Quantcast
Channel: सामान्य ज्ञान अध्ययन – SamanyaGyan.com 2021
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1939

विश्व के प्रमुख देश और उनकी महत्वपूर्ण समाचार एजेंसियों के नाम

$
0
0

विश्व के प्रमुख देशों की समाचार एजेंसियों के नाम:

समाचार एजेंसी या संवाद समिति यानी पत्रकारों की ऐसी संस्था समाचार संकलन उन्‍हें अख़बारों, पत्रिकाओं, रेडियो, टेलिविज़न, इंटरनेट साइटों जैसे समाचार माध्‍यमों को उपलब्ध कराए। आमतौर पर हर देश की अपनी एक आधिकारिक संवाद समिति होती है।
समाचार एजेंसी में अनेक पत्रकार काम करते हैं जो ख़बरें अपने मुख्यालय को भेजते हैं जहां से उन्‍हें संपादित कर जारी किया जाता है। समाचार एजेंसियां सरकारी, स्‍वतंत्र व निजी हर तरह की होती हैं। भारत की प्रमुख एजेंसियों में पीटीआई, यूएनआई, आईएएनएस है। ये एजेंसियां पहले सैटेलाइट के जरिए समाचार भेजती थीं तब टिकर प्रणाली पर काम होता था। अब कंप्यूटर ने चीजें आसान कर दी हैं और ईमेल से काम चल जाता है।

इन्हें भी पढे: विश्व के प्रमुख देशों के सरकारी दस्तावेज और उनसे सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

यहाँ विश्व के प्रमुख देशों की समाचार एजेंसियों के नाम की सूची दी गयी है और इसमें समाचार एजेंसियों के बारे में जरूरी जानकारी दी गई है। जबकि पृष्ठ पर विश्व के प्रमुख देश और उनकी महत्वपूर्ण समाचार एजेंसियों के नाम को एक पंक्ति में सूचीबद्ध किया गया है:-

आइये जाने प्रमुख देशों की समाचार एजेंसियों के बारे में:-

समाचार एजेंसियों के नाम देश
पी. टी. आई., यू. एन. आई., युनिवार्ता,समाचार भारती, इण्डियन न्यूज सर्विस, हिंदुस्तान समाचार भारत
इरना ( IRNA ) ईरान
अंतारा ( ANTARA ) इण्डोनेशिया
मेना ( MENA ) मिस्र
अरब न्यूज एजेन्सी ( Arab News Agency) अरब देश
तास ( TASS ) सोवियत संघ
क्योडो, जिजी जापान
न्यू चायना न्यूज एजेन्सी (New China News Agency) चीन
इतीम ( ITIM ) इस्राइल
सेतका ( CSTK ) चेक और स्लोवाकिया
ए. ए. पी. ( AAP ) आस्ट्रेलिया
ग्लोब न्यूज एजेन्सी नीदरलैंड्स
बरनामा (Barnama) मलेशिया
ऐसोसिएट प्रेस ऑफ अमेरिका (Associate Press of America), यूनाटेड प्रेस ऑफ अमेरिका (United Press of America), इंटरनेशनल न्‍यूज सर्विस (International News Service) अमरीका
सिन्हुआ ( Xinhua ) चीन
रायटर ( Reuters ) ब्रिटेन
अंसा ( ANSA ) इटली
वाफा ( WAFA ) फिलीस्तीन
नान ( NAN ) नाइजीरिया
यू. पी. पी. ( UPP ) पाकिस्तान
डी०पी०ए० (DPA) जर्मनी
एजेंंन्‍सी फ्रांस प्रेस (Agence France Press) फ्रांस
तास (taas), नोवोस्‍ती (Novosti) रूस

और जानिये : विश्व के प्रमुख देश और उनकी महत्वपूर्ण समाचार एजेंसियों के नाम


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1939

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>