Quantcast
Channel: सामान्य ज्ञान अध्ययन – SamanyaGyan.com 2021
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1939

भारत के प्रमुख औद्योगिक संगठनों के नाम और उनके स्थान की सूची

$
0
0
भारत के प्रमुख औद्योगिक संगठनों के नाम और उनके स्थान की सूची

भारत के प्रमुख औद्योगिक संगठनो की सूची: (Leading Industrial Organizations of India in Hindi )

औद्योगिक संगठन:

अर्थशास्त्र में, औद्योगिक संगठन (Industrial Organization) की संकल्पना का विकास फर्म के सिधान्त से विकसित हुई है।

यहां पर भारत के प्रमुख औद्योगिक संगठनो की सूची दी गई हैं। सामान्यतः इस सूची से सम्बंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे: आईएएस, शिक्षक, यूपीएससी, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए एवं अन्य सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको भारत के प्रमुख औद्योगिक संगठनो के बारे में अवश्य पता होना चाहिए।

भारत के प्रमुख औद्योगिक संगठनो की सूची:

संस्थान का नाम स्थान राज्य का नाम
हिंदुस्तान  एयरक्राफ्ट संस्थान बंगलुरु कर्नाटक
हिंदुस्तान केबल्स लिमिटेड रूपनारायणपुर प.बंगाल
हिंदुस्तान एल्युमिनियम कॉर्पोरेशन रेनुकोट उत्तरप्रदेश
हिंदुस्तान हाऊसिंग फैक्टरी लिमिटेड नई दिल्ली दिल्ली
हिंदुस्तान कीटनाशी लिमिटेड आलवै केरल
हिंदुस्तान लेटेक्स लिमिटेड पेरुरकेडा तमिलनाडु
हिंदुस्तान टेलीप्रिंटर्स लिमिटेड चेन्नई तमिलनाडु
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड उदयपुर राजस्थान
हिंदुस्तान आर्गेनिक केमिकल लिमिटेड कोलाबा महाराष्ट्र
हैवी वेहिकल्स फैक्टरी अवाडी तमिलनाडु
भारत हैवी प्लेट एंड वेहिकल्स लिमिटेड विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश
फर्टिलाईजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड आलवै केरल
हैवी मशीन बिल्डिंग प्लांट रांची झारखंड
इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन लिमिटेड मुंबई महाराष्ट्र
इंडियन रेयर अर्थ लिमिटेड आलवै केरल
इंडियन टेलीफोन इन्डसट्रीज़ लिमिटेड बंगलुरु महाराष्ट्र
इंस्ट्रमेंटेशन लिमिटेड कोटा राजस्थान
इंट्रीगल कोच  फैक्ट्री पेराम्बुदुर तमिलनाडु
कोलार गोल्ड माइनिंग अंडरटेकिंग्स आरगाँव महाराष्ट्र
मशीन टूल प्रोटोटाइप फैक्ट्री अम्बरनाथ महाराष्ट्र
नाहन फाउनड्री लिमिटेड नाहर हिमाचल प्रदेश
नेशनल इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड जादव पुर पश्चिम बंगाल
निवेली लिग्नाइट कोर्पोरेशन लिमिटेड निवेली तमिलनाडु
ऑप्टिकल ग्लास लिमिटेड कोलकाता पश्चिम बंगाल
पाइराइट्स एंड केमिकल डेवलपमेंट लिमिटेड डेहरी बिहार
गवर्नमेंट आर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया मध्य प्रदेश
गन कैरिज फैक्ट्री जबलपुर मध्य प्रदेश
भारत एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड कोरबा छत्तीस गढ़
नेशनल न्यूज़ प्रिंट एंड पेपर लिमिटेड नेपा नगर मध्य प्रदेश
बैलाडीला आयरन प्रोजेक्ट बलेची मध्य प्रदेश
हिंदुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट मलाझखंड मध्य प्रदेश
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड भोपाल मध्य प्रदेश
करेंसी प्रिंटिंग प्रेस देवास छत्तीस गढ़
गवर्नमेंट पोस्टल एंड टेलीग्राफ वर्कशॉप जबलपुर मध्य प्रदेश
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खेतड़ी राजस्थान
हिंदुस्तान मशीन टूल्स निगम अजमेर राजस्थान
इंडियन आयरन एंड स्टील कम्पनी बर्नपुर पश्चिम बंगाल
बोकारो स्टील लिमिटेड बोकारो झार खंड
हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड राउर केला उड़ीसा
हिंदुस्तान स्टील कॉर्पोरेशन भिलाई छत्तीस गढ़
हिंदुस्तान स्टील कॉर्पोरेशन दुर्गापुर पश्चिम बंगाल
हिंदुस्तान शिपियार्ड विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश
गार्डेनरिच वर्क शॉप कोलकाता पश्चिम बंगाल
मझगाँव डॉक लिमिटेड मुंबई महाराष्ट्र
गोवा शिपियार्ड लिमिटेड गोवा गोवा
हिंदुस्तान शिपियार्ड लिमिटेड कोचीन केरल

इन्हें भी पढ़े: भारतीय थल सेना के प्रशिक्षण संस्थानों की सूची

और जानिये : भारत के प्रमुख औद्योगिक संगठनों के नाम और उनके स्थान की सूची


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1939

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>