Quantcast
Channel: सामान्य ज्ञान अध्ययन – SamanyaGyan.com 2021
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1939

राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार (अवॉर्ड्स) 2017 के विजेताओं के नाम और सम्बंधित खेल

$
0
0

राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार विजेता 2017: (Winners of National Sports Awards 2017 in Hindi)

राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार 2017:

भारत सरकार युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा 29 अगस्त को वर्ष 2017 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। हर वर्ष खेलों में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन को सम्‍मानित और पुरस्‍कृत करने के लिए राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार प्रदान किए जाते है। राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार 4 साल की अवधि के दौरान किसी भी खेल में अत्‍यंत शानदार और उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। इसी तरह अर्जुन पुरस्‍कार 4 साल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को दिए जाते हैं। द्रोणाचार्य पुरस्‍कार प्रतिष्ठित अंतरराष्‍ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाडियों के प्रशिक्षकों को दिया जाता है। ध्‍यानचंद पुरस्‍कार खेल विकास के क्षेत्र में जीवन भर योगदान करने वाले व्‍यक्ति को दिया जाता है।

वर्ष 2017 में 02 खिलाडियों को राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार, 07 कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्‍कार, 17 खिलाडियों को अर्जुन पुरस्‍कार तथा 03 व्‍यक्तियों को खेल विकास के क्षेत्र में जीवन भर योगदान के ध्‍यानचंद पुरस्‍कार के लिए चुना गया था।

राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार चयन समिति के अध्‍यक्ष:

इस साल राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार और अर्जुन पुरस्‍कार की चयन समिति के अध्‍यक्ष न्‍यायमूर्ति सी.के. ठक्‍कर (उच्‍चतम न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश हिमाचल और बाम्‍बे उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश) थे। द्रोणाचार्य और ध्‍यानचंद पुरस्‍कारों की चयन समिति के अध्‍यक्ष श्री पुलेला गोपीचंद थे। 29 अगस्‍त, 2017 को राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम के दौरान भारतीय राष्‍ट्रपति द्वारा पुरस्‍कृत खिलाडियों और व्‍यक्तियों को ये पुरस्‍कार प्रदान किये गए।

राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार विजेता 2017 को मिलने वाली राशि:
राजीव गांधी खेल रत्‍न से सम्‍मानित खिलाडियों को पदक और अलंकरण के अलावा साढें सात-साढें सात लाख रुपये के नकद पुरस्‍कार से नवाजा जाएगा। अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्‍यान चंद पुरस्‍कार से सम्‍मानित प्रत्‍येक खिलाड़ी/व्‍यक्ति को प्रतिमा, प्रमाण पत्र और 5-5 लाख रुपये नकद पुरस्‍कार प्रदान किये जाएंगे।

1. राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार विजेता 2017:

विजेता का नाम खेल
श्री देवेन्‍द्र पैरा एथलिट
श्री सरदार सिंह हॉकी

2. द्रोणाचार्य पुरस्‍कार विजेता 2017:

विजेता का नाम खेल
स्‍वर्गीय डॉ. आर. गांधी एथलेटिक्‍स
श्री हीरा नंद कटारिया कबड्डी
श्री जी.एस.एस.वी प्रसाद बैडमिंटन (लाइफ टाइम)
श्री ब्रिज भूषण मोहंती बॉक्सिंग (लाइफ टाइम)
श्री पी.ए. राफेल  हॉकी (लाइफ टाइम)
श्री संजॉय चक्रवर्ती निशानेबाजी (लाइफ टाइम)
श्री रोशन लाल कुश्‍ती (लाइफ टाइम)

3. अर्जुन पुरस्‍कार विजेता 2017:

विजेता का नाम खेल
सुश्री वी.जे. सुरेखा तीरंदाजी
सुश्री खुशबीर कौर एथलेटिक्‍स
श्री अरोकिया राजीव एथलेटिक्‍स
सुश्री प्रशांति सिंह बास्‍केट बॉल
सूबेदार लैशराम दे‍बेन्‍द्रो सिंह मुक्‍केबाजी
श्री चेतेश्‍वर पुजारा क्रिकेट
सुश्री हरमनप्रीत कौर क्रिकेट
सुश्री ओइनम बेम्‍बम देवी फूटबॉल
श्री एस.एस.पी. चौरसिया गोल्‍फ
श्री एस.वी. सुनील हॉकी
श्री जसवीर सिंह कबड्डी
श्री पी.एन. प्रकाश निशानेबाजी
श्री ए. अमलराज टेबल टेनिस
श्री साकेतमिनेनी टेनिस
श्री सत्‍यवर्त कादियान कुश्‍ती
श्री मरियप्‍पन पैरा-एथलिट
श्री वरुण सिंह भाटी पैरा-एथलिट

इन्हें भी पढे: राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कप व ट्रॉफियां और उनसे सम्बंधित खेल

4. ध्‍यानचंद पुरस्‍कार विजेता 2017:

विजेता का नाम खेल
श्री भूपेन्‍द्र सिंह एथलेटिक्‍स
श्री सैयद शाहिद हकीम फूटबॉल
सुश्री सुमाराई टेटे हॉकी

5. राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार विजेता 2017:

6. मौलाना अबुल कलाम आजाद (एमएकेए) ट्रॉफी 2015-16: पंजाबी विश्‍वविद्यालय, पटियाला

इन खिलाड़ियों/कोच/संगठन को 29 अगस्‍त, 2017 को राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित विशेष समारोह में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार 2017 प्रदान किये गए।

पदक और अलंकरण के अलावा राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार से सम्‍मानित खिलाडि़यों को 7.5 लाख रूपये की नकद पुरस्‍कार राशि प्रदान की गई। अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्‍यानचंद पुरस्‍कार पाने वालों को लघु प्रतिमा, प्रमाण-पत्र और पांच-पांच लाख रूपये की पुरस्‍कार राशि दी गई। राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार पाने वालों को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। अंतरविश्‍वविद्यालय प्रतिस्‍पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विश्‍विद्यालय को एमएकेए ट्रॉफी, 10 लाख रूपये की पुरस्‍कार राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

और जानिये : राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार (अवॉर्ड्स) 2017 के विजेताओं के नाम और सम्बंधित खेल


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1939

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>