Quantcast
Channel: सामान्य ज्ञान अध्ययन – SamanyaGyan.com 2021
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1939

90वें ऑस्कर पुरस्कार 2018 के विजेताओं की पूरी सूची

$
0
0

90वें ऑस्कर पुरस्कार 2018: (Oscar Academy Awards 2018 Winners List in Hindi)

अमेरिकी फिल्म उद्योग के सर्वाधिक प्रतिष्ठित 90वें वार्षिक अकादमी पुरस्कार 2018 की अवॉर्ड सेरेमनी 05 मार्च 2018 को (अमेरिकी समयानुसार 04 मार्च) डॉल्बी थियेटर, लॉस एंजल्स, अमेरिका में आयोजित की गई। यह पुरस्कार ‘ऑस्कर पुरस्कार’ के नाम से भी प्रसिद्ध है। 90वें अकादमी फिल्म पुरस्कारों में गैरी ओल्डमैन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए वर्ष 2018 के ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें फिल्म डार्केस्ट ऑवर’ में अपनी भूमिका के लिए यह खिताब मिला है। फ्रांसिस मैकडोरमैंड को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स से नवाजा गया है। उन्हें यह पुरस्कार फिल्म ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी’ में शानदार भूमिका के लिए दिया गया है। इस बार फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ को सर्वाधिक 13 श्रेणियों में नामित किया गया था। उसे सर्वाधिक 04 श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि 90वें ऑस्कर अवॉर्ड में मरणोपरांत प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी तथा बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर को याद किया गया। यह अवॉर्ड सेरेमनी 15 मिनट तक चली और इसमें करीब 270 लोग शामिल हुए। इसमें 15 कैटेगरीज में अवॉर्ड्स दिए गए। आइयें जाने किस व्यक्ति को किस कैटेगरी में ऑस्कर पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया है:-

इन्हें भी पढे: 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2017 के विजेताओं की सूची

ऑस्कर पुरस्कार 2018 के विजेताओं की सूची:

  • बेस्ट फिल्म: ‘द शेप ऑफ वॉटर’
  • लीड एक्ट्रेस: फिल्म ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी’ के लिए फ्रांसिस मैकडोरमैंड को
  • लीड एक्टर: गैरी ओल्डमैन फिल्म ‘डार्केस्ट ऑवर’ के लिए
  • डायरेक्टर: ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए निर्देशक गिलियेरमो देल तोरो को
  • ऑरिजनल सॉन्ग: फिल्म ‘कोको’ का गाना रीमेंबर मी के लिए क्रिस्टन एंडरसन- लोपेज और रोबर्ट लोपेज
  • ऑरिजनल स्कोर: ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए अलेक्सांद्रे डेसप्लाट
  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: ‘ब्लेड रनर 2049’ के लिए रोजर ए डिकिन्स
  • ऑरिजनल स्क्रीनप्ले: ‘गेट आउट’ के लिए जॉर्डन पीले
  • अडाप्टेड स्क्रीनप्ले: ‘कॉल मी बाय यूअर नेम’ के लिए जेम्स आइवरी
  • लाइव एक्शन शॉर्ट: ‘द साइलेंट चाइल्ड’ के लिए क्रिस ऑवरटन और रेचल शेंटों
  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट: ‘हेवन इज ए ट्रैफिक जैम ऑन द 405’
  • बेस्ड एडिटिंग: ‘डनकर्क’ के लिए ली स्मिथ
  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स:  ‘ब्लेड रनर 2048’ के लिए जॉन नेलसन, गर्ड नेफजर, पॉल लेमबर्ट और रिचर्ड आर ह्यूवर
  • बेस्ट एनिमेटेड फिल्म: ‘कोको’, ली उनकिर्च और डार्ला के एंडरसन
  • एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: ‘डियर बास्केटबॉल’ के लिए ग्लैन कीन और कोबी ब्रायंत को
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: एलिसन जैनी को  ‘आई, तान्या’ के लिए
  • फॉरेन लैंग्वेज फिल्म: चिली की ‘अ फैंटास्टिक वूमेन’ ने मारी बाजी
  • प्रोडक्शन डिजाइन: ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए पॉल डेनहैम ऑस्टरबेरी, शेन विआऊ और जेफ्री ए मेल्विन
  • साउंड मिक्सिंग: ‘डनकर्क’ के लिए  ग्रैग लैंडेकर, गैरी ए रिज्जो और मार्क वाइनगार्टन
  • साउंड एडिटिंग: ‘डनकर्क’ के लिए रिचर्ड किंग और एलेक्स गिब्सन
  • बेस्ट डॉक्युमेंट्री: ‘इकारस’ के लिए ब्रियान फोगेल और डैन कोगन को मिला

और जानिये : 90वें ऑस्कर पुरस्कार 2018 के विजेताओं की पूरी सूची


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1939

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>