Quantcast
Channel: सामान्य ज्ञान अध्ययन – SamanyaGyan.com 2021
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1939

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नरों के नाम और उनके कार्यकाल की सूची 1935 से 2018 तक

$
0
0

भारतीय रिजर्व बैंक: (Governors of Reserve Bank of India in Hindi)

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) भारत का केन्द्रीय बैंक है। यह भारत के सभी के बैंकों संचालक के रूप में कार्य करता है। रिजर्व बैक भारत की अर्थव्यवस्था को नियन्त्रित करता है।उर्जित पटेल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के वर्तमान गवर्नर है। उर्जित पटेल ने 04 सितम्बर 2016 से भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। इससे पहले रघुराम राजन आरबीआई के गवर्नर पद पर कार्यरत थे।

भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 के प्रावधानों के अनुसार 01 अप्रैल 1935 को हुई थी। रिज़र्व बैंक का केन्द्रीय कार्यालय प्रारम्भ में कलकत्ता में स्थापित किया गया था जिसे 1937 में स्थायी रूप से बम्बई में स्थानान्तरित कर दिया गया। केन्द्रीय कार्यालय वह कार्यालय है जहाँ गवर्नर बैठते हैं और नीतियाँ निर्धारित की जाती हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक ब्रिटिश राज के दौरान प्रारम्भ में निजी स्वामित्व वाला बैंक हुआ करता था परन्तु स्वतन्त्र भारत में 01 जनवरी 1949 में इसका राष्ट्रीयकरण कर दिया गया। उसके बाद से इस पर भारत सरकार का पूर्ण स्वामित्व है।

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा किये जाने वाले प्रमुख कार्य:

भारतीय रिज़र्व बैंक की प्रस्तावना में बैंक के मूल कार्य इस प्रकार वर्णित किये गये हैं:

  • “बैंक नोटों के निर्गम को नियन्त्रित करना, भारत में मौद्रिक स्थायित्व प्राप्त करने की दृष्टि से प्रारक्षित निधि रखना और सामान्यत: देश के हित में मुद्रा व ऋण प्रणाली परिचालित करना।”
  • मौद्रिक नीति तैयार करना, उसका कार्यान्वयन और निगरानी करना।
  • वित्तीय प्रणाली का विनियमन और पर्यवेक्षण करना।
  • विदेशी मुद्रा का प्रबन्धन करना।
  • मुद्रा जारी करना, उसका विनिमय करना और परिचालन योग्य न रहने पर उन्हें नष्ट करना।
  • सरकार का बैंकर और बैंकों का बैंकर के रूप में काम करना।
  • साख नियन्त्रित करना।
  • मुद्रा के लेन देन को नियंत्रित करना।

इन्हें भी पढे: प्रमुख भारतीय संस्थान एवं उनके मुख्यालय

आइये जाने कब-कब कौन रहा आरबीआई‬ गवर्नर के पद पर:-

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नरों की सूची:

आरबीआई गवर्नरों के नाम कब से कब तक
सर ओसबोर्न 01 अप्रैल 1935 30 जून 1937
सर जेम्स ब्रेड टेलर 01 जुलाई 1937 17 फरवरी 1943
सर सी॰ डी॰ देशमुख 11 अगस्त 1943 30 जून 1949
सर बेनेगल रामा राव 01 जुलाई 1949 14 जनवरी 1957
के॰ जी॰ अम्बेगाओंकर 14 जनवरी 1957 28 फरवरी 1957
एच॰ वी॰ आर॰ आयंगर 01 मार्च 1957 28 फरवरी 1962
पी॰ सी॰ भट्टाचार्य 01 मार्च 1962 30 जून 1967
एल॰ के॰ झा 01 जुलाई 1967 03 मई 1970
बी॰ एन॰ आदरकार 04 मई 1970 15 जून 1970
एस॰ जगन्नाथन 16 जून 1970 19 मई 1975
एन॰ सी॰ सेनगुप्ता 19 मई 1975 19 अगस्त 1975
के॰ आर॰ पुरी 20 अगस्त 1975 02 मई 1977
एम॰ नरसिम्हन 03 मई 1977 30 नवम्बर 1977
डॉ॰ आई॰ जी॰ पटेल 01 दिसम्बर 1977 15 सितम्बर 1982
डॉ॰ मनमोहन सिंह 16 सितम्बर 1982 14 जनवरी 1985
ऐ॰ घोष 15 जनवरी 1985 04 फरवरी 1985
आर॰ एन॰ मल्होत्रा 04 फरवरी 1985 22 दिसम्बर 1990
एस॰ वेंकटरमनन 22 दिसम्बर 1990 21 दिसम्बर 1992
सी॰ रंगराजन 22 दिसम्बर 1992 21 नवम्बर 1997
डॉ॰ बिमल जालान 22 नवम्बर 1997 06 सितम्बर 2003
डॉ॰ वॉय॰ वी॰ रेड्डी 06 सितम्बर 2003 05 सितम्बर 2008
डी॰ सुब्बाराव 05 सितम्बर 2008 04 सितम्बर 2013
रघुराम राजन 05 सितम्बर 2013 04 सितम्बर 2016
उर्जित पटेल 04 सितम्बर 2016 पदस्थ

अंतिम संशोधन: 05 अप्रैल 2018

इन्हें भी पढे: प्रमुख भारतीय संस्थान एवं उनके मुख्यालय

The post भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नरों के नाम और उनके कार्यकाल की सूची 1935 से 2018 तक appeared first on SamanyaGyan - सामान्य ज्ञान.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1939

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>