75वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2018 के विजेताओं की सूूची: (Golden Globe Award Winners 2018 in Hindi)
08 जनवरी 2018 को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2018 विजेताओं की घोषणा की गई। 75वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड शो का आयोजन बेवर्ली हिल्स के बेवर्ली हिल्टन होटल में हुआ। गैरी ओल्डमैन को फिल्म ‘डार्केस्ट आवर’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है तो इस फिल्म में बेहतरीन अदाकारी के लिए फ्रांसिस एमसीडोमांड (Frances McDormand) को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस अवॉर्ड शो को जाने माने कॉमेडियन सेथ मेयर्स ने होस्ट किया है। यह अवॉर्ड मनोरंजन के क्षेत्र में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए दिया जाता है।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की शुरूआत 1944 में हुई थी। इस अवॉर्ड समारोह को दुनिया के करीब 167 देशों में प्रसारित किया जाता है। ऑस्कर और ग्रैमी के बाद ये तीसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला अवॉर्ड शो है।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2018 के विजेताओं की सूूची:
गोल्डन ग्लोब फिल्म अवॉर्ड्स 2018:
- बेस्ट डायरेक्टर, मोशन पिक्चर: गुलिर्मो डेल टोरो (दि शेप ऑफ वॉटर)
- बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्टर) मोशन पिक्चर, म्यूजिकल/कॉमेडी: जेम्स फ्रैंको (दि डिजास्टर आर्टिस्ट)
- बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्ट्रेस) सपोर्टिंग रोल मोशन पिक्चर: एलिसन जेनी (आई टोन्या)
- बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्टर) सपोर्टिंग रोल मोशन पिक्चर: सैम रॉकवेल (थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग)
- बेस्ट स्क्रीनप्ले, मोशन पिक्चर: Martin McDonagh (थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग)
- बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेड: कोको
- बेस्ट मोशन पिक्चर, फॉरन लैंग्वेज: इन दि फेड
- बेस्ट ओरिजिनल स्कोर, मोशन पिक्चर: Alexandre Desplat (दि शेप ऑफ वॉटर)
- बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग, मोशन पिक्चर: दिस इज मी (दि ग्रेटेस्ट शोमैन)
गोल्डन ग्लोब टीवी अवॉर्ड्स 2018:
- बेस्ट टीवी सीरीज, ड्रामा: दि हैंडमेड्स टेल
- बेस्ट परफॉर्मेंस एक्ट्रेस, टीवी सीरीज, ड्रामा: एलिजाबेथ मॉस (दि हैंडमेड्स टेल)
- बेस्ट परफॉर्मेंस एक्टर, टीवी सीरीज, ड्रामा: स्टर्लिंग के ब्राउन (दिस इज अस)
- बेस्ट टीवी सीरीज, म्यूजिकल/कॉमेडी: दि मार्वलस मिसेज मेल (अमेजन)
- बेस्ट परफॉर्मेंस इन टीवी सीरीज (एक्ट्रेस) म्यूजिकल/कॉमेडी: Rachel Brosnahan (दि मार्वलस मिसेज मेल)
- बेस्ट परफॉर्मेंस इन टीवी सीरीज (एक्टर) म्यूजिकल/कॉमेडी: अजीज अंसारी (मास्टर ऑफ नन)
- बेस्ट टीवी लिमिटेड सीरीज/मोशन पिक्चर फॉर टीवी: बिग लिटिल लाइज (एचबीओ)
- बेस्ट परफॉर्मेंस इन लिमिटेड सीरीज/मोशन पिक्चर फॉर टीवी (एक्ट्रेस): निकोल किडमैन (बिग लिटिल लाइज)
- बेस्ट परफॉर्मेंस इन लिमिटेड सीरीज/मोशन पिक्चर फॉर टीवी (एक्टर): इवान मैकग्रेगर (फार्गो)
- बेस्ट परफॉर्मेंस सपोर्टिंग रोल इन सीरीज, लिमिटेड सीरीज/मोशन पिक्चर फॉर टीवी (एक्ट्रेस): लॉरा डर्न (बिग लिटिल लाइज)
- बेस्ट परफॉर्मेंस सपोर्टिंग रोल इन सीरीज, लिमिटेड सीरीज/मोशन पिक्चर फॉर टीवी (एक्टर): एलेग्जेंडर स्कार्सगार्ड
इन्हें भी पढे: 89वें ऑस्कर पुरस्कार 2017 के विजेताओं की सूची
और जानिये : 75वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2018 के विजेताओं की पूरी सूची