Quantcast
Channel: सामान्य ज्ञान अध्ययन – SamanyaGyan.com 2021
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1939

भारत के प्रमुख प्रक्षेपास्त्र अथवा मिसाइलों की सूची

$
0
0
भारत के प्रमुख प्रक्षेपास्त्र अथवा मिसाइलों की सूची- List of Famous Indian Missiles in Hindi

भारत के प्रमुख प्रक्षेपास्त्र अथवा मिसाइलों की सूची (Name of Famous Indian Missiles in Hindi)

प्रक्षेपास्त्र अथवा मिसाइल प्रक्षेपित कर उपयोग में लाया जाने वाला अस्त्र होता है। इसका प्रयोग दूर स्थित लक्ष्य को बेधने के लिए किया जाता है। इसकी सहायता से विस्फोटकों को हज़ारों किलोमीटर दूर के लक्ष्य तक पहुंचाया जा सकता है। इस प्रकार दूर स्थित दुश्मन के ठिकाने भी कुछ ही समय में नष्ट किए जा सकते हैं। प्रक्षेपास्त्र रासायनिक विस्फोटकों से लेकर परमाणु बम तक का वहन और प्रयोग कर सकता है।

भारत की प्रमुख मिसाइलों की सूची:

प्रक्षेपास्त्र (मिसाइल) का नाम प्रकार प्रथम परीक्षण कब किया गया
अग्नि-1 सतह से सतह पर मारक(इंटरमीडिएट बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र) 22 मई, 1989
अग्नि-2 सतह से सतह पर मारक(इंटरमीडिएट बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र) 11अप्रॅल, 1999
अग्नि-3 इंटरमीडिएट बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र 9 जुलाई, 2006 (असफल), 12 अप्रॅल, 2007 (प्रथम सफल परीक्षण)
पृथ्वी सतह से सतह पर मारक अल्प दूरी के टैक्टिकल बैटल फील्ड प्रक्षेपास्त्र 25 फ़रवरी, 1989
त्रिशूल सतह से वायु में मारक लो लेवेल क्लीन रिएक्शन अल्प दूरी के प्रक्षेपास्त्र 5 जून, 1989
नाग सतह से सतह पर मारक टैंक भेदी प्रक्षेपास्त्र 29 नवम्बर, 1991
आकाश सतह से वायु में मारक बहुलक्षक प्रक्षेपास्त्र 15 अगस्त, 1990
अस्त्र वायु से वायु में मारक प्रक्षेपास्त्र 9 मई, 2003
ब्रह्मोस पोतभेदी सुपर सोनिक क्रूज़ प्रक्षेपास्त्र 12 जून, 2001
शौर्य सतह से सतह पर मारक बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र 12 नवम्बर, 2008

इन्हें भी पढ़े: विज्ञान के प्रमुख उत्प्रेरक और उनके कार्य

और जानिये : भारत के प्रमुख प्रक्षेपास्त्र अथवा मिसाइलों की सूची


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1939

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>