-अन्तरावरक (झिल्ली की जलन)
Enuresis पेशाब का अपने आप ही निकल जाना
Epilepsy (Fits) मृगी (अपस्मार)
Epistaxis (Nosebleed) नकसीर आना (नाक से खून आना)
Epithelioma शरीर में किसी अंग में कैंसर हो जाना
Eructations डकार
Eruptions त्वचा पर उद्भेद (फुंसी)
Erysipelas विसर्प-रोग
Erythema त्वगरक्तिमा
Exostosis हड्डी का बढ़ना
Eye Troubles आंखों के रोग
Face चेहरे के रोग
Fainting (Syncope) बेहोशी
Fear or Fright डर या आतंक
Feet पैरों के रोग
Fester फोड़ों का पकना
Fever बुखार
Simple Fever साधारण बुखार
Intermittent Fever, Malaria सविराम या मलेरिया का बुखार
Remittent Fever अविराम बुखार या टाइफॉयड
Puerperal Fever प्रसूति का बुखार (गर्भवती का बुखार)
Phthisical or Hectic Fever क्षय का बुखार (टी.बी का बुखार)
Fissure-in- Ano गुदा का फटना
Fistula-in-Ano गुदा का फोड़ा (भगन्दर)
Flatulence पेट में गैंस बनना
Fracture हड्डी टूटना
Forgetfulness (याददाश्त का कमजोर होना)
Freckles त्वचा पर निशान से पड़ना
Gengrene मांस का सड़ना
Gastralgia (Gastrodynia) पेट में दर्द
Gastric Ulcer आमाशय में जख्म होना
Gastritis पेट की सूजन
Glands ग्रंथिया (गांठे)
Glaucoma आंखों से धुंधला दिखाई देना
Gleet लालामेह, पुराना सुजाक
Goitre घेंघा रोग
Gonorrhoea सुजाक, प्रमेह
Gout (Arthritis) गठिया
Gravel पेशाब के तलछट में रेत आना
Grief दिमागी परेशानी
Growing Pains बच्चों के बढ़ने के दर्द
Gum Diseases मसूढों के रोग
Hair Dieases बालों के रोग
Bladness and Falling of Hair गंजापन (बालों का झड़ना)
Gray Hair बालों का सफेद होना
Dryness of Hair बालों में खुश्की होना
Dandruff बालों में रूसी
Hands Dieaseas हाथों के रोग
Chapped Hands हाथों की त्वचा फट जाना
Pain in Hands हाथों में दर्द
Perspiration in Hands हाथों में पसीना आना
Hay Fever and Asthma हे फीवर, दमा
Headache सिर का दर्द
Catarrhal Headache श्लैष्मिक झिल्ली की सूजन से सिर में दर्द
Congestive सिर में या किसी दूसरे अंग में खून के जमा हो जाने के कारण होने वाला सिरदर्द
Gastric Headache आमाशय में खराबी हो जाने के कारण होने वाला सिर का दर्द
Rheumatic Headache वातरोग या जोड़ों में दर्द होने के कारण होने वाला सिर का दर्द
Hemicrania, Migraine आधासीसी (आधे सिर में दर्द)
Neuralgic Headache स्नायुशूल से सिर में दर्द होना
Nervous Headache नर्वस शिरोवेदना
Headache with Ris and Fall of Sun सूरज उगते समय सिर दर्द का बढ़ना और सूरज ढलने के समय सिर दर्द का चला जाना
Heart Diseases दिल के रोग
Pericarditis दिल में सूजन आना
Endocarditis दिल के अन्दर सूजन आना
Hypertrophy of the Heart दिल का बढ़ना
Dilatition and Weakness of the Heart हृदय-प्रसारण (दिल का फैलना)
Palpitation of the Heart हृदय-स्पन्दन (दिल का कांपना)
Nervous Palpitation of the Heart स्नायविक हृदयकंपन
Angina Pectoris दिल में दर्द होना
Blood Pressure रक्तदाब
Coronary Thrombosis खून के थक्के सें दिल की धड़कन कम हो जाना
Heartburn (Pyrosis, Water-Brash आहारनली में जलन के सज्ञथ पानी आना तथा दर्द होना
Hematemesis खून की उल्टी
Hematuria पेशाब के साथ खून आना
Hemoptysis बलगम में खून आना
Hemorrhage, Diathesis रक्तस्राव (रक्तस्रावी प्रकृति)
Hemorrohoids (Piles) बवासीर (अर्शरोग)
Bleeding Piles खूनी बवासीर
Blind or Dry Piles बादी बवासीर
Oozing of Moisture बवासीर के मस्सों से स्राव का आना
Heapatitis जिगर मे सूजन आना
Hernia (Rupture) आंत उतरना
Herpes त्वचा पर छाले होना
Herpes Zoster (Shingles) स्नायु मार्ग पर छाले निकलना
Hiccough हिचकी
Hip-Joint Disease नितंब की हड्डी में टी.बी
Hoarseness (Aphonia) गला बैठ जाना
Homesickness घर जाने की बेचैनी
Hydrocele अण्डकोष में पानी भरना
Congenital Hydrocele जन्म से ही अण्डकोषों के बढ़ने का रोग
Acpuired Hydrocele किसी कारण से अण्डकोषों का बढ़ना
Hydrocephalus सिर में पानी भरना
Hydrophobia जलान्तक
Hydrothorax छाती में पानी भर जाना
Hypochondriasis स्वास्थय के बारे में हमेशा चिन्तित रहना
Hysteria गुल्म (हिस्टीरिया)
Idiocy दिमाग का कमजोर होना
Impotence नपुंसकता
Impulses आवेग
Indifference उदासीनता
Inflannation सूजन (शोथ)
Inflammation of the Bram दिमाग की सूजन
Inflam. of Arteries or Veins धमनी या शिराओं की सूजन
Inflammation. of the Bones हड्डी में सूजन आना
Inflam. of the Choroid आंख के कृष्णपट की सूजन
Inflammation of Kidney, Bright’s Disease, Nephtitis गुर्दे की सूजन (मूत्रग्रंथि प्रदाह)
Inflammation of Rectum गुदा प्रदेश में सूजन आना
Inflam. of Spinal Cord, Myelitis रीढ़ के भाग में सूजन आना
Influenza इन्फ्लुएंजा (श्लैष्मिक ज्वर)
Injuries (Traumatism) चोट, जुकाम
Insanity (Mania) पागलपन
Insomnia (Sleeplessness) नींद न आना
Iritis उपतारा की सूजन
Itch (Irratation, Pruritus) खुजली
Jaundice पीलिया (पाण्डु रोग)
Jaw, Caries or Necrosis of जबड़े की हड्डी का सड़ना
Joints जोड़ों का दर्द
Keratitis आंख दुखना
Keloid जख्म का उभार
Kidneys, Diseases of मूत्र-ग्रंथियों के रोग (गुर्दे या मसाने के रोग)
Knee-Joint Diseases घुटने के जोड़ के रोग
Labia स्त्री की योनि के रोग
Labor बच्चे को जन्म देना
Lactation माता के स्तनों में दूध उतरना
Lachrymation आंखों से बहुत ज्यादा पानी आना
Lack of Reaction रोगी में प्रतिक्रिया की कमी होना
Laryngitis (Inflammation of the Sound-Box गले में सूजन
Legs टांगों के रोग
Leprosy कोढ़ (कुष्ट)
Leukemia खून में सफेद कणों का बढ़ जाना
Leucoderma त्वचा का सफेद हो जाना
Leukorrhoea श्वेतप्रदर (योनि मे से सफेद पानी आना)
Lichen (Prickly Heat) त्वचा पर लाल लाल से दाने निकलना
Lice जूं
Lientery बिना पचे भोजन के दस्त होना
Lips होंठ के रोग
Liver Troubles जिगर के रोग
Loco-Motor Ataxia (Tabes Dorsalis) पैरों में लकवा मार जाना
Lumbago कमर का दर्द (कटिवात)
Lung Troubles फेफडों के रोग
Lupus त्वचा की टी.बी होना
Malaria (Intermittent Fever) मलेरिया
Mammary Glans (Breasts), Troubles of स्तनों के रोग
Measles खसरा
Megrim (Migraine) आधासीसी,अधकपारी(आधे सिर का दर्द)
Melancholia (Depression) मानसिक अवसाद (दिमागी परेशानी)
Memory स्मृति-शक्ति के रोग (याददाश्त)
Meningitis मस्तिष्कावरण प्रदाह
Menstruation Troubles मासिकधर्म सम्बंधी रोग
Anenorrhea (Absent or Suppressed Menses) रजरोध (मासिकस्राव का रुक जाना)
Climacteric Sufferings (Menopause) मासिकस्राव बंद होने के समय होने वाली परेशानियां
Dysmenorrhea (Painful Menstruation) मासिकस्राव का दर्द
First Menstruarion Delayed पहला मासिकस्राव देर से आना
Scanty and Delayed Menstruation मासिकस्राव का देर से तथा कम मात्रा में आना
Menorrhagia (Profuse Menstruation) मासिकस्राव का ज्यादा मात्रा में आना
Irregular Menstruation मासिकस्राव का समय पर ना आना
Metrorrhagia एक मासिकस्राव आने के बाद और दूसरा मासिकस्राव आने से पहले बीच के समय में गर्भाशय से खून आना
Mental Weakness दिमागी कमजोरी
Metritis (Inflam of Uterus) गर्भाशय की सूजन
Mind मन (मानसिक रोग)
Anger गुस्सा आना
Avarice (Greed, Miserliness कंजूसी
Brooding हर समय चिंता में रहना
Cheating (Deceiving) धोखा देना
Company, Aversion to रोगी का अकेले बैठे रहना
Company, Desire for रोगी हर समय किसी के साथ रहना चाहता है।
Consolation (Sympathy) रोगी को हर समय किसी की सहानभूति चाहिए होती है।
Carvings (Desires) उत्कट-इच्छाएं
Depression खिन्नता
Desire or Disgust for Food भोजन के प्रति रुचि या अरुचि
Fear डर
Forhetfulness and Brain Fag भुलक्कड़पन तथा दिमागी थकावट
Home Sickness घर जाने की उत्कट इच्छा
Indifference उदासीनता
Jealousy ईर्ष्या (जलन)
Pride घमंड
Quarrelsomeness झगड़ालूपन
Suicede आत्मघात (आत्महत्या)
Suspicion सन्देह (शक)
Weeping रोना
Miscarriage गर्भपात
Morning Sickness गर्भावस्था के दौरान उल्टी होना
Morphinism (Opium Habit) अफीम का सेवन करने की आदत
Morphea (Scleroderma) त्वचा का सूज जाना
Mouth Troubles मुंह के रोग
Drytness of Mouth मुंह का सूख जाना
Wet Mouth and Salivation मुंह तर तथा सैलाइवा आना
Sore Mouth मुंह आना (मुंह में छाले)
Ulcers in the Mouth मुंह में जख्म होना
Mumps (Parotitis) कर्णमूल प्रदाह (गलपेड़े)
Muscae Volitantes (Specks Before Eyes) आंखों के सामने मच्छर से घूमते रहना
Muscular Exertion शारीरिक मेहनत करने के दुष्परिणाम
Muscular Exhaustion (Fatigue) थकावट
Myalgia (Pain in Muscles) मांसपेशियों में दर्द होना
Myelitis मेरु
Myopia निकट
Myocarditis (दूर की वस्तु न देख पाना)
Nevus (Birth Mark) दिल की पेशी में जलन होना
Nails जन्म का निशान
Nausea and Vomiting नाखूनों के रोग
Naval Diseases जी मिचलाना तथा उल्टी होना
Neck Stiff नाभि के रोग
Necrosis गर्दन का अकड़ जाना
Nephritis (Bright’s Disease) हडि्डयों की टी.बी
Nervous Debility मूत्र ग्रंथि प्रदाह
Nervousness स्नायविक दुर्बलता
Nettle-Rash (Urticaria) नर्वस होना (टेंशन में आ जाना)
Neuralgia (Pain in Nerve) पित्ति उछलना
Myalgia (Pain in Muscles) स्नायुशूल
Nerritis स्नायु-प्रदाह
Nightmare (Night Terrors) डरावने सपने आना
Night Sweats रात मे पसीना आना
Nipple Sore स्तनों में दर्द होना
Noma Pudendi स्त्री के जननांगों में जख्म होना
Noises in the Head (Tinnitus Aurium) कर्णनाद (कान में अजीब अजीब सी आवाजें गूंजना)
Nose Troubles नाक के रोग
Adenoids नाक और गले के बीच के तन्तुओं का बढ़ना
Nasal Palypus नासार्बुद (नाक का फोड़ा)
Rhinitis नाक में जलन
Snoring खर्रांटे भरना
Smell (Fitid, Lost) नाक से किसी चीज को सूंघने की शक्ति चला जाना
Spots on Nose नाक पर निशान पड़ जाना
Numbness (Anesthesia) सुन्नपन
Nymphomania (Erotomania) कामोन्माद (यौन उत्तेजना का तेज होना)
Obesity (Corpulence) मोटापा
Odour of the Body शरीर से बदबू आना
Oesophagitis भोजन प्रणालिका की जलन
Offensive Breath सांस में से बदबू आना
Old Age (Senility) बुढ़ापा
Onanism (Masturbation) हस्तमैथुन
Ophthalmia आंखों का आ जाना
Orchitis अण्डकोष में जलन होना
Osteitis (Inflam. of Bones) हडि्डयों में सूजन आना
Osteogenesia Imperfecta हडि्डयों का पूरी तरह ना बढ़ना
Osteo-Myelitis अस्थिमज्जा प्रदाह
Otalgia (Earache) कान का दर्द
Otorrhea कान में से पीब आना
Ovary Troubles डिम्ब-ग्रंथियों के रोग
Ovaritis डिम्बग्रंथियों की जलन
Ovarian Dropsy डिम्बग्रंथियों की सूजन
Ovaralgia डिम्बग्रंथियों का स्नायुशूल
Ovarian Tumor डिम्बग्रंथियों का अर्बुद
Oversensitiveness (Hyperesthesia, Allergy) एलर्जी
Over-Sensitivity अतिसंवेदनशीलता
Allergy एलर्जी
Ozena नाक का फोड़ा (पीनस)
Pains दर्द, पीड़ा, वेदना
Nature of Pains दर्द की प्रकृति
Coming and Going दर्द के आने-जाने की प्रकृति
Cause of Pains दर्द के कारण
Locality of Pain दर्द के स्थान
Side of Pain दर्द का पहलू
Painter’s Colic (Lead Colic) रोगनफरोशों के पेट का दर्द
Palpitation दिल का धड़कना (हृदय स्पन्दन)
Pancreatitis क्लोम-ग्रन्थि प्रदाह (अग्नाशय की सूजन) (पाचनतन्त्र)
Paralysis पक्षाघात (लकवा)
Ascending Motor Paralysis शरीर के नीचे के अंगों से शुरू होकर ऊपर के अंगों की तरफ जाने वाला गतिरोधक पक्षाघात (लकवा)
Loco-Motor Ataxia टांगों का पक्षाघात (लकवा)
Paralysis Agitans, Tremors हाथ, बांह, माथा या शरीर का स्वयं-कंपन वाला पक्षाघात (लकवा)
Facial Paralysis चेहरे का पक्षाघात (लकवा)
Hemiplegia आधे शरीर में पक्षाघात (लकवा) मार जाना (अर्धांग)
Infantile Paralysis of Polio बच्चों का पोलियों
Local Paralysis स्थानिक पक्षाघात
Parametritis गर्भाशय के आसपास की सूजन
Peevishness झगड़ालूपन, चिड़चिड़ापन
Pemphigus त्वचा पर छाले
Penis Troubles लिंग के रोग
Burning] Itching and Eruptions लिंग पर जलन, खुजली तथा दाने होना
Penis Pain लिंग में दर्द होना
Pulling बच्चों का लिंग को खींचते रहने की आदत
Retraction लिंग का छोटा पड़ जाना
Prepuce, Phimosis लिंग के मुंह की चमड़ी का पीछे न हटना
Swelling लिंग के मुंह की चमड़ी का सूज जाना
Itching लिंग के मुंह की चमड़ी पर खुजली
Pericgondritis (Cartilej) उपास्थि (घुटने के ऊपर की हड्डी) के आवरण की सूजन
Perimetritis गर्भाशय के आसपास के भाग में सूजन आना
Periosteitis अस्थिपरिवेष्टन की सूजन
Periosteitis पेट के अन्दर की सूजन (उदरकला शोथ)
Perspiration (Sweat) पसीना
Pertussis (Whooping Cough) कुत्ताखांसी (कुकुर खांसी, काली खांसी)
Pharyngitis गलकोश-शोथ
Phlebites शिरा शोथ
Phlegmasia Aba Dolens जांघ की शिरा की सूजन
Photophobia तेज रोशनी बर्दाश्त ना कर पाना
Phthisis (Consimption) तपेदिक, क्षयरोग, टी.बी रोग
Piles (Hemorrhoids) बवासीर, अर्शरोग
Pimples (Acne, Puberty Boils चेहरे पर फुंसियां
Placenta Retained बच्चे को जन्म देने के बाद नारबेल (नाल) का ना निकलना
Plague प्लेग
Plethora रक्ताधिक्य (खून का ज्यादा आना)
Pleurisy फेफड़ें के आवरण का प्रदाह
Pleurodynia पसलियों के बीच पेशियों में दर्द
Pneumonia न्युमोनिया
Polio पोलियो
Polypus (Febroma) अर्बुद (फोडा़)
Nasal Polypus नासार्बुद (नाक का फोड़ा)
Pedunculated Ear Tumor कर्णार्बुद (कान का फोड़ा)
Polypus in Uterus गर्भाशय का फोड़ा
Rectal Polypus गुदा का फोड़ा
Polypus in Bladder मूत्राशय का फोड़ा
Polyuria (Diabetes) बहुमूत्र (बार-बार पेशाब का आना)
Pregnancy, Disorders of गर्भावस्था की परेशानियां
Abortion During Pregnancy गर्भपात
Backache or Bearing down feelind doring Pregnancy कमर में दर्द या भारीपन महसूस करना
Bladder Troubles During Pregnancy-Stranguaty and Albuminuria गर्भावस्था के दौरान मूत्राशय के रोग-पेशाब करते समय दर्द होना या पेशाब में ऐल्ल्यूमिन आना
Pain in Breasts during Pregnancy गर्भावस्था के दौरान स्तनों में दर्द
Cramps in Legs and Abdomen during Pregnancy गर्भावस्था के दौरान पैरों और पेट में ऐंठन सी होना
Convulsions during Pregnancy गर्भावस्था के दौरान आक्षेप बेहोशी छाना
Cough during Pregnancy गर्भावस्था के दौरान खांसी
Constipation during Pregnancy गर्भावस्था के दौरान कब्ज
Diarrhea during Pregnancy गर्भावस्था के दौरान दस्त होना
Toothache during Pregnancy गर्भावस्था के दौरान दांतों में दर्द होना
Salivation during Pregnancy गर्भावस्था के दौरान लार गिरना
Depraved during Pregnancy गर्भावस्था के दौरान अजीब अजीब सी चीजें खाने की इच्छा
Heartburn during Pregnancy गर्भावस्था के दौरान भोजन की नली में जलन के साथ पानी आना
Morning Sickness during Pregnancy गर्भावस्था के दौरान सुबह उठते ही उल्टी आना
False Pains during Pregnancy गर्भावस्था के दौरान झूठे दर्द होना
Mental Disturbances during Pregnancy गर्भावस्था के दौरान दिमागी सन्तुलन बिगड़ जाना
Piles during Pregnancy गर्भावस्था के दौरान बवारीर होना
Itching in Genitals during Pregnancy गर्भावस्था के दौरान जननांगों में खुजली होना
Swelling of Legs during Pregnancy गर्भावस्था के दौरान टांगों में सूजन आना
Varicose Veins during Pregnancy गर्भावस्था के दौरान टांगों की शिराओं में सूजन आना
Vertigo and Headache गर्भावस्था के दौरान चक्कर तथा सिर में दर्द होना
Sleeplessness during Pregnancy गर्भावस्था के दौरान नींद ना आना
Dirfficult Breathing during Pregnancy गर्भावस्था के दौरान सांस लेने में परेशानी होना
Preventives (Prophylactics) प्रतिरोधक औषधियां
Progressive Muscular Atrophy मांसपेशियों में कमजोरी आना
Prolapsus गुदा का चिर जाना या गर्भाशय का चिर जाना
Prolapsus of Anus गुदा का चिर जाना या कांच निकलना
Prolapsus of Uterus, Displacement, Bearing down गर्भाशय का चिर जाना या गर्भाशय का अपने स्थान से हट जाना
Prostate Gland मूत्राशय मुखशायी-ग्रंथि (प्रोस्टेट-ग्रंथि)
Prostatitis or Inflam. of Prostate प्रोस्टेट (मूत्राशय) की सूजन
Enlarhement of Prostate प्रोस्टेटे (मूत्राशय) का बढ़ जाना
Prostatic Discharge प्रोस्टेट ग्रंथि (मूत्राशय मुखशायी) का स्राव
Prostatic Cancer प्रोस्टेट ग्रंथि (मूत्राशय मुखशायी) का कैंसर
Proud Flesh घावों के ठीक होने के बाद उठा
Pruritus ani गुदा प्रदेश में खुजली होना
Pruritus Vulvae स्त्री के जननांगों में खुजली होना
Psoriasis (Chronic Inflammatory skin-desease with scales विचर्चिका (अपरस) (त्वचा पर खुजली होना)
Ptomaine Poisoning सड़े मांस या फल
Ptosis आंख की ऊपर की पलक का लटक जाना
Ptylism (Salivation) मुंह से लार गिरना
Puerperal Convulsions सूतिका आक्षेप (गर्भवती स्त्री को बेहोशी छाना)
Puerperal Fever सूतिका ज्वर (गर्भवती स्त्री को आने वाला बुखार)
Puerperal Mania सूतिकोन्माद(गर्भवती स्त्री को पागलपन के दौरे पड़ना)
Purpura त्वचा के नीचे रक्तस्राव
Purulent Ophthalmia आंख आना
Pustula Maligna सड़ा फोड़ा
Pyemia रक्त विषाक्ता (खून में जहर फैलना)
Pylorus पाकस्थली(पाचनसंस्थान) का निगर्मन-द्वार
Pyorrhea मसूढ़ों से पीब आना
Quinsy (Acute Tonsillitis) टांसिल (गांठे)
Rabies (Hydrophobia) जानवरों का जलान्तक
Ranula जीभ के नीचे का फोड़ा
Rash त्वचा पर फुंसियां या दाने निकलना
Renal Calculus गुर्दे की पथरी
Rectum or Anus Troubles गुदा-प्रदेश के रोग
Bleeding from Anus गुदाद्वार से खून आना
Cancer in Anus गुदा में कैंसर
Inflammation in Rectum, Proctitis गुदा में सूजन
Pain in Rectum गुदा में दर्द
Polypus in Rectum गुदा में अबुर्द
Prolapsus anus गुदाभ्रंश (गुदा का चिर जाना) या कांच निकलना
Pruritis ani गुदा प्रदेश में खुजली होना
Stricture of anus गुदा प्रदेश का सिकुड़ जाना
Straining or Tenesmus in Rectum मलत्याग करते समय गुदा में कूथन या मरोड़े उठना
Ulcer in Rectum गुदा में जख्म
Remittent Fever (Typhoid) अविराम ज्वर (टाइफाइड)
Respitation सांस लेना और छोड़ना
Retching उल्टी आने की कोशिश करना
Retinal Troubles चित्रपट (आंख के रैटिना) के रोग
Retinal Hyperemia आंख के रैटिना में खून जमना
Retinitis. Inflammation of Ratina आंख के रैटिना में सूजन आना
Retinal Hemorrhage आंख के रैटिना से खून आना
Detachment of Retina आंख के रैटिना का उखड़ जाना
Rhagades (Cracks) त्वचा का फट जाना
Rheumatism वातरोग
Gout ग्रंथि-वात (गांठों में दर्द)
Rheumatism of Children बच्चों का सन्धि वात (जोड़ों का दर्द)
Acute R. of Adults युवाओं का नया सन्धि वात (जोड़ों का दर्द)
Chronic R. of Adults युवाओं का पुराना सन्धि वात (जोड़ों का दर्द)
Muscular Rheumatism पेशी
Gonorrheal Rheamatism गोनोरिया के कारण वात
Sypgilitic Rheumatism सिफिलिस के कारण वात
Rhinitis नासिका
Rickets (Rachtis) बच्चों की हडि्डयों का टेढ़ामेढ़ा हो जाना
Ringworm दाद
Rumbling (Borborygmus) आध्मान (पेट फूलने के साथ गड़गड़ाहट होना)
Rupia सिफिलिस का फोड़ा
Sacrum त्रिकास्थि (मेरुदण्ड के नीचे की तिकोनी बड़ी हड्डी) में दर्द
Salivation (Ptylism) मुंह में लार आना
Satyriasis (Erotomania) कामोन्माद (यौन उत्तेजना का तेज होना)
Scalp खोपड़ी
Scapula स्कंधफलास्थि (कंधे के पीछे की दो हडि्डयां)
Scarlet-Fever आरक्त ज्वर
Simple Scarlet Fever साधारण आरक्त ज्वर
Scarletina Anginosa ग्रीवा-शोथ (गर्दन की सूजन) आरक्त ज्वर
Malignant Scarlet Fever घातक आरक्त-ज्वर
Scars (Cicatrix) घाव के अंकुर
Sciatica साइटिका, गृध्रसी, टांगों का स्नायुशूल
Screaming of Children बच्चों का रोना
Scrofula गण्डमाला, कंठमाला (गले की गांठे)
Scurf (Dandruff, Pityriasis) रूसी
Scurvy (Scorbutus) मसूड़ों और दांतों का झड़ जाना
Seasickness सामुद्रिक अस्वस्थता
Self-abuse हस्तमैथुन
Sensations संवेदन
Sensitiveness संवेदनशीलता
Shiverings (Rigors) सिहरावन
Shock दिमागी चोट पहुंचना
Side of Pain दर्द का पहलू
Sighing आहें भरना
Sinking Sensation पेट के अन्दर की ओर धंसना सा महसूस होना
Sinus नासूर
Skin Diseases त्वचा के रोग
Sleeplessness (Insomnia) नींद ना आना
Sleepiness (Narcolepsy) हर समय नींद सी आते रहना
Slip-Disc कशेरुका का अपने स्थान से हट जाना
Spondylitis रीढ़ की हड्डी का सूज जाना
Chiken Pox चेचक (शीतला)
Sneezing छींकना
Snooring खर्राटें भरना
Somnambulism नींद में चलना
Sore-Throat गले में दर्द होना
Spermatorrhea (Emissions) वीर्यपात
Spinal Irritation रीढ़ की हड्डी में जलन
Concussion of Spine रीढ़ की चोट
Curvature of Spine रीढ़ की हड्डी का टेढ़ा हो जाना
Inflam. of Spine मेरुमज्जा की जलन
Irritation of Spine रीढ़ की हड्डी में जलन होना
Pain in Extremity of Spine (Coccygodynia) रीढ़ की आखिरी हड्डी में दर्द होना
Spitting of Blood (Hemoptysis) बलगम में खून आना
Spleen तिल्ली (प्लीहा)
Sprain मोच
Squint (Strabismus) भेंगापन
Stammering हकलाना, तुतलाना
Startling चौंक उठना
Sterility बांझपन
Stiff-Neck गर्दन का अकड़ जाना
Stings डंक मारना
Stomach Diseases पेट के रोग
Cancer of Stomach पेट का कैंसर
Catarrh of the Stomach पेट के अन्दर की झिल्ली में सूजन आना
Stomatitis मुंह आना
Stone (Calculus) पथरी
Straining at Stool मलक्रिया के लिए जोर लगाना (मरोड़ उठना)
Strangury (Dysuria) पेशाब का बूंद
Stricture पेशाब की नली का सिकुड़ जाना
Stye अंजनहारी
Sunstroke लू लगना
Suppuration पस पड़ना
Surgical Shock आप्रेशन कराने के बाद पैदा होने वाले रोग
Synovitis घुटने की सूजन
Syphilis उपदंश (फिरंग रोग)
Tabes Dorsalis पैरों का लकवा मार जाना
Tabes Mesenterica आंतों की टी.बी
Talkativeness बकबक करना
Tape-Worm फीते के जैसे कीड़े
Taste मुंह का स्वाद
Tea चाय
Teeth Diseases दांतों के रोग
Testicles अंडकोष
Tetanus (Opisthotonus) पीठ का धनुष की तरह अकड़ जाना (धनुष्टंकार)
Tetany हाथ और पैरों की उंगलियों का अकड़ जाना
Thirst प्यास
Thrush (Apthe) मुंह के छाले
Tobacco Habit (Nicotism) तंबाकू का सेवन करने की आदत
Toe-Nails अंगूठे के नाखून
Tongue Diseases जीभ के रोग
Tonsillitis टांसिल बढ़ना (तालुमूल प्रदाह)
Tonsillectomy टांसिल का काट डालना
Toothache दांत का दर्द
Tracheitis (Inglammation of Wind-Pipe सांस की नली की सूजन
Traumatic Fever चोट लगने के कारण बुखार आ जाना
Tremor (Paralysis Agitans) कंपन
Uremia पेशाब में रूकावट आना
Urethral Diseases पेशाब के रास्ते के रोग
Inflammation पेशाब के रास्ते की सूजन
Caruncle पेशाब के रास्ते में टयूमर जैसा पदार्थ (अधिमांस)
Stricture पेशाब के रास्ते में संकोचन
Urine पेशाब
Urgent Desire पेशाब करने की तेज इच्छा होना
Dysuria, Strangury मूत्रकृच्छ (पेशाब करते समय परेशानी होना)
Enuresis, Incontinence पेशाब का अपने आप ही निकल जाना
Frequent Urination पेशाब का बार-बार आना
Hemaruria पेशाब में खून आना
Retention पेशाब करने में रूकावट होना
Suppression मूत्रनाश
Diabetes Polyuria मूत्राधिक्य
Albuminuria पेशाब के साथ एलब्यूमिन आना
Sediments in Urine पेशाब मे तलछट आना
Specific Gravity पेशाब में औग्जेलेट, फॉसफेट, युरेट्स ज्यादा होना
Uterus (Womb) गर्भाशय
Urticaria (Nettle-Rash) पित्ति उछलना
Bearing down Sendation in Uterus विस्त-गन्हर में निम्नमुखी अनूभूति
Bleeding from Urerus गर्भाशय से खून आना
Cancer in Urerus गर्भाशय का कैंसर
Displacement of Uterus गर्भाशय का अपने स्थान से हट जाना
Inflammation of Uterus गर्भाशय की सूजन
Prolapsus of Uterus गर्भाशय का चिर जाना
Tumor of Uterus गर्भाशय का फोड़ा
Pain in Uterus गर्भाशय में दर्द
Hydrometra, Water in Ureus गर्भाशय में पानी भरना
Physometra गर्भाशय में गैस भरना
Uvula उपजिव्हा(मुंह के अन्दर तालु में लटकने वाली छोटी सी जीभ)
Vaccinosis चेचक के टीके के दुष्परिणाम
Vaccination , Effects of चेचक के टीके के उपसर्ग
Vahina Diseases योनि के रोग
Venereal Diseases संभोगक्रिया करने के कारण होने वाले रोग
Vomiting (Nausea Retching) जी मिचलाना, उल्टी होना
Vulva, Puritus of (Irritation, Itch योनि प्रदेश में खुजली होना
Waking जागने पर परेशानी होना
Walking, Delay in बच्चे का देर से चलना
Warts मस्से
Water-Brash (Pyrosis, Heart-Burn) मुंह में खट्टा पानी आना
Warte in Head (Hydrocephalus) दिमाग में पानी भरना
Weakness कमजोरी
Wetting the Bed (Enuresis) पेशाब निकल जाना
Whites (Leucorrhea) श्वेत प्रदर (योनि में से सफेद पानी आना)
Whitlow (Panaris) उंगली या अंगूठे का पकना (नाखूना, अंगुलबेढ़ा)
Worms कृमि
Wrist Rheumatism कलाई में बाई का दर्द
Wounds (Injuries) जख्म (घाव)
Writer’s Cramp लेखकों के हाथ की ऐंठन
Yawning उबासियां, जम्भाई लेना

और जानिये : भिन्न प्रकार रोगों के हिन्दी और अंग्रेजी नामों की सूची

विटामिन प्रमुख के स्रोत, कार्य, प्रभाव एवं कमी से होने वाले रोग

$
0
0
विटामिन कमी से होने वाले रोग: विटामिन के स्रोत, कार्य एवं प्रभाव

विटामिन के स्रोत, कार्य, प्रभाव, एवं कमी से होने वाले मुख्य रोग: (Vitamin Deficiency Diseases List in Hindi)

विटामिन किसे कहते है?

विटामिन जटिल कार्बनिक पदार्थ होते हैं तथा शरीर की उपापचयी क्रियाओं में भाग लेते हैं। इन्हें वृद्धिकारक भी कहते हैं। इनकी कमी से अपूर्णता रोग हो जाते हैं। ये कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन तथा गन्धक आदि तत्वों से बने सक्रिय एवं जटिल कार्बनिक यौगिक हैं। ये अल्पांश में हमारे शरीर को स्वस्थ एवं निरोग रखने के लिए आवश्यक होते हैं। इनकी कमी से अनेक रोग हो जाते हैं। इन्हें दो वर्गों में विभक्त किया जाता है:-

  1. जल में घुलनशील विटामिन, जैसे- विटामिन ‘B’, ‘C’।
  2. वसा में घुलनशील विटामिन, जैसे- विटामिन ‘A’, ‘D’, ‘K’ आदि।

विटामिन की खोज किसने की?

विटामिन की खोज एफ.जी. हाफकिन्स ने की थी, परन्तु इसे विटामिन का नाम फुन्क महोदय ने दिया। विटामिन कार्बनिक यौगिक है, जो शरीर के विकास एवं रोगों से रक्षा के लिए आवश्यक है। ये ऊतकों में एन्जाइम का निर्माण करते है। विटामिन “डी” हमारे शरीर में स्वतः बनता है जबकि विटामिन “के” आंत्र में उपस्थित ‘कोलोन’ नामक वैक्टीरिया बनाता है।

 विटामिन की कमी से होने वाले मुख्य रोग:

  • विटामिन ‘A’ की कमी से—रेटीनाल व जीरोफ्थैल्मिया।
  • विटामिन ‘B’ की कमी से—बेरी–बेरी, रक्ताल्पता आदि।
  • विटामिन ‘C’ की कमी से—स्कर्वी।
  • विटामिन ‘D’ की कमी से—रिकेट्स व आटोमैलेशिया।
  • विटामिन ‘E’ की कमी से—प्रजनन शक्ति का कम हो जाना।
  • विटामिन ‘K’ की कमी से—रुधिर का थक्का देर से जमना।

विटामिन, उनके स्रोत, कार्य, प्रभाव, एवं कमी से होने वाले मुख्य रोगों की सूची:

क्रम विटामिन का नाम स्रोत का नाम कायिकों पर प्रभाव कमी से होने वाले मुख्य रोगया प्रभाव
वसा में घुलनशील
1 A-रटिनाल दूध, मक्खन, अण्डा, जिगर, मछली का तेल। नेत्र की रोड्स में राडाप्सिन का संश्लेषण एपिथिलियम स्तर में वृद्धि। रंतौधी।
2 D-अगाकल्सोफराल कालोकल्सोफराल मक्खन, जिगर, मछली का तेल, गेंहू, अण्डा में। कैल्शियम व फॉस्फोरस का उपापचय, हड्डियाँ और दाँतों की वृद्धि। सूखा रोग, तथा आस्टियामलसिया
3 E-टाकाफरोल हरी पत्तियाँ, गेहूँ, अण्डे की जर्दी। जननिक एपिथीलियम की वृद्धि, पेशियों की क्रियाशीलता। जनन क्षमता की कमी, पेशियाँ कमज़ोर।
4 K-नफ्थनक्विनान हरी पत्तियाँ, पनीर, अण्डा, जिगर, टमाटर। जिगर में पाथांम्बिन का निर्माण। रक्त का थक्का नहीं जमता।
जल में घुलनशील
(i) विटामिन बी कॉम्पलैक्स
1 B-1 थायमीन अनाज, फलियाँ, यीस्ट, अण्ड, माँस, कार्बोहाइड्रेट एवं वसा उपापचय के लिए ज़रूरी बेरी–बेरी
2 B-2(G) राइबोफ्लेविन पनीर, अण्डा, यीस्ट, हरी पत्तियाँ, गेहूँ, जिगर, माँस। उपापचय व महत्त्वपूर्ण, F AD का घटक। कोलासिस, ग्लासाइटिस तथा साबारिक डमटाइसिस।
3 B-3 पन्टाथोनिक अम्ल यीस्ट, अण्ड, जिगर, माँस, दूध, टमाटर, मूँगफली, गन्ना। कटबालिज्म के का एन्जाइम A का घटक। चर्म रोग, वृद्धि कम, बाल सफ़ेद, जनन क्षमता कम।
4 B-5 नायसिन निकाटिनिक अम्ल यीस्ट, माँस, जिगर, मछली, अनाज, दाल, दूध, अण्डा। उपापचय व महत्त्वपूर्ण, NAD घटक। पलागा।
5 B-6 पाइरोडोक्सिन दूध, यीस्ट, माँस, अनाज, जिगर, सब्जी, दाल व फल। प्रोटीन एवं अमीनों अम्ल उपापचय में महत्त्वपूर्ण। रक्ताल्पता, चर्म रोग, पेशीय ऐठन।
6 B-12 सायनाकाबालमीन माँस, मछली, अण्डा जिगर, दूध, बक्टोरिया। वृद्धि रुधिराणुओं का निर्माण। रक्तक्षीणता और धीमी वृद्धि।
7 फालिक अम्ल समूह हरी पत्तियाँ, जिगर, सोयाबीन, यीस्ट, गद। वृद्धि, रुधिराणुओं का निर्माण, DNA का संश्लेषण। रक्तक्षीणता, धीमी वृद्धि।
8 H-बायाटिन यीस्ट, गेहूँ, अण्डा, मूँगफली, चॉकलेट, सब्ज़ी, फल। वसीय अम्लों के संश्लेषण एवं ऊर्जा उत्पादन के लिए ज़रूरी चर्म रोग, बालों का झड़ना, तन्त्रिका तन्त्र में विकार।
(ii) C-एस्कांबिक अम्ल नीबू वंश के फल, टमाटर, सब्जियाँ, आलू व अन्य फल। अन्तराकोशिकीय सोमट, कालजन, तन्तुओं, हड्डियों के मटिक्स, दाँतों के डेन्टोन का निर्माण। स्कर्वी रोग।

और जानिये : विटामिन प्रमुख के स्रोत, कार्य, प्रभाव एवं कमी से होने वाले रोग

वर्ष 2017 में भारत के प्रमुख व्रत, पर्व और त्योहार की तिथि व दिन

$
0
0
वर्ष 2017 के व्रत, पर्व और त्योहार, भारत के प्रमुख व्रत व त्योहार 2017

वर्ष 2017 में भारत के प्रमुख के व्रत, पर्व और त्योहार की तिथि व दिन: (List of Indian Festivals 2017 in Hindi)

भारतीय त्योहार

भारत अनेकता में एकता का देश है। इसमें दुनिया के प्रायः सभी धर्म एवं सम्प्रदाय मौजूद हैं, जिन्हें हर तरह की धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त है और वे अपने-अपने पर्व-त्योहार अपनी परंपरा के अनुसार मनाने के लिए स्वतंत्र हैं। हमारे पर्व या त्योहार मात्र उत्सव नहीं होते जिन्हें उल्लास और उमंग के साथ मनाकर एक औपचारिकता पूरी कर दी जाती है, बल्कि अधिकांश पर्वों में एक संस्कृति, एक इतिहास और एक परंपरा निहित है।

भारत एक ऐसा देश है जो विविधता में एकता का उदाहरण है क्योंकि यहाँ हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई तथा जैन आदि धर्म एक साथ निवास करते हैं। कुछ त्योहारों को राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है जबकि कुछ क्षेत्रीय स्तर पर मनाये जाते हैं। इसलिए हम आपके लिए वर्ष 2017 के व्रत, पर्व और त्योहार की सूची लाए हैं:-

इन्हें भी पढे: राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिवस और तिथियों की सूची

वर्ष 2017 के प्रमुख भारतीय त्यौहार:

तिथि दिन व्रत, पर्व और त्योहार का नाम
जनवरी माह के प्रमुख व्रत पर्व और त्यौहार
01 जनवरी रविवार अंग्रेज़ी नव वर्ष
02 जनवरी सोमवार विनायक चतुर्थी
03 जनवरी मंगलवार स्कन्द षष्ठी
05 जनवरी बृहस्पतिवार गुरु गोबिन्द सिंह जयन्ती
06 जनवरी शुक्रवार मासिक दुर्गाष्टमी, शाकम्भरी उत्सवारम्भ
08 जनवरी रविवार पौष पुत्रदा एकादशी, तैलंग स्वामी जयन्ती, मासिक कार्तिगाई
09 जनवरी सोमवार गौण पौष पुत्रदा एकादशी, वैष्णव पौष पुत्रदा एकादशी, कूर्म द्वादशी
10 जनवरी मंगलवार प्रदोष व्रत, रोहिणी व्रत
11 जनवरी बुधवार अरुद्र दर्शन
12 जनवरी बृहस्पतिवार पौष पूर्णिमा, शाकम्भरी पूर्णिमा, पूर्णिमा उपवास
13 जनवरी शुक्रवार माघ प्रारम्भ “उत्तर, लोहड़ी
14 जनवरी शनिवार पोंगल, मकर संक्रान्ति
15 जनवरी रविवार संकष्टी चतुर्थी, सकट चौथ, माघ बिहु
19 जनवरी बृहस्पतिवार स्वामी विवेकानन्द जयन्ती, कालाष्टमी
23 जनवरी सोमवार षटतिला एकादशी, सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती
25 जनवरी बुधवार प्रदोष व्रत, मेरु त्रयोदशी
26 जनवरी बृहस्पतिवार मासिक शिवरात्रि, 68वाँ गणतन्त्र दिवस
27 जनवरी शुक्रवार माघ अमावस्या, दर्श अमावस्या, मौनी अमावस, थाई अमावसाइ
28 जनवरी शनिवार गुप्त नवरात्रि प्रारम्भ
29 जनवरी रविवार चन्द्र दर्शन
31 जनवरी मंगलवार विनायक चतुर्थी, गणेश जयन्ती
फरवरी माह के प्रमुख व्रत पर्व और त्यौहार
01 फरवरी बुधवार वसन्त पञ्चमी
02 फरवरी बृहस्पतिवार स्कन्द षष्ठी
03 फरवरी शुक्रवार रथ सप्तमी, नर्मदा जयन्ती
04 फरवरी शनिवार भीष्म अष्टमी, मासिक दुर्गाष्टमी
05 फरवरी रविवार मासिक कार्तिगाई
06 फरवरी सोमवार रोहिणी व्रत
07 फरवरी मंगलवार जया एकादशी, भीष्म द्वादशी
08 फरवरी बुधवार प्रदोष व्रत
10 फरवरी शुक्रवार माघ पूर्णिमा, चन्द्र ग्रहण, पूर्णिमा उपवास, गुरु रविदास जयन्ती, ललिता जयन्ती, थाई पूसम
11 फरवरी शनिवार फाल्गुन प्रारम्भ “उत्तर
12 फरवरी रविवार कुम्भ संक्रान्ति
14 फरवरी मंगलवार संकष्टी चतुर्थी, संत वेलेनटाइन डे
17 फरवरी शुक्रवार यशोदा जयन्ती
18 फरवरी शनिवार शबरी जयन्ती, कालाष्टमी
19 फरवरी रविवार जानकी जयन्ती
21 फरवरी मंगलवार महर्षि दयानन्द सरस्वती जयन्ती
22 फरवरी बुधवार विजया एकादशी
24 फरवरी शुक्रवार प्रदोष व्रत
25 फरवरी शनिवार महाशिवरात्री
26 फरवरी रविवार फाल्गुन अमावस्या, दर्श अमावस्या, सूर्य ग्रहण
27 फरवरी सोमवार चन्द्र दर्शन
28 फरवरी मंगलवार फुलैरा दूज, रामकृष्ण जयन्ती
मार्च माह के प्रमुख व्रत पर्व और त्यौहार
02 मार्च बृहस्पतिवार विनायक चतुर्थी
03 मार्च शुक्रवार स्कन्द षष्ठी
04 मार्च शनिवार अष्टाह्निका विधान प्रारम्भ, मासिक कार्तिगाई
05 मार्च रविवार मासिक दुर्गाष्टमी, रोहिणी व्रत
08 मार्च बुधवार आमलकी एकादशी
09 मार्च बृहस्पतिवार नरसिंह द्वादशी
10 मार्च शुक्रवार प्रदोष व्रत
11 मार्च शनिवार चौमासी चौदस, मासी मागम
12 मार्च रविवार छोटी होली, होलिका दहन, वसन्त पूर्णिमा, दोल पूर्णिमा, पूर्णिमा उपवास, अष्टाह्निका विधान पूर्ण, फाल्गुन पूर्णिमा, लक्ष्मी जयन्ती, चैतन्य महाप्रभु जयन्ती, अट्टुकल पोंगल
13 मार्च सोमवार होली, चैत्र प्रारम्भ “उत्तर
14 मार्च मंगलवार भाई दूज, भ्रातृ द्वितीया, मीन संक्रान्ति, कारादाइयन नौम्बू
15 मार्च बुधवार शिवाजी जयन्ती
16 मार्च बृहस्पतिवार संकष्टी चतुर्थी
17 मार्च शुक्रवार रंग पञ्चमी
19 मार्च रविवार भानु सप्तमी, शीतला सप्तमी
20 मार्च सोमवार बसोड़ा, शीतला अष्टमी, कालाष्टमी, वसन्त सम्पात
21 मार्च मंगलवार वर्षी तप आरम्भ
24 मार्च शुक्रवार पापमोचिनी एकादशी
25 मार्च शनिवार प्रदोष व्रत, शनि त्रयोदशी
26 मार्च रविवार मासिक शिवरात्रि
27 मार्च सोमवार दर्श अमावस्या
28 मार्च मंगलवार चैत्र अमावस्या, चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, युगादी
29 मार्च बुधवार चन्द्र दर्शन, झूलेलाल जयन्ती
30 मार्च बृहस्पतिवार गौरीपूजा, गणगौर, मत्स्य जयन्ती
31 मार्च शुक्रवार विनायक चतुर्थी
अप्रैल माह के प्रमुख व्रत पर्व और त्यौहार
01 अप्रैल शनिवार लक्ष्मी पञ्चमी, स्कन्द षष्ठी, बैंक अवकाश, रोहिणी व्रत
02 अप्रैल रविवार यमुना छठ
03 अप्रैल सोमवार नवपद ओली प्रारम्भ
04 अप्रैल मंगलवार मासिक दुर्गाष्टमी, महातारा जयन्ती
05 अप्रैल बुधवार राम नवमी
07 अप्रैल शुक्रवार कामदा एकादशी, वामन द्वादशी
08 अप्रैल शनिवार प्रदोष व्रत, शनि त्रयोदशी
09 अप्रैल रविवार महावीर स्वामी जयन्ती, पैन्गुनी उथिरम
10 अप्रैल सोमवार पूर्णिमा उपवास, हजरत अली का जन्मदिन
11 अप्रैल मंगलवार हनुमान जयन्ती, चैत्र पूर्णिमा, नवपद ओली पूर्ण
12 अप्रैल बुधवार वैशाख प्रारम्भ “उत्तर
14 अप्रैल शुक्रवार संकष्टी चतुर्थी, सोलर नववर्ष, मेष संक्रान्ति, बैसाखी, पुथन्डू, विषु कानी, अम्बेडकर जयन्ती, गुड फ्राइडे
15 अप्रैल शनिवार पहेला वैशाख
16 अप्रैल रविवार ईस्टर
19 अप्रैल बुधवार कालाष्टमी
22 अप्रैल शनिवार बरूथिनी एकादशी, वल्लभाचार्य जयन्ती
23 अप्रैल रविवार वैष्णव बरूथिनी एकादशी
24 अप्रैल सोमवार प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
26 अप्रैल बुधवार वैशाख अमावस्या, दर्श अमावस्या
27 अप्रैल बृहस्पतिवार चन्द्र दर्शन
28 अप्रैल शुक्रवार परशुराम जयन्ती, अक्षय तृतीया, वर्षी तप पारण
29 अप्रैल शनिवार मातङ्गी जयन्ती, विनायक चतुर्थी, रोहिणी व्रत
30 अप्रैल रविवार शंकराचार्य जयन्ती, सूरदास जयन्ती
मई माह के प्रमुख व्रत पर्व और त्यौहार
01 मई सोमवार स्कन्द षष्ठी, रामानुज जयन्ती
02 मई मंगलवार गंगा सप्तमी
03 मई बुधवार मासिक दुर्गाष्टमी, बगलामुखी जयन्ती
04 मई बृहस्पतिवार सीता नवमी, अग्नि नक्षत्रम् प्रारम्भ
05 मई शुक्रवार महावीर स्वामी कैवल्य ज्ञान, थ्रिस्सूर पूरम
06 मई शनिवार मोहिनी एकादशी
07 मई रविवार परशुराम द्वादशी, रबीन्द्रनाथ टैगोर जयन्ती
08 मई सोमवार प्रदोष व्रत
09 मई मंगलवार नरसिंघ जयन्ती, छिन्नमस्ता जयन्ती, टैगोर जयन्ती “बंगाल
10 मई बुधवार वैशाख पूर्णिमा, कूर्म जयन्ती, बुद्ध पूर्णिमा, पूर्णिमा उपवास, चित्रा पूर्णनामी
11 मई बृहस्पतिवार ज्येष्ठ प्रारम्भ “उत्तर, नारद जयन्ती
14 मई रविवार संकष्टी चतुर्थी, वृषभ संक्रान्ति
18 मई बृहस्पतिवार कालाष्टमी
21 मई रविवार हनुमान जयन्ती “तेलुगू
22 मई सोमवार अपरा एकादशी
23 मई मंगलवार प्रदोष व्रत
24 मई बुधवार मासिक शिवरात्रि
25 मई बृहस्पतिवार ज्येष्ठ अमावस्या, दर्श-भावुका अमावस्या, शनि जयन्ती, वट सावित्री व्रत
26 मई शुक्रवार रोहिणी व्रत
27 मई शनिवार चन्द्र दर्शन
28 मई रविवार महाराणा प्रताप जयन्ती, अग्नि नक्षत्रम् समाप्त
29 मई सोमवार विनायक चतुर्थी
30 मई मंगलवार स्कन्द षष्ठी
जून माह के प्रमुख व्रत पर्व और त्यौहार
02 जून शुक्रवार मासिक दुर्गाष्टमी, धूमावती जयन्ती
03 जून शनिवार महेश नवमी, गंगा दशहरा
05 जून सोमवार गायत्री जयन्ती, निर्जला एकादशी, रामलक्ष्मण द्वादशी
06 जून मंगलवार प्रदोष व्रत
07 जून बुधवार वैकासी विसाकम
08 जून बृहस्पतिवार वट पूर्णिमा व्रत
09 जून शुक्रवार ज्येष्ठ पूर्णिमा, पूर्णिमा उपवास, कबीरदास जयन्ती
10 जून शनिवार आषाढ़ प्रारम्भ “उत्तर
13 जून मंगलवार संकष्टी चतुर्थी
15 जून बृहस्पतिवार मिथुन संक्रान्ति
17 जून शनिवार कालाष्टमी
20 जून मंगलवार योगिनी एकादशी
21 जून बुधवार प्रदोष व्रत, साल का सबसे बड़ा दिन
22 जून बृहस्पतिवार मासिक शिवरात्रि
23 जून शुक्रवार दर्श अमावस्या, जमात उल-विदा, रोहिणी व्रत
24 जून शनिवार आषाढ़ अमावस्या, गुप्त नवरात्रि प्रारम्भ
25 जून रविवार चन्द्र दर्शन, जगन्नाथ रथयात्रा
26 जून सोमवार ईद उल-फ़ित्र, रमज़ान
27 जून मंगलवार विनायक चतुर्थी
28 जून बुधवार स्कन्द षष्ठी
30 जून शुक्रवार अष्टाह्निका विधान प्रारम्भ
जुलाई माह के प्रमुख व्रत पर्व और त्यौहार
01 जुलाई शनिवार मासिक दुर्गाष्टमी
04 जुलाई मंगलवार देवशयनी एकादशी
05 जुलाई बुधवार गौरी व्रत प्रारम्भ “गुजरात, वासुदेव द्वादशी
06 जुलाई बृहस्पतिवार प्रदोष व्रत, जयापार्वती व्रत प्रारम्भ
07 जुलाई शुक्रवार चौमासी चौदस
08 जुलाई शनिवार कोकिला व्रत “गुजरात, पूर्णिमा उपवास
09 जुलाई रविवार व्यास पूजा, आषाढ़ पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा, गौरी व्रत समाप्त “गुजरात, अष्टाह्निका विधान पूर्ण
10 जुलाई सोमवार सावन प्रारम्भ “उत्तर, श्रावण सोमवार व्रत “उत्तर
11 जुलाई मंगलवार मंगला गौरी व्रत “उत्तर
12 जुलाई बुधवार जयापार्वती व्रत समाप्त, संकष्टी चतुर्थी
16 जुलाई रविवार भानु सप्तमी, कालाष्टमी, कर्क संक्रान्ति
17 जुलाई सोमवार श्रावण सोमवार व्रत “उत्तर
18 जुलाई मंगलवार मंगला गौरी व्रत “उत्तर
19 जुलाई बुधवार कामिका एकादशी, मासिक कार्तिगाई
20 जुलाई बृहस्पतिवार गौण कामिका एकादशी, वैष्णव कामिका एकादशी, रोहिणी व्रत
21 जुलाई शुक्रवार प्रदोष व्रत, सावन शिवरात्रि
23 जुलाई रविवार श्रावण अमावस्या, दर्श अमावस्या, हरियाली अमावस्या, आदि अमावसाइ
24 जुलाई सोमवार चन्द्र दर्शन, श्रावण सोमवार व्रत
25 जुलाई मंगलवार मंगला गौरी व्रत
26 जुलाई बुधवार हरियाली तीज, विनायक चतुर्थी, अन्दल जयन्थी
27 जुलाई बृहस्पतिवार नाग पञ्चमी
28 जुलाई शुक्रवार कल्की जयन्ती, स्कन्द षष्ठी, ऋग्वेद उपाकर्म, यजुर्वेद उपाकर्म
29 जुलाई शनिवार गायत्री जापम
30 जुलाई रविवार भानु सप्तमी, तुलसीदास जयन्ती
31 जुलाई सोमवार मासिक दुर्गाष्टमी, श्रावण सोमवार व्रत
अगस्त माह के प्रमुख व्रत पर्व और त्यौहार
01 अगस्त मंगलवार मंगला गौरी व्रत
02 अगस्त बुधवार आदि पेरुक्कू
03 अगस्त बृहस्पतिवार श्रावण पुत्रदा एकादशी, दामोदर द्वादशी
04 अगस्त शुक्रवार प्रदोष व्रत, वरलक्ष्मी व्रत
07 अगस्त सोमवार श्रावण पूर्णिमा, राखी, रक्षा बन्धन, गायत्री जयन्ती, नारली पूर्णिमा, चन्द्र ग्रहण,पूर्णिमा उपवास, हयग्रीव जयन्ती, संस्कृत दिवस, श्रावण सोमवार व्रत
08 अगस्त मंगलवार भाद्रपद प्रारम्भ “उत्तर
10 अगस्त बृहस्पतिवार कजरी तीज
11 अगस्त शुक्रवार संकष्टी चतुर्थी, संकटहरा चतुर्थी “तमिल, बोल चौथ “गुजरात
12 अगस्त शनिवार नाग पञ्चम “गुजरात
13 अगस्त रविवार बलराम जयन्ती, रांधण छठ “गुजरात
14 अगस्त सोमवार शीतला सातम “गुजरात, जन्माष्टमी “स्मार्त, कालाष्टमी, आद्याकाली जयन्ती
15 अगस्त मंगलवार जन्माष्टमी “इस्कॉन, दही हाण्डी, मासिक कार्तिगाई, स्वतन्त्रता दिवस
16 अगस्त बुधवार रोहिणी व्रत
17 अगस्त बृहस्पतिवार सिंह संक्रान्ति, मलयालम नव वर्ष
18 अगस्त शुक्रवार अजा एकादशी
19 अगस्त शनिवार पर्यूषण पर्वारम्भ, प्रदोष व्रत, शनि त्रयोदशी
20 अगस्त रविवार मासिक शिवरात्रि
21 अगस्त सोमवार भाद्रपद अमावस्या, दर्श अमावस्या, पिठोरी अमावस्या, पोला, वृषभोत्सव,सोमवती अमावस, सूर्य ग्रहण
23 अगस्त बुधवार चन्द्र दर्शन
24 अगस्त बृहस्पतिवार वराह जयन्ती, हरतालिका तीज, गौरी हब्बा
25 अगस्त शुक्रवार सामवेद उपाकर्म, गणेश चतुर्थी
26 अगस्त शनिवार ऋषि पञ्चमी, सम्वत्सरी पर्व
27 अगस्त रविवार स्कन्द षष्ठी
28 अगस्त सोमवार ललिता सप्तमी
29 अगस्त मंगलवार गौरी आवाहन, राधा अष्टमी, मासिक दुर्गाष्टमी, महालक्ष्मी व्रत आरम्भ, दूर्वा अष्टमी
30 अगस्त बुधवार गौरी पूजा
31 अगस्त बृहस्पतिवार गौरी विसर्जन
सितम्बर माह के प्रमुख व्रत पर्व और त्यौहार
02 सितम्बर शनिवार परिवर्तिनी एकादशी, कल्की द्वादशी, ईद-उल-जुहा, बकरीद
03 सितम्बर रविवार वामन जयन्ती, भुवनेश्वरी जयन्ती, प्रदोष व्रत
04 सितम्बर सोमवार ओणम
05 सितम्बर मंगलवार अनन्त चतुर्दशी, गणेश विसर्जन, पूर्णिमा उपवास, पूर्णिमा श्राद्ध
06 सितम्बर बुधवार भाद्रपद पूर्णिमा, प्रतिपदा श्राद्ध
07 सितम्बर बृहस्पतिवार आश्विन प्रारम्भ “उत्तर, द्वितीया श्राद्ध
08 सितम्बर शुक्रवार तृतीया श्राद्ध
09 सितम्बर शनिवार चतुर्थी श्राद्ध, संकष्टी चतुर्थी
10 सितम्बर रविवार महा भरणी, पञ्चमी श्राद्ध
11 सितम्बर सोमवार षष्ठी श्राद्ध, मासिक कार्तिगाई
12 सितम्बर मंगलवार सप्तमी श्राद्ध, महालक्ष्मी व्रत पूर्ण, रोहिणी व्रत
13 सितम्बर बुधवार अष्टमी श्राद्ध, जीवितपुत्रिका व्रत, कालाष्टमी, अष्टमी रोहिणी
14 सितम्बर बृहस्पतिवार नवमी श्राद्ध
15 सितम्बर शुक्रवार दशमी श्राद्ध
16 सितम्बर शनिवार इन्दिरा एकादशी, एकादशी श्राद्ध
17 सितम्बर रविवार द्वादशी श्राद्ध, त्रयोदशी श्राद्ध, प्रदोष व्रत, कन्या संक्रान्ति, विश्वकर्मा पूजा
18 सितम्बर सोमवार मघा श्राद्ध, चतुर्दशी श्राद्ध, मासिक शिवरात्रि
19 सितम्बर मंगलवार सर्वपित्री दर्श अमावस्या, सर्वपित्रू अमावस्या
20 सितम्बर बुधवार अश्विन अमावस्या
21 सितम्बर बृहस्पतिवार चन्द्र दर्शन, नवरात्रि प्रारम्भ, घटस्थापना, महाराजा अग्रसेन जयन्ती
22 सितम्बर शुक्रवार अल-हिजरा, इस्लामी नया साल
23 सितम्बर शनिवार विनायक चतुर्थी, शरद्कालीन सम्पात
24 सितम्बर रविवार ललिता पञ्चमी
25 सितम्बर सोमवार स्कन्द षष्ठी
26 सितम्बर मंगलवार बिल्व निमन्त्रण, कल्पारम्भ, अकाल बोधन
27 सितम्बर बुधवार सरस्वती आवाहन, नवपत्रिका पूजा, नवपद ओली प्रारम्भ
28 सितम्बर बृहस्पतिवार सरस्वती पूजा, दुर्गा अष्टमी, सन्धि पूजा
29 सितम्बर शुक्रवार महा नवमी, दुर्गा बलिदान, आयुध पूजा, दक्षिण सरस्वती पूजा, बंगाल महा नवमी
30 सितम्बर शनिवार सरस्वती बलिदान, सरस्वती विसर्जन, दुर्गा विसर्जन, दशहरा, विजयदशमी, बंगाल विजयदशमी, मैसूर दसरा, विद्याआरम्भम् का दिन, बुद्ध जयन्ती, मध्वाचार्य जयन्ती
अक्टूबर माह के प्रमुख व्रत पर्व और त्यौहार
01 अक्टूबर रविवार पापांकुशा एकादशी, अशुरा का दिन, मुहर्रम
02 अक्टूबर सोमवार पद्मनाभ द्वादशी, गाँधी जयन्ती
03 अक्टूबर मंगलवार प्रदोष व्रत
05 अक्टूबर बृहस्पतिवार अश्विन पूर्णिमा, कोजागर पूजा, शरद पूर्णिमा, पूर्णिमा उपवास, वाल्मीकि जयन्ती, मीराबाई जयन्ती, नवपद ओली पूर्ण
06 अक्टूबर शुक्रवार कार्तिक प्रारम्भ “उत्तर
08 अक्टूबर रविवार अट्ल तद्दी, करवा चौथ, संकष्टी चतुर्थी, मासिक कार्तिगाई
10 अक्टूबर मंगलवार रोहिणी व्रत
12 अक्टूबर बृहस्पतिवार अहोई अष्टमी, राधा कुण्ड स्नान, कालाष्टमी
15 अक्टूबर रविवार रमा एकादशी
16 अक्टूबर सोमवार गोवत्स द्वादशी
17 अक्टूबर मंगलवार धन तेरस, यम पञ्चक प्रारम्भ, यम दीपम, प्रदोष व्रत, तुला संक्रान्ति
18 अक्टूबर बुधवार नरक चतुर्दशी, तमिल दीपावली, काली चौदस, हनुमान पूजा, मासिक शिवरात्रि
19 अक्टूबर बृहस्पतिवार दीवाली, लक्ष्मी पूजा, दीपमालिका, केदार गौरी व्रत, चोपड़ा पूजा, शारदा पूजा, काली पूजा, कमला जयन्ती, कार्तिक अमावस्या, दर्श अमावस्या
20 अक्टूबर शुक्रवार गोवर्धन पूजा, अन्नकूट, बलि प्रतिपदा, द्यूत क्रीडा, नव सम्वत प्रारम्भ
21 अक्टूबर शनिवार चन्द्र दर्शन, भैया दूज, यम द्वितीया
23 अक्टूबर सोमवार नागुला चविति “तेलुगू, विनायक चतुर्थी
25 अक्टूबर बुधवार लाभ पञ्चमी, सूर सम्हारम
26 अक्टूबर बृहस्पतिवार छठ पूजा
27 अक्टूबर शुक्रवार अष्टाह्निका विधान प्रारम्भ
28 अक्टूबर शनिवार गोपाष्टमी, मासिक दुर्गाष्टमी
29 अक्टूबर रविवार अक्षय नवमी, जगद्धात्री पूजा
30 अक्टूबर सोमवार कंस वध
31 अक्टूबर मंगलवार देवुत्थान एकादशी, भीष्म पञ्चक प्रारम्भ
नवम्बर माह के प्रमुख व्रत पर्व और त्यौहार
01 नवम्बर बुधवार तुलसी विवाह, योगेश्वर द्वादशी, प्रदोष व्रत
02 नवम्बर बृहस्पतिवार वैकुण्ठ चतुर्दशी, विश्वेश्वर व्रत
03 नवम्बर शुक्रवार मणिकर्णिका स्नान, चौमासी चौदस, देव दीवाली
04 नवम्बर शनिवार कार्तिक पूर्णिमा, पुष्कर स्नान, पूर्णिमा उपवास, गुरु नानक जयन्ती, भीष्म पञ्चक समाप्त, अष्टाह्निका विधान पूर्ण, रथ यात्रा
05 नवम्बर रविवार मार्गशीर्ष प्रारम्भ “उत्तर, मासिक कार्तिगाई
06 नवम्बर सोमवार रोहिणी व्रत
07 नवम्बर मंगलवार संकष्टी चतुर्थी
10 नवम्बर शुक्रवार कालभैरव जयन्ती
14 नवम्बर मंगलवार उत्पन्ना एकादशी, नेहरू जयन्ती
15 नवम्बर बुधवार प्रदोष व्रत, अयप्पा उत्सव
16 नवम्बर बृहस्पतिवार मासिक शिवरात्रि, वृश्चिक संक्रान्ति, मण्डला काल प्रारम्भ
18 नवम्बर शनिवार मार्गशीर्ष अमावस्या, दर्श अमावस्या
19 नवम्बर रविवार चन्द्र दर्शन
22 नवम्बर बुधवार विनायक चतुर्थी
23 नवम्बर बृहस्पतिवार विवाह पञ्चमी, नाग पञ्चमी “तेलुगू
24 नवम्बर शुक्रवार सुब्रहमन्य षष्ठी, चम्पा षष्ठी
26 नवम्बर रविवार भानु सप्तमी
27 नवम्बर सोमवार मासिक दुर्गाष्टमी
30 नवम्बर बृहस्पतिवार मोक्षदा एकादशी, गीता जयन्ती, मत्स्य द्वादशी, गुरुवायुर एकादशी
दिसम्बर माह के प्रमुख व्रत पर्व और त्यौहार
01 दिसम्बर शुक्रवार प्रदोष व्रत, हनुमान जयन्ती “कन्नड़, मिलाद उन-नबी, ईद-ए-मिलाद
02 दिसम्बर शनिवार कार्तिगाई दीपम्
03 दिसम्बर रविवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा, दत्तात्रेय जयन्ती, पूर्णिमा उपवास, अन्नपूर्णा जयन्ती, त्रिपुर भैरवी जयन्ती, रोहिणी व्रत
04 दिसम्बर सोमवार पौष प्रारम्भ “उत्तर
06 दिसम्बर बुधवार संकष्टी चतुर्थी
10 दिसम्बर रविवार कालाष्टमी
13 दिसम्बर बुधवार सफला एकादशी
15 दिसम्बर शुक्रवार प्रदोष व्रत
16 दिसम्बर शनिवार मासिक शिवरात्रि, धनु संक्रान्ति
17 दिसम्बर रविवार दर्शवेला अमावस्या
18 दिसम्बर सोमवार पौष अमावस्या, सोमवती अमावस, हनुमथ जयन्थी
19 दिसम्बर मंगलवार चन्द्र दर्शन
21 दिसम्बर बृहस्पतिवार साल का सबसे छोटा दिन
22 दिसम्बर शुक्रवार विनायक चतुर्थी
24 दिसम्बर रविवार स्कन्द षष्ठी
25 दिसम्बर सोमवार गुरु गोबिन्द सिंह जयन्ती, मेरी क्रिसमस
26 दिसम्बर मंगलवार मासिक दुर्गाष्टमी, शाकम्भरी उत्सवारम्भ, मण्डला पूजा
29 दिसम्बर शुक्रवार पौष पुत्रदा एकादशी, तैलंग स्वामी जयन्ती, वैकुण्ठ एकादशी
30 दिसम्बर शनिवार कूर्म द्वादशी, प्रदोष व्रत, शनि त्रयोदशी
31 दिसम्बर रविवार रोहिणी व्रत

और जानिये : वर्ष 2017 में भारत के प्रमुख व्रत, पर्व और त्योहार की तिथि व दिन


विश्व के प्रसिद्ध देशों के नाम और उनके गणतंत्र दिवस की सूची

$
0
0
विश्व के प्रसिद्ध देश और उनके गणतंत्र दिवस: Republic Day of World Countries in Hindi

विश्व के प्रसिद्ध देशों के नाम और उनके गणतंत्र दिवस: (Republic Day of famous countries of World in Hindi)

यहां पर आपको विश्व के प्रसिद्ध देशों के नाम और उनके गणतंत्र दिवस कब मनाये जाते है के बारे में सामान्य जानकारी दे रहे है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रसिद्ध देशों के नाम और उनके गणतंत्र दिवस के आधार पर  प्रश्न पूछे जाते है, इसलिए यह पोस्ट आपकी सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे:- एसएससी, बैंक, शिक्षक, टीईटी, कैट, यूपीएससी, अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। आइये जानते है विश्व के किस देश में गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है:-

इन्हें भी पढे: भारतीय गणतंत्र दिवस का इतिहास, महत्व एवं मुख्य अतिथियों की सूची

विभिन्न देशों में गणतंत्र दिवस की सूची:

दिनांक महीने का नाम देश का नाम
26 जनवरी भारत
01 फरवरी हंगरी
23 फरवरी गुयाना
23 मार्च पाकिस्तान
01 अप्रैल ईरान
24 अप्रैल गाम्बिया
15 मई लिथुआनिया
28 मई आज़रबाइजान
28 मई नेपाल
31 मई दक्षिण अफ्रीका
02 जून इटली
17 जून आइसलैंड
01 जुलाई घाना
04 जुलाई फिलीपींस
14 जुलाई इराक
25 जुलाई ट्यूनीशिया
02 अगस्त मैसेडोनिया
24 सितंबर टोबैगो
05 अक्टूबर पुर्तगाल
07 अक्टूबर पूर्वी जर्मनी
10 अक्टूबर ताइवान
29 अक्टूबर तुर्की
11 नवम्बर मालदीव
15 नवम्बर ब्राज़िल
15 नवम्बर उत्तरी साइप्रस
28 नवम्बर चाड
01 दिसम्बर मध्य अफ्रीकी
11 दिसम्बर बुर्किना फासो
12 दिसम्बर केन्या
13 दिसम्बर माल्टा
16 दिसम्बर

कज़ाख़िस्तान

18 दिसम्बर नाइजर

और जानिये : विश्व के प्रसिद्ध देशों के नाम और उनके गणतंत्र दिवस की सूची

भारत के प्रसिद्ध मंदिरों के नाम एवं उनके स्थान की सूची

$
0
0
भारत के प्रसिद्ध मंदिर एवं स्थान: Famous Indian Temples List in Hindi

भारत के प्रसिद्ध मंदिरों के नाम एवं उनके स्थान: (List of Famous Indian Temples and their Location in Hindi)

हिन्दुओं और जैनों के उपासनास्थल को मन्दिर कहते हैं। यह अराधना और पूजा-अर्चना के लिए निश्चित की हुई जगह या देवस्थान है। यानी जिस जगह किसी आराध्य देव के प्रति ध्यान या चिंतन किया जाए या वहां मूर्ति इत्यादि रखकर पूजा-अर्चना की जाए उसे मन्दिर कहते हैं। मन्दिर का शाब्दिक अर्थ ‘घर’ है। वस्तुतः सही शब्द ‘देवमन्दिर’, ‘शिवमन्दिर’, ‘कालीमन्दिर’ आदि हैं। आइये जानते भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों के नाम तथा वह कहाँ पर स्थित है।

इन्हें भी पढे: भारत के प्रमुख ऐतिहासिक स्थल व शहर

भारत के मंदिर, गुफाएं और मकबरे

भारत के प्रसिद्ध मंदिरों के नाम एवं उनके स्थान की सूची:

मंदिर का नाम शहर/राज्य का नाम
अक्षरधाम मंदिर नई दिल्ली
केदारनाथ मन्दिर उत्तराखण्ड
सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई
गंगोत्री मंदिर उत्तराखंड
काशी विश्वनाथ मन्दिर वाराणसी, उत्तर प्रदेश
साँची का स्तूप मध्य प्रदेश
रामेश्वरम तीर्थ तमिलनाडु
चेन्नकेशव मंदिर बेलूर, कर्नाटक
सूर्य मंदिर (ब्लैक पगोडा) कोणार्क (उड़ीसा)
बृहदेश्वर मंदिर (विश्व विरासत स्‍थल) तंजौर, तमिलनाडु
गांगेयकोंडाचोलीश्वरम मंदिर (विश्व विरासत स्‍थल) गांगेयकोंडाचोलीश्वरम, तमिलनाडु
ऐरावतेश्वर मंदिर (विश्व विरासत स्‍थल) दारासुरम, तमिलनाडु
हजारा राम मंदिर (विश्व विरासत स्‍थल) हम्पी, कर्नाटक
वीरूपक्ष मंदिर (विश्व विरासत स्‍थल) पट्टकल, कर्नाटक
स्वर्ण मंदिर अमृतसर, पंजाब
जगन्नाथ मंदिर पुरी, उड़ीसा
कैलाश मंदिर एलोरा, महाराष्ट्र
महाबलेश्वर मंदिर उज्जैन (मध्य प्रदेश)
मीनाक्षी मंदिर मदुरई, तमिलनाडु
शोर मंदिर महाबलीपुरम, तमिलनाडु
सोमनाथ मंदिर जूनागढ़, गुजरात
तिरुपति मंदिर चित्तूर, आंध्र प्रदेश
सबरीमाला मंदिर पथानमथीट्टा, केरल
दिलवारा मंदिर माउंट आबु
कामाख्या मंदिर गुवाहाटी, असम
ज़ेश्ठा देवी मंदिर श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर
बद्रीनाथ मन्दिर उत्तराखण्ड
यमुनोत्री मंदिर उत्तराखंड
अमरनाथ मंदिर जम्मू एवं कश्मीर

और जानिये : भारत के प्रसिद्ध मंदिरों के नाम एवं उनके स्थान की सूची

भारत की प्रमुख ऐतिहासिक गुफाएं तथा उनके स्थान की सूची

$
0
0
भारत की प्रमुख गुफाएं तथा स्थान- Historic Caves of India in Hindi

भारत की प्रमुख गुफाएं तथा उनके स्थान की सूची: (List of Historic Caves of India in Hindi)

अजंता गुफाएं (विश्व विरासत स्‍थल):

सह्याद्रि पहाड़ी में स्थित 29 गुफ़ाओं (घोड़े की नाल के आकार में) के इस समूह की खुदाई 200 ई. पू. और 7वीं शताब्दी के बीच दो रूपों में की गई थी- चैत्य-5 (मंदिर) और विहार-24 (मठ)। इस घाटी की तलहटी में ‘वाघूर’ नदी बहती है।

अंजता की गुफ़ाओं का मुख्य आकर्षण भित्ति चित्रकारी है। अजंता की गुफाएं प्रमुखतः बौद्ध धर्म (महायान शाखा) द्वारा प्रेरित चित्रकला से ओतप्रोत हैं। इसमें से सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण चित्रों में जातक कथाएं हैं, जो बोधिसत्व के रूप में बुद्ध के पिछले जन्‍म से संबंधित विविध कहानियों का चित्रण करते हैं। यहाँ ब्राह्मण एवं जैन धर्म का भी समावेश होता हैं। गुफा संख्या 16 (मरणासन्न राजकुमारी) एवं 17 (चित्रशाला, निर्माण-हरिषेण द्वारा) ही गुप्तकालीन हैं। अजन्ता में ‘फ़्रेस्को’ तथा ‘टेम्पेरा’ दोनों ही विधियों से चित्र बनाये गए हैं। यूनेस्‍को द्वारा 1983 से अजंता को विश्‍व विरासत स्‍थल घोषित किया गया।

एलोरा गुफाएं (विश्व विरासत स्‍थल):

वर्तमान में इन गुफाओं (चैत्य एवं विहार) की संख्या 71 हैं जिसे 7वीं से 9वीं शताब्दी के बीच बनाया गया जो कि मूर्तिकला तथा भित्तिचित्र के लिए प्रसिद्द हैं।

एलोरा में तीन प्रकार की गुफ़ाएँ हैं:-

  • महायानी बौद्ध गुफ़ाएँ
  • पौराणिक हिंदू गुफ़ाएँ
  • दिगंबर जैन गुफ़ाएँ

एलिफेंटा गुफाएं (विश्व विरासत स्‍थल):

इनमें हिंदू धर्म से संबंधित अनेक मूर्तियां, विशेषकर, शिव की मूर्तियां गुप्तकालीन कला के उत्तम उदाहरण हैं जो कि एलौरा और अजंता की मूर्तिकला के समकक्ष है। इन गुफ़ाओं को घारापुरी के पुराने नाम से जाना जाता है जो कोंकणी मौर्य की द्वीप राजधानी थी। पुर्तग़ालियों ने द्वीप को एलिफेंटा का नाम दिया था।

इन्हें भी पढे: भारत के प्रमुख स्थान एवं उसके वास्तुकार

बाघ गुफाएं:

गुफ़ाएं नर्मदा की सहायक करद या बाघिनी नदी के तट पर और विन्ध्य पर्वत के दक्षिण ढलान पर स्थित हैं। बाघ गुफ़ाओं के चित्रों की शैली अजंता के समान है तथा समकालीन है किन्तु बाघ की कला में अजन्ता के समान केवल धार्मिक विषय ही नहीं हैं, यहाँ पर मानवोचित भावों के चित्रण में वेगपूर्ण प्रवाह भी है। बाघ गुफ़ाओं  के भित्तिचित्रों में फूल, पक्षी व पशुओं का चित्रण विशेष महत्त्वपूर्ण है। गुफ़ा संख्या 2 का सर्व प्रसिद्ध चित्र पद्मपाणि बुद्ध का है जो ‘पाण्डव गुफ़ा’ के नाम से भी प्रचलित है जबकि तीसरी गुफा ‘हाथीखाना’ के नाम से जानी जाती है।

भीमभेटका चट्टानी आश्रय गुफाएं (विश्व विरासत स्‍थल):

ये गुफ़ाएँ चारों तरफ़ से विंध्य पर्वत से घिरी हुईं हैं। इसके दक्षिण में सतपुड़ा की पहाड़ियाँ आरम्भ हो जाती हैं। भीमबेटका गुफ़ाएँ प्रागैतिहासिक काल की चित्रकारियों के लिए लोकप्रिय हैं और भीमबेटका गुफ़ाएँ मानव द्वारा बनाये गए शैल चित्रों और शैलाश्रयों के लिए भी प्रसिद्ध है। गुफ़ाओं की सबसे प्राचीन चित्रकारी को 12000 साल पुरानी माना जाता है। भीमबेटका गुफ़ाओं में प्राकृतिक लाल और सफ़ेद रंगों से वन्यप्राणियों के शिकार दृश्यों के अलावा घोड़े, हाथी, बाघ आदि के चित्र उकेरे गए हैं। 2003 में यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित किया।

कन्हेरी गुफाएं:

100 से अधिक गुफ़ाएँ संजय गाँधी राष्ट्रीय उद्यान के परिसर में स्थित, जो 8वी-9वी शताब्दी की हैं। कन्हेरी चैत्यगृह की बनावट कार्ले के चैत्यगृह से मिलती है। यह बौद्ध धर्म की शिक्षा हीनयान तथा महायान का एक बड़ा केंद्र रहा है।

बराबर गुफाएं:

तीसरी शताब्दी ई.पू. में बराबर व नागार्जुनी चट्टानों को काटकर करवाया गया था। अशोक की प्रमुख गुफ़ाएँ हैं- कर्णचैपार, विश्वझोपड़ी और सुदामा गुफ़ा। चौथी गुफ़ा में 5वीं सदी के मौखरि शासक अनंतवर्मन का लेख अंकित हैं। दशरथ की गुफ़ाओं में लोमश ऋषि की गुफ़ा उल्लेखनीय है। नागार्जुन पहाड़ी की तीनों गुफ़ाओं में अशोक के पौत्र देवानांप्रिय दशरथ के अभिलेख अंकित हैं, जो भिक्षुओं के आजीवक सम्प्रदाय के लिए दी गयी थीं। मक्खलिपुत्त गोसाल ने आजीवक सम्प्रदाय चलाया था।

भारत की प्रमुख गुफाएं तथा उनके स्थान की सूची:

गुफाओं के नाम शहर/राज्य का नाम
अजंता की गुफाएं (विश्व विरासत स्‍थल) औरंगबाद, महाराष्ट्र
एलोरा की गुफाएं (विश्व विरासत स्‍थल) औरंगबाद, महाराष्ट्र
एलिफेंटा की गुफाएं (विश्व विरासत स्‍थल) मुंबई, महाराष्ट्र
कार्लें की गुफाएं भोरघाट, पुणे-मुंबई, महाराष्ट्र
कन्हेरी की गुफाएं मुंबई, महाराष्ट्र
बादामी गुफा कर्नाटक
बाघ गुफा धार, मध्य प्रदेश
आदमगढ़ गुफा होशंगाबाद, मध्य प्रदेश
भीमबेटका गुफा (विश्व विरासत स्‍थल) रायसेन, मध्य प्रदेश
बराबर गुफा गया, बिहार
बोर्रा गुफाएं विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश
उदयगिरी की गुफाएं भुवनेश्वर, ओडिशा
बाघ गुफाएं विध्यांचल पर्वत, मध्य प्रदेश
एडाक्कल गुफा केरल
वराह गुफाएं कोरोमंडल, तमिलनाडु
माव्समाई गुफा चेरापूंजी, मेघालय
जोगीमारा गुफा छत्तीसगढ़
उदयगिरि और खंडगिरि गुफाएं ओडीशा
अमरनाथ गुफा बालटाल, जम्मू और कश्मीर
उंदावली, विजयवाड़ा की गुफा विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश
डुंगेश्वरी गुफा बिहार

और जानिये : भारत की प्रमुख ऐतिहासिक गुफाएं तथा उनके स्थान की सूची

भारत के प्रमुख मकबरे, फाटक, मीनारों के नाम और उनके स्थान की सूची

$
0
0
भारत के प्रमुख मकबरे, फाटक, मीनारों के नाम और उनके स्थान की सूची

भारत के प्रमुख मकबरे,फाटक,मीनारों के नाम और स्थान: (List of Famous Tombs and towers of India in Hindi)

मकबरा किसे कहते है?

यह इमारत किसी को दफनाने के बाद उसके ऊपर बनाई जाती है। यह स्मारक स्वरूप होती है। ऐसी प्रथा मुस्लिम एवं ईसाइयों में होती है। अधिकतर मुस्लिम बादशाहों के स्मारक मकबरे बने हैं।

भारत के प्रमुख मकबरे तथा उनका स्थान:

मकबरों का नाम शहर/राज्य का नाम
ताजमहल (विश्व विरासत स्‍थल) आगरा, उत्तर प्रदेश
सफदरजंग का मकबरा दिल्ली
अकबर का मकबरा सिकन्दरा, आगरा, उत्तर प्रदेश
इतिमद-उद-दौला का मकबरा आगरा, उत्तर प्रदेश
हुमायूं का मकबरा (विश्व विरासत स्‍थल) नई दिल्ली
बीबी का मकबरा औरंगाबाद, महाराष्ट्र
गोल गुम्बज बीजापुर, कर्नाटक
शेरशाह सूरी का मकबरा सासाराम, बिहार

भारत के प्रमुख फाटक तथा उनका स्थान:

फाटक का नाम शहर/राज्य का नाम
गेटवे ऑफ इंडिया मुम्बई, महाराष्ट्र
इंडिया गेट नई दिल्ली
बुलंद दरवाजा फतेहपुर सीकरी, उत्तर प्रदेश

मीनार किसे कहते है?

मीनार ऊँचा स्तंभ-नुमा स्थापत्य होता है जो देखने में किसी आम बुर्ज से अधिक लम्बा और खिंचा हुआ दिखता है। सामान्यतः मीनार बेलनाकार, लम्बे और ऊपर प्याज़-नुमा मुकुट से सुसज्जित होते हैं। वे आसपास की इमारतों से अधिक ऊँचे होते हैं और अक्सर मुस्लिम मस्जिदों के साथ लगे हुए पाए जाते हैं।

इन्हें भी पढे: भारत के प्रमुख ऐतिहासिक स्थल व शहर

मीनारों में आम-तौर पर एक निचला दरवाज़ा होता है जिस से मीनार में दाख़िल हुआ जा सकता है, अन्दर एक ज़ीना होता है जिस से ऊपर तक चढ़ा जा सकता है और सबसे ऊपर खड़े होने की जगह होती है। इस्लामी प्रथा में इस ऊँचे चबूतरे पर खड़े होकर मुल्ला अज़ान लगाकर लोगों को नमाज़ पढ़ने के लिए बुलाया करते हैं, हालांकि ज़रूरी नहीं है कि हर मीनार का प्रयोग इसी प्रकार हो। भारतीय उपमहाद्वीप, अफ़ग़ानिस्तान और ईरान में मीनारें गोल या अष्टभुजी (ऑक्टॉगोनल) होती हैं लेकिन उत्तरी अफ़्रीका में चकोर अकार की मीनारें बनाने की प्रथा है।

भारत के प्रमुख मीनार तथा उनका स्थान:

मीनारों का नाम शहर/राज्य का नाम
चारमीनार हैदराबाद, तेलंगाना
कीर्ति स्थंभ चित्तौड़गढ़
जय स्थंभ चित्तौड़गढ़, राजस्थान
कुतुब मीनार दिल्ली, राजस्थान
हिलती मिनारें सिदी बशीर मस्जिद, अहमदाबाद, गुजरात

और जानिये : भारत के प्रमुख मकबरे, फाटक, मीनारों के नाम और उनके स्थान की सूची

विश्व के प्रमुख जन्तु, उनके बच्चों के नाम और उनकी आवाजें

$
0
0
जानवरों के बारे में महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान: Interesting GK Facts about Animals in Hindi)

विश्व के प्रमुख जन्तु, उनके बच्चों के नाम और उनकी आवाजें: (Name of Animals their Children’s names and their Voices in Hindi)

हिंदी भाषा में पशुओं की आवाज के लिए कुछ विशिष्ट शब्द जैसे: रेंकना, भिनभिनाना, चहचहाना। ‘रेंकना’ कहते ही गधे की आवाज़ का, ‘भिनभिनाना’ में मक्खियों की आवाज़ का तथा ‘चहचहाना’ से पक्षियों के कलरव का बोध होता है। इसी तरह अंग्रेजी में भी पशुओ की आवाज़ो के अलग अलग शब्द है।

इन्हें भी पढे: जन्तुओं का औसत जीवनकाल

जन्तु का नाम एवम उनके बच्चों के नाम की सूची:

जन्तु का नाम जंतुओं के बच्चों का नाम
भालू पशुशावक
चिड़िया हैचलिंग, लड़की (चूज़ा)
भैंस बछड़ा (बछड़ा)
तितली प्यूपा, कमला
ऊँट बछड़ा
बिल्ली बिल्ली का बच्चा (बिलौटा, बिल्ली का बच्चा)
गाय बछड़ा
हिरण फौन (हिरण का बच्चा)
कुत्ता पिल्ला
गधा बछेड़ा
बतख बत्तख़ का बच्चा
हाथी गाय का बच्चा
मेंढक मेढक का डिंभकीट
बकरी बच्चा
घोड़ा बछेड़ा, बछेड़ा (पुरुष), बछेड़ी (महिला)
कंगारू कंगारू का बच्चा
बंदर बंदर का बच्चा
सिंह पशुशावक
भेड़ भेड़ का बच्चा (मेमना)
शेर पशुशावक

इन्हें भी पढे: जानवरों के बारे में रोचक जानकारियां

जंतुओं के नाम और उनकी आवाजें:

जन्तु का नाम जंतुओं की आवाजें अंग्रेजी में जंतुओं की आवाजें हिन्दी में
गधे Asses bray गधे रेंकते है (ढ़ीचूँ-ढींचू करते है)।
भालू Bears growl भालू घरघराते है।
मक्खियां Bees hum मक्खियां भिनभिनाती है।
पक्षी Birds chirp पक्षी चहचहाते है।
ऊंट Camels grunt ऊंट गुड़गुड़ाते है।
बिल्लियां Cats mew बिल्लियां म्याऊं -म्याऊं करती है।
जानवर Cattle low जानवर रंभाते है।
मुर्गे Cocks crow मुर्गे कुक्कड़ूं करते है।
कौए Crows caw कौए कांय-कांय करते है।
कुत्ते Dogs bark कुत्ते भौंकते है।
फाख्ता Doves coo फाख्ता कूँ-कूँ करती है।
बत्तख Ducks quack बत्तख कें- कें करती है।
हाथी Elephants trumpet हाथी चिंघाड़ते है।
मक्खियां Flies buzz मक्खियां भिनभिनाती है।
मेंढक Frogs croak मेंढक टर्राते है।
हंस Geese cackle हंस कुड़कुड़ाते है।
बाज Hawks scream बाज चीखते है।
मुर्गियां Hens cackle मुर्गियां कुड़कुड़ाती है।
घोड़े Horses neigh घोड़े हिनहिनाते है।
गीदड़ Jackals how गीदड़ रोते है।
बिल्ली Kittens mew बिल्ली के बच्चे म्याऊ-म्याऊ करते है।
मेमने Lames bleat मेमने बा-बा करते है।
शेर Lions roar शेर दहाड़ते है।
चूहे Mick squeak चूहे चूं-चूं करते है।
बन्दर Monkeys chatter बन्दर गुर्राते है।
बुलबुलें Nightingales sing बुलबुलें गाती है।
उल्लू Owls hoot उल्लू हू-हू करते है।
बैल Oxen low बैल डकारते है।
तोते Parrots talk तोते टांय-टांय  करते है।
कबूतर Pigeons coo कबूतर गुटरगुं करते है।
सुअर Pigs grunt सुअर घुरघुराते है।
पिल्ले Puppies yelp पिल्ले भूंकते है।
भेड़े Sheep bleat भेड़े मिमियाती है।
साप Snakes hiss साप फुंकारते है।
चिड़िया Sparrows chirp चिड़िया चहचहाती है।
अबाबील Swallows twitter अबाबील चहचहाती है।
बतखें Swank cry बतखें कूजती है।
चीते Tigers roar चीते दहाड़ते है।
गिद्ध Vultures scream गिद्ध चीखते है।
भेड़िये Wolves yell भेड़िये चीखते है।

और जानिये : विश्व के प्रमुख जन्तु, उनके बच्चों के नाम और उनकी आवाजें

Viewing all 1939 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>